scorecardresearch

PN Gadgil Jewellers : डेब्यू पर 74% रिटर्न, 480 रुपये का शेयर 834 रुपये पर लिस्ट, एक और ब्लॉकबस्टर आईपीओ

PN Gadgil Jewellers IPO : पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. कंपनी के शेयर न आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री की है.

PN Gadgil Jewellers IPO : पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. कंपनी के शेयर न आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री की है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bank stock under rs 50, High return bank stock India, उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक, Bank stock with 66% return potential, Best banking stocks to buy, Undervalued bank stocks India, Low price bank stock with high upside, Banking shares investment opportunity, Top bank stocks for growth, Cheap banking stocks to buy,  Bank stock forecast 66% gain, Bank stock tips India, Ujjivan SFB

PN Gadgil : कंपनी की महाराष्ट्र में 38 स्टोर्स के साथ मजबूत प्रेजेंस है. कंपनी 38,000 से अधिक एसकेयू के साथ एक बड़ी इन्वेंट्री का भी दावा करती है. (Pixabay)

PN Gadgil Jewellers Stock Market Listing : पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड (PN Gadgil Jewellers) का आईपीओ निवेशकों के लिए ब्लॉकबस्टर साबित हुआ है. कंपनी के शेयर न आज स्टॉक मार्केट में मजबूत एंट्री की है. यह स्टॉक आज बीएसई पर 834 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 480 रुपये था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 74 फीसदी रिटर्न मिला है. आईपीओ को ओवरआल हाई सब्सक्रिप्शन मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम 60 फीसदी के पाार बना हुआ था.

Bajaj Housing Finance : आईपीओ प्राइस से 3 गुना हो जाएगा स्टॉक! बंपर लिस्टिंग के बाद मिली Buy रेटिंग, आज 10% लगा अपर सर्किट

Advertisment

PN Gadgil : सब्सक्रिप्शन स्टेटस

यह आईपीओ ओवरआल 59.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था. QIB के लिए रिजर्व हिस्सा कुल 136.85 गुना भरा है. NII के लिए रिजर्व हिस्सा ओवरआल 56.08 गुना भरा था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 16.58 गुना भरा था. 

लगातार विस्तार की योजना 

ब्रोकरेज हाउस केनरा बैंक सिक्‍योरिटीज का कहना है कि कंपनी की महाराष्ट्र में 38 स्टोर्स के साथ मजबूत प्रेजेंस है. कंपनी 38,000 से अधिक एसकेयू के साथ एक बड़ी इन्वेंट्री का भी दावा करती है. कंपनी की अगले 2 साल में महाराष्ट्र में 12 नए स्टोर खोलने की योजना है, इसके बाद पड़ोसी राज्यों में विस्तार किया जाएगा. 6 से साल  में 120 स्टोर तक पहुंचने का लक्ष्य है.

Adani Green Energy : अडानी ग्रुप का ये स्टॉक 33% दे सकता है रिटर्न, ब्रोकरेज ने दिया 2550 रुपये का हाई टारगेट

पीएन गाडगिल का पी/ई रेश्‍यो 22.23 गुना और पी/बी रेश्‍यो 10.60 गुना है, जो पियर्स की तुलना में बेहतर वैल्‍युएशन दिखाता है. Ebitda वित्त वर्ष 2022 में 141.98 करोड़ रुपये से लगभग डबल होकर वित्त वर्ष 2024 में 277.42 करोड़ रुपये हो गया है, जो कंपनी की क्षमता को दर्शाता है. कंपनी अपने ऑपरेशन को प्रॉफिटेबिलिटी के साथ बढ़ा रही है. 

Tata Motors : इस मल्टीबैगर शेयर पर अब रहें अलर्ट, आ सकती है बड़ी गिरावट, ब्रोकरेज ने क्यों दी Sell रेटिंग

ग्रोथ ट्रेंड को कैपिटलाइज करने को तैयार

ब्रोकरेज हाउस SBI सिक्‍योरिटीज का कहना है कि कंपनी महाराष्ट्र में सबसे तेजी से बढ़ते संगठित ज्वैलर्स में से एक है और 'पीएन गाडगिल' ब्रांड की विरासत के तहत काम करती है. कंपनी का रेवेन्‍यू, Ebitda और PAT में 54.6 फीसदी, 55.5 फीसदी और 49.0 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ है. कंपनी को आईपीओ से मिलने वाली रकम से कर्ज चुकाने के बाद फाइनेंस कास्‍ट से 31 करोड़ रुपये की बचत होने की उम्मीद है और वह FY25 और FY26 में 12 नए स्टोर खोलने के लिए 393 करोड़ रुपये का उपयोग करने की योजना बना रही है. कंपनी ज्‍वैलरी मार्केट की ग्रोथ ट्रेंड को भी कैपिटलाइज करने के लिए तैयार है.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Blockbuster IPO stock market listing Ipo