scorecardresearch

Premier Energies IPO : ये आईपीओ चमका सकता है पोर्टफोलियो, ब्रोकरेज ने बताई सब्‍सक्राइब करने की कुछ बड़ी वजह, 73% पहुंचा जीएमपी

Premier Energies : सोलर इंडस्‍ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ आज मंगलवार यानी 27 अगस्‍त 2024 को खुल गया है. आईपीओ खुलने के पहले ही इसे लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है.

Premier Energies : सोलर इंडस्‍ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज का आईपीओ आज मंगलवार यानी 27 अगस्‍त 2024 को खुल गया है. आईपीओ खुलने के पहले ही इसे लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
IPO, upcoming ipo, ipo updates, ipo alert, sebi, sebi ipo rules, ipo news, आईपीओ

Brokerage on Premier Energies IPO : ब्रोकरेज का मानना है कि सोलर एनर्जी की मार्केट बढ़ने का फायदा लेने के लिए कंपनी बेहतर स्थिति में है. (Freepik)

Premier Energies IPO Review : सोलर इंडस्‍ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) का आईपीओ आज मंगलवार यानी 27 अगस्‍त 2024 को खुल गया है. आईपीओ खुलने के पहले ही इसे लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं इसे लेकर ब्रोकरेज हाउस भी पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि सोलर एनर्जी की मार्केट बढ़ने का फायदा लेने के लिए कंपनी बेहतर स्थिति में है. वहीं आईपीओ का वैल्युएशन भी आकर्षक लग रहा है. न्यू एनर्जी पर भारत सरकार का फोकस है. ऐसे में सोलर एनर्जी सहित न्‍यू एनर्जी पर काम करने वाली कंपनियों के लिए ग्रोथ के बड़े अवसर हैं. यह आईपीओ 29 अगस्त को बंद होगा.

Zomato : जोमैटो 3 साल में दे चुका है 242% रिटर्न, अभी भी कमाई का मौका, शेयर में 29% तेजी आने का अनुमान

Rating : सब्‍सक्राइब करने की सलाह

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने आईपीओ में सब्‍सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि सरकार द्वारा रिन्‍यूएबल एनर्जी के प्रति सक्रिय नियमों, पॉलिसी सपोर्ट और कमिटमेंट के साथ, घरेलू सोलर मैन्‍युफैक्‍चरिंग मार्केट में मिड टर्म में तेज ग्रोथ देखने की संभावना है. पीईएल जैसे निर्माता अपनी प्रमुख बाजार स्थिति के साथ बाजार में विस्तार से लाभ उठाने के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं. यूएसए और यूरोप जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं द्वारा चीन के साथ व्यापार पर लगातार प्रतिबंध मिड टर्म में कंपनी के लिए निर्यात के अवसर प्रदान करता रहेगा.

ब्रोकरेज का कहना है कि इंटरनेशनल सोलर वेफर और सेल की कीमतों में 2022 के मिड से ही गिरावट का ट्रेंड है और मौजूदा कीमतें वित्त वर्ष 2021 के स्तर से कम हो सकती हैं. कच्चे माल की कीमतों में गिरावट ने FY24 और Q1 FY25 के दौरान कंपनी के वित्तीय प्रदर्शन पर पॉजिटिव असर डाला है. इस तरह कच्चे माल की कीमतों में कोई भी अस्थिरता कंपनी के लिए निगेटिव होगी. हायर प्राइस बैंड पर, पीईएल 4.8x के ईवी/सेल्‍स मल्‍टीपल की डिमांड कर रहा है, जो एकमात्र लिस्‍टेड पियर्स  (जो घाटे में चल रहा है) के वैल्‍युएशन को देखते हुए आकर्षक लग रहा है. 

Paytm : आईपीओ प्राइस से 73% टूट चुका है स्टॉक, अब ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, और बढ़ सकता है घाटा

कंपनी की क्या है ताकत 

• एक एंटीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल निर्माता
• सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग मार्केट में एक लंबा ट्रैक रिकॉर्ड
• सोलर सेल-लाइन उत्पादन में अनुभवी
• भारत के भीतर ग्राहक संबंधों के साथ एक डाइवर्सिफाइड कस्टमर बेस और विदेशों में एक मजबूत ऑर्डर-बुक
• एक अनुभवी प्रमोटर के नेतृत्व वाली सीनियर मैनेजमेंट टीम

प्रमुख रिस्क और चिंताएं

• ग्लोबल आर्थिक गतिविधियों में सामान्य मंदी
• प्रतिकूल सरकारी नीतियां और नियम
• मुख्य रूप से जियो-पॉलिटिकल टेंशन के कारण ग्लोबल सप्लाई चेन में व्यवधान
• विदेशी और अमेरिकी बाजार में विस्तार करने में कठिनाई
• विस्तार परियोजनाओं के चालू होने में देरी
• प्रतिकूल फॉरेन करंसी एक्सचेंज रेट
• प्रमुख कच्चे माल की कीमतों में अस्थिरता
• चीनी आयात से प्रतिस्पर्धा

Orient Technologies Share Allotment : ये आईपीओ देगा हाई रिटर्न! 155 गुना सब्सक्रिप्शन के बाद 40% पहुंचा GMP, आपको शेयर मिले या नहीं

सोलर एनर्जी पर सरकार का फोकस

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि भारत सरकार की योजना CY2030 तक 500 गीगावॉट क्‍लीन एनर्जी हासिल करने की है, जिसमें से 300 गीगावॉट सोलर एनर्जी से आएगी. हाल की सरकारी घोषणाओं के आधार पर, यह अनुमान लगाया गया है कि भारत की सालाना सोलर कैपेसिटी ग्रोथ अगले 2 से 3 साल में डबल होने की संभावना है. भारत विशाल सोलर एनर्जी क्षमता से संपन्न है. भारत में सालाना लगभग 5,000 ट्रिलियन kWh एनजी  प्रवाहित होती है और अधिकांश भागों में प्रति दिन 4-7 kWh प्रति वर्ग मीटर एनर्जी हासिल होती है.

ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बिजली, हीटिंग और कूलिंग की मांग को पूरा करने के लिए सोलर पीवी आधारित बिजली का उपयोग यूटिलिटी स्‍केल पर और अधिक डिस्‍ट्रीब्‍यूटेड बेसिस पर भी किया जा सकता है. प्रीमियर एनर्जीज एक एंट्रीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल मैन्‍युफैक्‍चरर है. इसके पास 29 साल का अनुभव है. इसकी सोलर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है.

प्राइस बैंड और आईपीओ साइज

Premier Energies ने आईपीओ के लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 2830 करोड़ रुपये है. इसमें 1291.4 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएगे, जबकि 3.42 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी. एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए यह इश्‍यू 26 अगस्त को खुलेगा. 

IPO : इंटरआर्क बिल्डिंग ने लिस्टिंग डे पर दिया 46% रिटर्न, क्या बेचकर बुक कर लें प्रॉफिट या शेयर में और आएगी तेजी

GMP और लॉट साइज

Premier Energies का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 330 रुपये के प्रीमियम पर दिख रहा है, जो अपर प्राइस बैंड 450 रुपये के लिहाज से 73 फीसदी है. आईपीओ में एक लॉट साइज में 33 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये लगाने होंगे. वहीं इसमें रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,93,050 रुपये लगा सकते हैं. 

किसके लिए कितना रिजर्व

प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व किया गया है. वहीं क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्‍सा रिजर्व है. आईपीओ में कर्मचारियों को प्रति शेयर 22 रुपये का डिस्‍काउंट है. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Return 2024 Solar Energy Ipo