scorecardresearch

Premier Energies IPO : ये आईपीओ कर सकता है कमाल, लॉन्‍च के पहले ही 73% पहुंचा GMP, स्टॉक का भविष्‍य क्‍यों है चमकदार

Premier Energies to Open : अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश करते हैं तो सोलर इंडस्‍ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ पर नजर रखें. यह आईपीओ मंगलवार यानी 27 अगस्‍त 2024 को खुल रहा है.

Premier Energies to Open : अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश करते हैं तो सोलर इंडस्‍ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ पर नजर रखें. यह आईपीओ मंगलवार यानी 27 अगस्‍त 2024 को खुल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Orient Technologies Latest Stock Price

Premier Energies : प्रीमियर एनर्जीज एक एंट्रीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल मैन्‍युफैक्‍चरर है. इसके पास 29 साल का अनुभव है. (Freepik)

Premier Energies IPO : अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश करते हैं तो सोलर इंडस्‍ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) के आईपीओ पर नजर रखें. यह आईपीओ मंगलवार यानी 27 अगस्‍त 2024 को खुल रहा है. आईपीओ खुलने के पहले ही इसे लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 73 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह स्‍टॉक के बेहतर भविष्‍य का संकेत है. इंडस्‍ट्री आउटलुक की बात करें तो नरू एनर्जी पर भारत सरकार का फोकस है. ऐसे में सोलर एनर्जी सहित न्‍यू एनर्जी पर काम करने वाली कंपनियों के लिए ग्रोथ के बड़े अवसर हैं. इसी वजह से निवेशकों में भी न्‍यू एनर्जी सेक्‍टर से जुड़े निवेश के विकल्‍पों की डिमांड बढ़ रही है. यह आईपीओ 29 अगस्त को बंद होगा. 

Zomato : जोमैटो 3 साल में दे चुका है 242% रिटर्न, अभी भी कमाई का मौका, शेयर में 29% तेजी आने का अनुमान

कंपनी के साथ क्या है ताकत

Advertisment
  • प्रोडक्शन चेन के स्ट्रैटेजिक बैकवार्ड एंटीग्रेशन और भारत के बाहर मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं की स्थापना के माध्यम से विदेशी उपस्थिति का विस्तार और विशेष रूप से अमेरिकी बाजार में निर्यात बढ़ाने पर फोकस.
  • एंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर.
  • सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में लंबा ट्रैक रिकॉर्ड.
  • सोलर सेल लाइन उत्पादन में अनुभवी.
  • एक मजबूत ऑर्डर बुक के साथ भारत और विदेशों दोनों में ग्राहक संबंधों के साथ डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस.
  • अनुभवी प्रमोटर के नेतृत्व वाली सीनियर मैनेजमेंट टीम.
  • अपनी रूफटॉपसोलर एनर्जी की पेशकश का डेवलपमेंट और ग्रोथ.
  • घरेलू बिजनेस को बढ़ाने के लिए उपलब्ध बाजार अवसरों का लाभ.
  • लेटेस्ट तकनीक का उपयोग करके मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं का विस्तार और अपग्रेड करना.

Paytm : आईपीओ प्राइस से 73% टूट चुका है स्टॉक, अब ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, और बढ़ सकता है घाटा

सोलर एनर्जी पर सरकार का फोकस

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि भारत सरकार की योजना CY2030 तक 500 गीगावॉट क्‍लीन एनर्जी हासिल करने की है, जिसमें से 300 गीगावॉट सोलर एनर्जी से आएगी. हाल की सरकारी घोषणाओं के आधार पर, यह अनुमान लगाया गया है कि भारत की सालाना सोलर कैपेसिटी ग्रोथ अगले 2 से 3 साल में डबल होने की संभावना है. भारत विशाल सोलर एनर्जी क्षमता से संपन्न है. भारत में सालाना लगभग 5,000 ट्रिलियन kWh एनजी  प्रवाहित होती है और अधिकांश भागों में प्रति दिन 4-7 kWh प्रति वर्ग मीटर एनर्जी हासिल होती है.

ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली, हीटिंग और कूलिंग की मांग को पूरा करने के लिए सोलर पीवी आधारित बिजली का उपयोग यूटिलिटी स्‍केल पर और अधिक डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड बेसिस पर भी किया जा सकता है. प्रीमियर एनर्जीज एक एंट्रीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल मैन्‍युफैक्‍चरर है. इसके पास 29 साल का अनुभव है. इसकी सोलर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है.

IPO : इंटरआर्क बिल्डिंग ने लिस्टिंग डे पर दिया 46% रिटर्न, क्या बेचकर बुक कर लें प्रॉफिट या शेयर में और आएगी तेजी

प्राइस बैंड और आईपीओ साइज

Premier Energies ने आईपीओ के लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 2830 करोड़ रुपये है. इसमें 1291.4 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएगे, जबकि 3.42 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी. एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए यह इश्‍यू 26 अगस्त को खुलेगा. 

GMP और लॉट साइज

Premier Energies का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 330 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा है, जो अपर प्राइस बैंड 450 रुपये के लिहाज से 73 फीसदी है. आईपीओ में एक लॉट साइज में 33 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये लगाने होंगे. वहीं इसमें रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,93,050 रुपये लगा सकते हैं. 

Orient Technologies Share Allotment : ये आईपीओ देगा हाई रिटर्न! 155 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद 40% पहुंचा GMP, आपको शेयर मिले या नहीं

किसके लिए कितना रिजर्व

प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व किया गया है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. आईपीओ में कर्मचारियों को प्रति शेयर 22 रुपये का डिस्‍काउंट है. 

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल 

प्रीमियर एनर्जीज के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्‍त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्‍यू 1463.21 करोड़ रुपये था, जबकि एक्‍सपेंस 1472.19 करोड़ रुपये. तब कंपनी को एक साल में 13.34 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वित्‍त वर्ष 2024 में  कंपनी का रेवेन्‍यू 3171.31 करोड़ रुपये था, जबकि एक्‍सपेंस 2883.26 करोड़ रुपये. तब कंपनी को एक साल में 231.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वित्‍त वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्‍यू 1668.79 करोड़ रुपये, एक्‍सपेंस 1423.72 करोड़ रुपये और मुनाफा 198.16 करोड़ रुपये था. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Solar Energy Renewable Energy Ipo