/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/29/C5pmkJVHJgxDj8kPKCpl.jpg)
Scoda Tubes IPO को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. Photograph: (Image : Freepik)
Scoda Tubes IPO subscription: स्टेनलेस स्टील ट्यूब्स और पाइप्स बनाने वाली कंपनी स्कोडा ट्यूब्स (Scoda Tubes) के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऑफर के दूसरे दिन यानी गुरुवार को यह 8.11 गुना सब्सक्राइब हो गया. आंकड़े बता रहे हैं कि इस इश्यू को रिटेल इनवेस्टर्स से लेकर, गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) और QIB तक, हर कैटेगरी में भारी समर्थन मिला है. इस आईपीओ की खास बात यह है कि यह पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है, जिसके जरिये कंपनी 220 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है.
रिटेल और NII इनवेस्टर्स की सबसे ज्यादा दिलचस्पी
NSE के आंकड़ों के अनुसार इस आईपीओ में ऑफर किए जा रहे 1.18 करोड़ शेयरों के मुकाबले निवेशकों ने करीब 9.60 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई. गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) की कैटेगरी में 20.21 गुना सब्सक्रिप्शन देखा गया, जबकि रिटेल निवेशकों की हिस्से में 6.46 गुना आवेदन मिले हैं. संस्थागत निवेशकों यानी QIB कैटेगरी में भी 1.93 गुना बोली लगी, जो यह बताता है कि हर सेगमेंट में कंपनी के प्रति भरोसा दिखा है.
कंपनी का फोकस और फाइनेंशियल प्लान
Scoda Tubes का आईपीओ 1.57 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू है. यह कंपनी गुजरात की है और इसका उद्देश्य जुटाई गई राशि से उत्पादन क्षमता बढ़ाना, वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी करना और कॉरपोरेट उद्देश्यों को पूरा करना है. कंपनी की प्राइस बैंड 130 से 140 रुपये प्रति शेयर तय की गई है. न्यूनतम आवेदन साइज 100 शेयरों का रखा गया है. 2 जून को शेयर अलॉटमेंट फाइनल होगा और 4 जून को शेयर की लिस्टिंग NSE और BSE पर होने की संभावना है.
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी की सलाह
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार, Scoda Tubes आधुनिक मैन्युफैक्चरिंग प्रक्रिया का उपयोग करती है जिससे लागत पर नियंत्रण बना रहता है और संचालन में दक्षता आती है. आनंद राठी का कहना है, "कंपनी के पास 130 करोड़ रुपये की मजबूत ऑर्डर बुक है. वर्किंग कैपिटल की उपलब्धता और उत्पादन विस्तार से राजस्व और मुनाफे में सुधार की संभावना है." इसके अलावा कंपनी कच्चे माल के उत्पादन में बैकवर्ड इंटीग्रेशन का इस्तेमाल करती है जिससे थर्ड पार्टी सप्लायर्स पर निर्भरता कम होती है और ओवरऑल संचालन बेहतर होता है. इस आधार पर, आनंद राठी ने इसे लंबी अवधि के लिए 'सब्सक्राइब' की रेटिंग दी है.
अरिहंत कैपिटल की राय: लॉन्ग टर्म के लिए पॉजिटिव
अरिहंत कैपिटल का भी मानना है कि कंपनी की इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग क्षमता, अंतरराष्ट्रीय प्रमाणन और लगातार बढ़ती फाइनेंशियल ग्रोथ इसे मजबूत बनाते हैं. अरिहंत कैपिटल ने कहा, "Scoda Tubes घरेलू और वैश्विक डिमांड का लाभ उठाने की मजबूत स्थिति में है. लगातार निवेश और प्रमाणित प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार कंपनी को बाजार में गहराई से प्रवेश और संचालन दक्षता देने में मदद करेगा." इस ब्रोकरेज हाउस ने भी आईपीओ को लॉन्ग टर्म के लिए 'सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है.
बजाज ब्रोकिंग का नजरिया ‘न्यूट्रल’
हालांकि बजाज ब्रोकिंग ने इस पर थोड़ा सतर्क रुख अपनाया है. उनके अनुसार, “कंपनी की संचालन कुशलता, रणनीतिक लोकेशन, प्रमोटर्स का अनुभव और वैश्विक उपस्थिति उसे लाभ देते हैं. लेकिन वर्किंग कैपिटल की चुनौतियां, बाजार जोखिम और मुनाफे पर दबाव भी हैं.” इसलिए बजाज ब्रोकिंग ने इस पर ‘न्यूट्रल’ रेटिंग दी है. उनका कहना है कि कंपनी का मिड टर्म प्रदर्शन इस पर निर्भर करेगा कि वह अपने कैश फ्लो को कैसे मैनेज करती है और सेक्टोरल डिमांड को कैसे बनाए रखती है.
निवेशकों के लिए क्या हैं संकेत
Scoda Tubes IPO को अब तक निवेशकों से जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है, उससे यह साफ है कि बाजार में कंपनी के प्रति विश्वास है. हालांकि, कुछ ब्रोकरेज ने इसके जोखिमों की भी ओर इशारा किया है. निवेशकों को सलाह है कि वे अपनी निवेश योजना और जोखिम क्षमता के हिसाब से फैसला लें.
(डिस्क्लेमर: आईपीओ में निवेश से जुड़ी ब्रोकरेज हाउसों द्वारा दी गई हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस की ओर से निवेश की कोई सिफारिश नहीं की जा रही है. शेयर बाजार में निवेश के साथ जोखिम जुड़ा रहता है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.)