/financial-express-hindi/media/media_files/wQneOo1mBv83uJXF8BIQ.jpg)
Platinum Industries Return: शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 33 फीसदी या प्रति शेयर 57 रुपये का रिटर्न दिया है. (Pixabay)
Platinum Industries Listing Gains: स्टेबलाइजर बनाने वाली कंपनी प्लेटिनम इंडस्ट्रीज की स्टॉक मार्केट में मजबूत शुरूआत हुई है. आज कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 228 रुपये पर लिस्ट (Platinum Industries Stock Price) हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 171 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 33 फीसदी या प्रति शेयर 57 रुपये का रिटर्न दिया है. आईपीओ का निवेशकों में क्रेज था और इसे करीब 100 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था. वहीं ग्रे मार्केट प्रीमियम भी इसकी जोरदार लिस्टिंग के संकेत दे रहे हैं. निवेशकों के मन में सवाल होगा कि रिटर्न पाने के बाद क्या इसमें मुनाफा वसूली करनी चाहिए या लंबी अवधि में ज्यादा फायदे के लिए रखना चाहिए.
Exicom Tele-Systems: इस शेयर ने की धमाकेदार शुरूआत, डेब्यू करते ही दिया 86% रिटर्न
IPO को लेकर दिखा था क्रेज
प्लेटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जमकर भाव मिला था. यह इश्यू ओवरआल 98.99 गुना सब्सक्राइब हुआ था. रिटेल निवेशकों के लिए प्लेटिनम इंडस्ट्रीज आईपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 50.92 गुना भरा था. क्वालिफायड इंस्ट्टियूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 151 गुना भरा था. जबकि NII के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह करीब 142 गुना भरा था.
निवेश के लिए बेस्ट 15 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, दिसंबर 2024 तक निफ्टी छू सकता है 25000 का लेवल
शेयर में निवेश क्या करें
Swastika Investmart Ltd. की हेड ऑफ वेल्थ शिवानी न्याती का कहना है कि स्पेशिएलिटी केमिकल्स की अग्रणी निर्माता प्लैटिनम इंडस्ट्रीज की एक मजबूत लिस्टिंग के साथ शेयर बाजार में अच्छी शुरुआत हुई है. प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के पास अलग अलग कई इंडस्ट्री के लिए एक मल्टी-प्रोडक्ट पोर्टफोलियो है, जो रेगुलर ग्रोथ के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करता है. कंपनी रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) और सस्स्टेनेबिलिटी के पहल को प्राथमिकता देती है, जिससे बाजार की उभरती जरूरतों को पूरा करने वाले इनोवेटिव और इको-फ्रेंडली उत्पाद सुनिश्चित होते हैं. इसके अतिरिक्त, प्लैटिनम इंडस्ट्रीज का लगातार बेहतर वित्तीय प्रदर्शन है, जो उसके स्टेबल रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ में दिखता है, इसकी स्थिति को और मजबूत (Platinum Industries Outlook) करता है. प्लैटिनम इंडस्ट्रीज स्पेशिएलिटी केमिकल्स सेक्टर में लॉन्ग टर्म ग्रोथ चाहने वाले निवेशकों के लिए एक बेहतर विकल्प है. इनोवेशन, डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और वित्तीय स्थिरता से इसका आउटलुक मजबूत दिखता है.
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज की मजबूत लिस्टिंग एक पॉजिटिव संकेत है. जो निवेशक लिस्टिंग गेंस चाहते हैं वे अपनी हिस्सेदारी से बाहर निकल सकते हैं. हालांकि जो लोग इसे लंबी अवधि के लिए रखना चाहते हैं, उन्हें 210 पर स्टॉप लॉस रखने की सलाह है.
क्या करती है कंपनी?
कंपनी केमिकल्स इंडस्ट्री में काम करती है. यह पीवीसी स्टैबलाइजर्स, सीपीवीसी एडिटिव्स और लुब्रिकेंट्स, पीवीसी फिटिंग्स, इलेक्ट्रिकल वायर्स और केबल्स, एसपीसी फ्लोर टाइल्स, रिजिड पीवीसी फोम बोर्ड्स और पैकेजिंग मैटेरियल्स बनाती है. अभी घरेलू मार्केट में ऐसी कोई कंपनी लिस्टेड नहीं है, जो पीवीसी स्टैबलाइजर्स और सीपीवीस एडिटिल्स बनाती है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की कुल आय सालाना आधार (YoY) पर 23 फीसदी बढ़कर 232 करोड़ रुपये हो गई. इसी अवधि में शुद्ध लाभ 112 फीसदी बढ़कर 37.5 करोड़ रुपये हो गया.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)