scorecardresearch

High Return : रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक दे सकता है 72% रिटर्न, नुवामा ने 4 वजहों से बाजार स्‍टाइल में दिया हाई टारगेट

Baazar Style Share Price : बाजार स्‍टाइल के शेयरों में आज जोरदार तेजी है. आज ये स्‍टॉक 7% से ज्‍यादा मजबूत होकर 243 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकेज हाउस नुवामा ने स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 72% अपसाइड की उम्‍मीद जताई है.

Baazar Style Share Price : बाजार स्‍टाइल के शेयरों में आज जोरदार तेजी है. आज ये स्‍टॉक 7% से ज्‍यादा मजबूत होकर 243 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकेज हाउस नुवामा ने स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 72% अपसाइड की उम्‍मीद जताई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
rekha jhnujhnuwala portfolio, baazar style stock price, nuvama on baazar style, buy baazar style, jhunjhunwala portfolio, rising star share, why should you buy baazar style

Baazar Style : स्टोर एक्‍सपेंशन और प्रति वर्ग फीट रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ जैसे फैक्‍टर रेवेन्यू और EBITDA में मजबूत ग्रोथ का कारण बन सकते हैं. (company website)

Baazar Style Stock Price : वैल्यू रिटेल कंपनी बाजार स्‍टाइल के शेयरों में आज जोरदार तेजी है. आज ये स्‍टॉक 7 फीसदी से ज्‍यादा मजबूत होकर 243 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकेज हाउस नुवामा ने इस स्‍टॉक में खरीदारी की सलाह देते हुए 72 फीसदी अपसाइड की उम्‍मीद जताई है, जिसके बाद इसे लेकर सेंटीमेंट बेहतर हुए हैं. यह स्‍टॉक पिछले साल सितंबर में लिस्‍ट हुआ था और अपने पीक 431 रुपये की तुलना में करीब 47 फीसदी कमजोर होकर 227 रुपये पर आ गया था. 

फिलहाल हैवी डिस्‍काउंट पर मिल रहे इस स्‍टॅक पर आप भी नजर रख सकते हैं. बाजार स्‍टाइल में मशहूर निवेशक रेख झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala Portfolio) का भी निवेश है और उनके पास कंपनी के 2,723,120 शेयर (3.7% हिस्‍सेदारी) हैं. नुवामा ने स्‍टॉक पर ‘BUY’ रेटिंग के साथ 388 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

Advertisment

Also Read : BSE के शेयरों में 13% तेजी, SEBI के कंसल्टिंग पेपर आने के बाद NSE ने मंडे एक्सपायरी प्लान टाला

वैल्यूएशन री-रेटिंग की संभावना 

ब्रोकरेज हाउस नुवामा का कहना है कि लगातार बढ़ रही यह वैल्यू रिटेल कंपनी FY24 में मुनाफे में आ गई है. स्टोर एक्‍सपेंशन और प्रति वर्ग फीट रेवेन्यू में अच्छी ग्रोथ जैसे फैक्‍टर रेवेन्यू और EBITDA में मजबूत ग्रोथ का कारण बन सकते हैं. FY24 में 11 फीसदी से FY27E तक 20 फीसदी RoE एक्‍सपेंशन वैल्यूएशन री-रेटिंग के लिए ट्रिगर हो सकता है. ब्रोकरेज को FY25–27 के दौरान रेवेन्यू, EBITDA और PAT में 29%, 35% और 87% CAGR ग्रोथ रहने की उम्मीद है. 

Also Read : Zomato और Swiggy पर ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, दोनो स्‍टॉक की रेटिंग और टारगेट प्राइस घटाया, क्‍या आपने किया है निवेश?

ग्रोथ की बड़ी गुंजाइश 

ब्रोकरेज के अनुसार स्‍टाइल बाजार के विस्तार की गुंजाइश बहुत ज्‍यादा है, क्योंकि भारत में 5,000 से ज़्यादा टियर IV शहर हैं. यह, इसके हेल्‍दी स्टोर इकनॉमिक्स के साथ, इसे 3 साल से कम समय में पेबैक पीरियड है. चूंकि V-Mart Retail और Zudio जैसे प्रतिस्पर्धियों के पास 500 से ज़्यादा स्टोर हैं, इसलिए ब्रोकरेज का मानना ​​है कि यह लंबी अवधि में हेल्‍दी ग्रोथ रेट हासिल कर सकता है. 

Aloso Read : Marico : मोतीलाल ओसवाल को मैरिको में दिख रहा 24% रिटर्न, FY26 में डबल डिजिट रेवेन्‍यू ग्रोथ की उम्‍मीद, ये 7 फैक्‍टर हैं वजह

ग्रोथ के लिए अनुकूल परिस्थितियां

इनकम स्‍पेक्‍ट्रम के लोअर एंड पर बड़े कंज्‍यूमर बेस को देखते हुए भारत का वैल्यू रिटेल स्पेस मजबूत ग्रोथ क्षमता प्रदान करता है. बढ़ती जरूरतों को पूरा करने वाले पहले माध्यम के रूप में, यह इंटेंस प्रतिस्पर्धा के बावजूद ग्रोथ के लिए तैयार है. कैटेगरीज (जैसे FMCG, जनरल मर्केंडाइज और अपैरल) और जियोग्राफीज में डाइवर्स बिजनेस मॉडल इस लैंडस्‍केप  को आकार देते हैं.

वैल्‍युएशन के प्रमुख फैक्‍टर्स में स्‍केलेबिलिटी, कुल एड्रेसल मार्केट, स्टोर इकोनॉमिक्‍स और RoCE, व प्राइस लीडरशिप, सप्‍लाई चेन एफिशिएंसी और ब्रांड इक्विटी जैसे बिजनेस स्‍ट्रेंथ शामिल हैं. ब्रोकरेज का मानना ह कि स्‍टाइल बाजार इन मानकों पर पूरी तरह से फिट बैठता है और आने वाले सालों में इसे अपना दायरा बढ़ाना चाहिए. आगे ऑर्गेनाइज्‍ड वैल्‍यू रिटेल बढ़ सकता है. यह ग्रोथ ऑर्गेनाइज्‍ड रिटेल सेक्‍टर  में सबसे तेजी से बढ़ने वाली कैटेगरी, अपैरल मर्केट को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगी, जो संभावित रूप से इंडस्‍ट्री के लिए वैल्‍युएशन री-रेटिंग को बढ़ावा देगी.

Also Read : Adani Enterprises : अडानी ग्रुप फ्लैगशिप स्‍टॉक पर जेफरीज ने दिया 3000 रुपये का टारगेट, इन 4 वजहों से 21% रैली की उम्‍मीद

स्‍टेबल ग्रोथ, हेल्‍दी स्टोर इकोनॉमिक्‍स 

स्‍टाइल बाजार को अपैरल और गारमेंटिंग इंडस्‍ट्री में बिजनेस चलाने में पर्याप्त अनुभव रखने वाले लोगों के एक ग्रुप द्वारा प्रवर्तित किया जाता है. रीजनल मार्केट की अपनी गहरी समझ के साथ, प्रमोटर्स ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में विस्तार किया है. इसकी स्थापना के बाद से इसकी स्टोर बंद होने की दर 2 फीसदी से कम रही है. यह हेल्‍दी स्टोर इकोनॉमिक्‍स पर काम करता है, जिसमें स्टोर लेवल का प्री-टैक्‍स RoCE 20 फीसदी से अधिक है. कंपनी SAP के कार्यान्वयन और वेयरहाउस स्पेस के अतिरिक्त के साथ कुशल इन्वेंट्री मैनेजमेंट पर काम कर रही है, उम्मीद है कि यह FY25-27 के दौरान 93 नेट स्टोर जोड़ेगी.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Rekha Jhunjhunwala