/financial-express-hindi/media/media_files/K3ZHKBKjELkyJAa8SPXe.jpg)
IPO Price Band : Premier Energies ने आईपीओ के लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. (Pixabay)
Premier Energies IPO GMP : अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश करते हैं तो अगले हफ्ते बेहतरीन मौका है. सोलर इंडस्ट्री में काम करने वाली लीडिंग कंपनी प्रीमियर एनर्जीज (Premier Energies) का आईपीओ अगले हफ्ते मंगलवार यानी 27 अगस्त 2024 को खुल रहा है. आईपीओ अभी खुला भी नहीं है और इसे लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 60 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. असल में भारत और पूरी दुनिया में एनर्जी सेक्टर के लिए आउटलुक मजबूत है. ऐसे में न्यू एनर्जी पर काम करने वाली कंपनियों के लिए ग्रोथ के तमाम अवसर खुले हुए हैं. जिसके चलते निवेशकों में एनर्जी सेक्टर से जुड़े निवेश विकल्पों की डिमांड बढ़ रही है. आईपीओ 29 अगस्त को बंद होगा.
Paytm : आईपीओ प्राइस से 73% टूट चुका है स्टॉक, अब ब्रोकरेज ने किया अलर्ट, और बढ़ सकता है घाटा
प्राइस बैंक, साइज सहित अन्य डिटेल
Premier Energies ने आईपीओ के लिए 427-450 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया है. सोलर सेल और मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर कंपनी प्रीमियर एनर्जीज लिमिटेड के आईपीओ का साइज 2830 करोड़ रुपये है. इसमें 1291.4 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएगे, जबकि 3.42 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए की जाएगी. एंकर (बड़े) निवेशकों के लिए यह इश्यू 26 अगस्त को खुलेगा.
लॉट साइज
आईपीओ में एक लॉट साइज में 33 शेयर हैं. अपर प्राइस बैंड के लिहाज से रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये लगाने होंगे. वहीं इसमें रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट के लिए 1,93,050 रुपये लगा सकते हैं.
किसके लिए कितना रिजर्व
प्रीमियर एनर्जीज के आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया गया है. वहीं क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व है. आईपीओ में कर्मचारियों को प्रति शेयर 22 रुपये का डिस्काउंट है.
कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल
प्रीमियर एनर्जीज के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू 1463.21 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस 1472.19 करोड़ रुपये. तब कंपनी को एक साल में 13.34 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 3171.31 करोड़ रुपये था, जबकि एक्सपेंस 2883.26 करोड़ रुपये. तब कंपनी को एक साल में 231.36 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1668.79 करोड़ रुपये, एक्सपेंस 1423.72 करोड़ रुपये और मुनाफा 198.16 करोड़ रुपये था.
Premier Energies : कंपनी के बारे में
प्रीमियर एनर्जीज एक एंट्रीग्रेटेड सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर है. इसके पास 29 साल का अनुभव है. इसकी सोलर सेल के लिए वार्षिक स्थापित क्षमता दो गीगावाट और सौर मॉड्यूल के लिए 4.13 गीगावाट है. प्रीमियर एनर्जीज के बिजनेस ऑपरेशन में शामिल हैं (i) सोलर फोटोवोल्टिक (पीवी) सेल्स का निर्माण, (ii) स्पेसिफिक एप्लीकेशन के लिए कस्टम-मेड पैनलों सहित सोलर मॉड्यूल का निर्माण, (iii) ईपीसी प्रोजेक्ट का निष्पादन, (iv) इंडीपेंडेंटर पवर प्रोडक्शन, (v) कंपनी द्वारा एग्जीक्यूट की गई ईपीसी प्रोजेक्ट से संबंधित O&M सर्विसेज और (vi) अन्य सोलर-रिलेटेड प्रोडक्ट्स की बिक्री. कंपनी की 5 मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटीज हैं.