scorecardresearch

Market Guru Portfolio : कचोलिया वर्सेस झुनझुनवाला पोर्टफोलियो, FY25 में पैसे डबल करने वाले स्टॉक्स

Market Guru : दिग्‍गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की हमेशा नजर रहती है. किसी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना या स्‍टेक बढ़ाना या किसी स्‍टॉक को पोर्टफोलियो से बाहर करना या स्‍टेक घटाना, रिटेल निवेशकों के फैसलों पर भी असर डालता है.

Market Guru : दिग्‍गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की हमेशा नजर रहती है. किसी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना या स्‍टेक बढ़ाना या किसी स्‍टॉक को पोर्टफोलियो से बाहर करना या स्‍टेक घटाना, रिटेल निवेशकों के फैसलों पर भी असर डालता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Investment Stock Price, Tata Investment Stock Split, Tata Investment Stock on Record High, Stock Split in 1:10 Ratio, Investor Insights, Trading Alert, Tata Group Stock, Investment Opportunity in Tata Group, Tata Investment Shareholder Benefits

Multibagger Stocks : राकेश झुनझुनवाला और आशीष कचोलिया के पोर्टफोलियो में कुछ स्टॉक ऐसे हैं जो 1 साल के मल्टीबैगर साबित हुए हैं. (Pixabay)

Ace Investors Portfolio : शेयर बाजार के दिग्‍गज निवेशकों के पोर्टफोलियो पर रिटेल निवेशकों की हमेशा नजर रहती है. किसी शेयर को पोर्टफोलियो में शामिल करना या उसमें स्‍टेक बढ़ाना या किसी स्‍टॉक को पोर्टफोलियो से बाहर करना या स्‍टेक घटाना, रिटेल निवेशकों के फैसलों पर भी असर डालता है. बहुत से निवेशक इन दिग्‍गज निवेशकों के स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी को फॉलो करते हैं. असल में उनके बारे में कहा जाता था कि वह मजबूत शेयरों की पहचान करने में माहिर हैं, जो कठिन समय में भी स्‍टेबल प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं. यह भी कहा जाता था कि जिन शेयरों पर वे नजर रखते हैं, उनमें लंबी अवधि में मल्‍टीपल टाइम ग्रोथ की क्षमता (Multibagger Stocks) होती है. 

Also Read : SIP Mantra : आपकी एसआईपी भी करा रही है घाटा? वॉरेन बफेट की तरह टाइम पर करें भरोसा, बढ़ती जाएगी दौलत

Advertisment

आज भी इंडिया के वॉरेन बफेट (Indian Warren Buffett) कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) और दूसरे मार्केट गुरू आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) के पोर्टफोलियो देखें तो ऐसा सही साबित होता दिखता है. बाजार जब बीते 6 महीने से वोलेटाइल हैं, उनकी पसंद के कुछ शेयर बीते 1 साल में हाई रिटर्न देने में सफल रहे हैं. हमने यहां दोनों के पोर्टफोलियो के कुछ शेयर बताए हैं, जिनमें 1 साल के दौरान 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न मिला है. 

आशीष कचोलिया पोर्टफोलियो के मल्‍टीबैगर्स  

Shaily Engineering Plastics

1 साल में रिटर्न : 236%
3 साल में रिटर्न : 61% CAGR
5 साल में रिटर्न : 106% CAGR

कंपनी के साथ पॉजिटिव और निगेटिव

कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 25 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 15 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी लगातार मुनाफा कमाने में सफल रही है. 

स्‍टॉक के बारे में 

शैली इंजीनियरिंग का करंट प्राइस 1,691 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 1,999 रुपये और 520 रुपये है. प्राइस टु अर्निंग 92.7 है.  शैली इंजीनियरिंग का ROCE 14.1% और ROE 13.3% है. डिविडेंड यील्ड 0.06 फीसदी है. कंपनी का मार्केट कैप 7,770 करोड़ रुपये है.  

Also Read : PPF : पीपीएफ में 60 महीनों से नहीं बढ़ा एक भी अंक ब्‍याज, फिर भी 1 करोड़ जुटा कर देगी ये स्‍कीम, एक्‍सटेंड रूल समझ लें

Balu Forge Industries

1 साल में रिटर्न : 192%
3 साल में रिटर्न : 74% CAGR
5 साल में रिटर्न : 78% CAGR

कंपनी के साथ पॉजिटिव और निगेटिव

कंपनी लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है. कंपनी से अच्छी तिमाही की उम्मीद है. देनदारी दिनों में 181 से 142 दिन तक सुधार हुआ है. कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 59 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी लगातार मुनाफा कमाने में सफल रही है.

निगेटिव फैक्टर यह है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 7.58 गुना पर कारोबार कर रहा है. पिछले 3 वर्षों में प्रमोटर होल्डिंग में 9.37% कमी आई है. 

स्‍टॉक के बारे में 

बालू फोर्ज का करंट प्राइस 653 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 890 रुपये और 210 रुपये है. प्राइस टु अर्निंग 42.1 है. ROCE 30.0% और ROE 25% है. डिविडेंड यील्ड 0.02 फीसदी है. कंपनी का मार्केट कैप 7,146 करोड़ रुपये है.

Sky Gold and Diamonds 

1 साल में रिटर्न : 215%
3 साल में रिटर्न : 228% CAGR
5 साल में रिटर्न : 102% CAGR

कंपनी के साथ पॉजिटिव और निगेटिव

कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 37 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 9 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. लगातार तिमाहियों में कंपनी मुनाफा कमाने में सफल रही है.

निगेटिव यह है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 13.9 गुना पर कारोबार कर रहा है. पिछली तिमाही में प्रमोटर होल्डिंग में 4.27% कमी आई है. 

स्‍टॉक के बारे में 

स्काई गोल्ड का करंट प्राइस 335 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 489 रुपये और 101 रुपये है. प्राइस टु अर्निंग 45.5 है. ROCE 18.6% और ROE 23.2% है. कंपनी का मार्केट कैप 4,910 करोड़ रुपये है.  

Also Read : Best Mutual Funds : फाइनेंशियल ईयर 2025 में सबसे ज्‍यादा मुनाफा कराने वाले 10 म्‍यूचुअल फंड, 20 से 31% मिला रिटर्न

Texel Industries

1 साल में रिटर्न : 172%
3 साल में रिटर्न : 24% CAGR
5 साल में रिटर्न : 126% CAGR

कंपनी के साथ पॉजिटिव और निगेटिव

कंपनी अपने कर्ज में लगातार कमी ला रही है. फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. 

निगेटिव यह है कि स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 9.92 गुना पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो कम है. प्रमोटर होल्डिंग में पिछली तिमाही के मुकाबले 13.6 फीसदी कमी आई है. कंपनी ने पिछले 5 सालों में -3.32% की खराब सेल्स ग्रोथ दर्ज की है. प्रमोटरों ने अपनी होल्डिंग का 27.9% गिरवी रखा है. 

स्‍टॉक के बारे में 

Texel Industries का करंट प्राइस 119 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 125 रुपये और 31.1 रुपये है. ROCE -5.73% और ROE -40.6% है. कंपनी का मार्केट कैप 158 करोड़ रुपये है.  

Ami Organics

1 साल में रिटर्न : 122%
3 साल में रिटर्न : 36% CAGR

कंपनी के साथ पॉजिटिव और निगेटिव

कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है. कंपनी से अच्छी तिमाही की उम्मीद है. कंपनी ने 18.1% का अच्छा डिविडेंड पेमेंट बनाए रखा है. स्टॉक अपने बुक वैल्यू से 8.27 गुना पर कारोबार कर रहा है. पिछले 3 साल में प्रमोटर होल्डिंग में 5.09% कमी आई है. 

स्‍टॉक के बारे में 

एमी आर्गेनिक्स का करंट प्राइस 2,482 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 2,644 
रुपये और 1,008 रुपये है. ROCE 16.0% और ROE 9.37% है. स्टॉक का P/E 83.6 है. कंपनी का मार्केट कैप 10159 करोड़ रुपये है.

राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो के मल्‍टीबैगर्स 

Wockhardt

1 साल में रिटर्न : 142%
3 साल में रिटर्न : 72% CAGR
5 साल में रिटर्न : 53% CAGR

कंपनी के साथ पॉजिटिव और निगेटिव

वॉकहार्ट एक फार्मा और बायोटेक्नोलॉजी कंपनी है. कंपनी के साथ पॉजिटिव यह है कि कंपनी की वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट 45.3 दिन से घटकर 20.7 दिन हो गई है. कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 20 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 86 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. यानी कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. हालांकि कुछ निगेटिव फैक्टर्स भी हैं. जैसे स्टॉक अपने बुक वैल्यू के 6.97 गुना पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का इंटरेस्ट कवरेज रेश्यो लो है. प्रमोटर होल्डिंग पिछली तिमाही में घटी है. कंपनी ने पिछले 5 साल में -4.73% की खराब सेल्स ग्रोथ दर्ज की है.

स्‍टॉक के बारे में 

वॉकहार्ट का ROCE -0.83% और ROE -12.1% है. शेयर का करंट प्राइस 1,448 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 1,680 रुपये और 489 रुपये है. कंपनी का टोटल एसेट्स सितंबर 2024 तक 7,588 करोड़ रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 23,530 करोड़ रुपये है. 

Also Read : SBI म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम ने 15 साल में अपनी कैटेगरी में दिया हाइएस्ट रिटर्न, साल दर साल SIP का मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड 

VA Tech Wabag  

1 साल में रिटर्न : 81%
3 साल में रिटर्न : 70% CAGR
5 साल में रिटर्न : 79% CAGR

कंपनी के साथ पॉजिटिव और निगेटिव

वीए टेक वाबैग लिमिटेड एक वाटर ट्रीटमेंट कंपनी है. कंपनी ने पिछले 5 साल में 21.3% CAGR की अच्छी प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 की दिसंबर तिमाही में 70 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 63 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. कंपनी लगातार मुनाफा कमाने में सफल रही है. हालांकि कुछ निगेटिव फैक्टर्स भी हैं. कंपनी लगातार मुनाफा दर्ज करने के बाद भी डिविडेंड का भुगतान नहीं कर रही है. कंपनी ने पिछले 5 साल में 0.54% की खराब सेल्स ग्रोथ दर्ज की है. प्रमोटर की हिस्सेदारी लो 19.1% है. कंपनी का पिछले 3 साल में रिटर्न आन इक्विटी 8.68% रहा है.

स्‍टॉक के बारे में 

वीए टेक वाबैग का करंट प्राइस 1,422 रुपये है. इसका एक साल का हाई और लो 1,944 रुपये और 765 रुपये है. प्राइस टु अर्निंग 33.1 है.  वीए टेक वाबैग का ROCE 19.8% और ROE 13.8% है.  कंपनी का मार्केट कैप 8,847 करोड़ रुपये है.  

(Source : Screener.In)

Rakesh Jhunjhunwala Ashish Kacholia