scorecardresearch

Exicom Tele-Systems: इस शेयर ने की धमाकेदार शुरूआत, डेब्‍यू करते ही दिया 86% रिटर्न

Exicom Tele-Systems IPO: इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था. यह ओवरआल 133.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 124.27 गुना भरा था.

Exicom Tele-Systems IPO: इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था. यह ओवरआल 133.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 124.27 गुना भरा था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO Performers, Top IPO Performers, IPO Market, Multibagger IPO, Top ipo performers in volatile market

Exicom Tele-Systems Stock Price: कंपनी का स्‍टॉक आज बीएसई पर 264 रुपये के भाव लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 142 रुपये था.(Pixabay)

Exicom Tele-Systems Listing Today: इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल्स के चार्जर बनाने वाली कंपनी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स (Exicom Tele-Systems) के स्‍टॉक ने आज 5 मार्च 2024 को शेयर बाजार में ध्‍माकेदार डेब्‍यू किया है. कंपनी का स्‍टॉक आज बीएसई पर 264 रुपये के भाव लिस्‍ट हुआ, जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 142 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर स्‍टॉक ने सफल आवेदकों को 86 फीसदी या प्रति शेयर 122 रुपये का हाई रिटर्न दिया है. इस आईपीओ को हाई सब्‍सक्रिप्‍शन मिला था, वहीं ग्रे मार्केट से भी इसके बंपर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे. फिलहाल लिस्टिंग के बाद निवेशकों को क्‍या करना चाहिए. मुनाफा वसूली या और खरीदारी. 

निवेश के लिए बेस्ट 15 लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, दिसंबर 2024 तक निफ्टी छू सकता है 25000 का लेवल

जमकर मिला था सब्सक्रिप्शन

Advertisment

इस आईपीओ को निवेशकों ने हाथों हाथ लिया था. यह ओवरआल 133.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इसमें रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 124.27 गुना भरा था. क्‍वालिफायड इंस्ट्टियूशनल बायर्स यानी QIB के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 124.82 गुना भरा था. जबकि NII के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा आरक्षित था और यह 159.29 गुना भरा था.

MidCap: जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, निवेशकों को मिल सकता है हाई रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक

कंपनी का कैसा है आउटलुक

ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग के अनुसार टेलिकॉम एक मैच्‍योर इंडस्‍ट्री है, रूरल और बॉर्डर एरिया में टेलिकॉम इंफ्रा स्थापित करने पर सरकार का जोर महत्वपूर्ण पावर बिजनेस में ग्रोथ प्रदान कर सकता है.  ईवी चार्जिंग बिजनेस को ईवी चार्जिंग इंडस्‍ट्री में स्‍ट्रक्‍चरल टेलविंड से लाभ होता है, जिसके वित्त वर्ष FY28E तक 9000 करोड़ रुपये बढ़ने का अनुमान है, जो एक्सिकॉम के लिए एक बड़ी टेलविंड प्रदान करता है.

केनरा बैंक सिक्योरिटीज का कहना है कि कंपनी भारत के ईवी चार्जर निर्माण इंडस्‍ट्री में लीडर है. घरेलू और सार्वजनिक चार्जिंग मार्केट में इसकी बाजार हिस्‍सेदारी 60 फीसदी और 25 फीसदी है. कंपनी की टॉप लाइन FY21 से 11.4 फीसदी की सीएजीआर पर बढ़ी है. 

गोल्‍डमैन सैक्‍स ने SBI, ICICI Bank सहित इन बैंकिंग स्‍टॉक्‍स की घटाई रेटिंग, HDFC Bank में 33% रिटर्न का अनुमान

ब्रोकरेज हाउस अरिहंत कैपिटल के अनुसार कंपनी ने पावर कन्‍वर्जन और एनर्जी मैनेजमेंट में अपने व्यापक अनुभव का लाभ उठाते हुए, रणनीतिक रूप से ईवी चार्जर और महत्वपूर्ण पावर बिजनेस में अपने परिचालन का विस्तार किया है. कंपनी का इरादा इनोवेशन और प्रोडक्‍ट की क्‍वालिटी फोकस करके इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रा और टेलीकॉम पावर सेक्‍टर में बढ़ते बाजार के अवसरों को भुनाने का है. आरएंडडी के प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता, टिकाऊ ऊर्जा समाधानों की मान्यता के साथ मिलकर, इलेक्ट्रिफिकेशन की ओर तेजी से बदलाव और भरोसेमंद बिजली समाधानों की बढ़ती मांग को भुनाने के लिए अच्छी स्थिति में है.

Swastika Investmart Ltd की हेड ऑफ वेल्थ शिवानी न्याती का कहना है कि भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जर बाजार में अग्रणी एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड के आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज दिखा. एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स पावर मैनेजमेंट सॉल्‍यूशन में एक अच्छी तरह से स्थापित खिलाड़ी के रूप में एक मजबूत आधार का दावा करता है. कंपनी ने बढ़ते ईवी चार्जर बाजार में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी बनने के लिए अपनी विशेषज्ञता का लाभ उठाया है और उल्लेखनीय बाजार हिस्सेदारी हासिल की है. यह शुरुआती लाभ, एक डाइवर्सिफाइड प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो के साथ मिलकर, निरंतर सफलता की स्थिति में रखता है. कंपनी के पास बढ़ती ईवी इंडस्‍ट्री के साथ-साथ पर्याप्त लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ पोटेंशियल है.

RK Swamy का आईपीओ कुछ घंटे में ही 100% सब्सक्राइब, 288 रु के शेयर पर पैसा लगाएं या दूर रहने में भलाई

कंपनी के बारे में

कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जर और स्मार्ट चार्जिंग सिस्टम बनाती है, जबकि पावर सॉल्यूशन्स बिजनेस में यह भारत और विदेशों में टेलिकॉम सेक्टर में पॉवर मैनेजमेंट के लिए डीसी पावर सिस्टम की डिजाइन, निर्माण, और सेवाएं प्रदान करती है. कंपनी ने देशभर में 400 स्थानों पर 35,000 से ज्यादा ईवी चार्जर सप्लाई किए हैं. वर्तमान में, नेक्स्टवेव कम्युनिकेशंस के पास कंपनी में 76.55 प्रतिशत हिस्सेदारी है और प्रमोटर समूह का हिस्सा एचएफसीएल के पास फर्म में 7.74 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कुल मिलाकर, एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स में प्रमोटरों की 93.28 फीसदी हिस्सेदारी है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO 2024 Exicom Tele-Systems Share Price Exicom Tele-Systems