/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/21/oxDkHSsE27o7jSMTNvic.jpg)
Nifty Pharma : आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स 4.5 फीसदी मजबूत हुआ है और इंडेक्स में शामिल शेयरों में 7 से 8 फीसदी तेजी दिख रही है. (Pixabay)
Pharma Stock Today : आज जहां ज्यादातर सेक्टर में अमेरिकी रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते दबाव देखने को मिल रहा है. वहीं भारतीय फार्मा कंपनियों के स्टॉक रॉकेट बन गए हैं. आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स 4.5 फीसदी मजबूत हुआ है और इंडेक्स में शामिल शेयरों में 7 से 8 फीसदी तेजी दिख रही है. असल में ट्रम्प के रेसिप्रोकल टैरिफ से फार्मा प्रोडक्ट्स को बाहर रखा गया है.
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प (Donald Trump) ने जहां 2 अप्रैल को भारत पर 26 फीसदी का "डिस्काउंटेड" ब्रॉड बेस्ड टैरिफ लगाया गया, वहीं अमेरिका में सभी फार्मा इंपोर्ट रेसिप्रोकल टैरिफ से बाहर हैं. डॉक्युमेंट में कहा गया है कि कुछ प्रोडक्ट रेसिप्रोकल टैरिफ के अधीन नहीं होंगे, इनमें तांबा, फार्मास्युटिकल्स, सेमीकंडक्टर शामिल हैं.
US में सस्ती दवाएं उपलब्ध कराती हैं इंडियन कंपनियां
अमेरिका के मुताबिक भारत अमेरिकी इंपोर्ट पर 52 फीसदी टैरिफ लगाता है, इसलिए अब भारत को इसका आधा यानी 26 फीसदी टैरिफ (Trump Tariff) देना होगा. लेकिन ट्रम्प ने फार्मास्युटिकल्स सेक्टर को इससे बाहर कर दिया है. अमेरिका ने भारतीय फार्मा कंपनियों के प्रोडक्ट पर टैरिफ नहीं लगाया है. भारत की ओर से सबसे ज्यादा निर्यात करने वाली फार्मा कंपनियों की बात करें तो इसमें सन फार्मा, औरोबिंदो फार्मा, डॉ. रेड्डीज लैब, सिप्ला और ल्यूपिन प्रमुख हैं. ये कंपनियां अमेरिका को सस्ती दवाएं मुहैया कराती हैं.
किस फार्मा स्टॉक में कितनी तेजी
आज ग्लैंड फार्मा (Gland Pharma) के स्टॉक में 8 फीसदी तेजी है तो ल्यूपिन (Lupin) में 6 फीसदी से ज्यादा तेजी है. सनफार्मा (Sun Pharma) के स्टॉक में 5.50 फीसदी तो अरबिंदो फार्मा में 6 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. नैटको फार्मा और डिवाइस लैब में 4.50 से 5 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. जाइडस लैब, सिप्ला, डॉ रेड्डीज और इप्का लैब में भी 4 फीसदी की तेजी दिख रही है.
माना जा रहा है कि भारत द्वारा अमेरिका को निर्यात की जाने वाली दवाएं मुख्य रूप से जेनेरिक फॉर्म्यूलेशन हैं, जिससे अमेरिकी नागरिकों को सस्ती दवाएं मिलती हैं. लेकिन टैरिफ लगाने पर ये दवाएं महंगी हो जाएंगी. इस वजह से अमेरिकी गवर्नमेंट ने इस सेक्टर को टैरिफ से बाहर रखा है.