scorecardresearch

Rashi Peripherals ने वैलेंटाइंस डे पर दिया राहत वाला रिटर्न, कमजोर बाजार में भी पॉजिटिव लिस्टिंग

Rashi Peripherals Business: कंपनी भारत में ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड्स के लिए एक डिस्ट्रीब्यूटर का काम करती है. इसके क्लाइंट्स में आसुस, डेल, एचपी, लेनोवो, लॉजिटेक, एनवीडिया, इंटेल अमेरिका जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

Rashi Peripherals Business: कंपनी भारत में ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड्स के लिए एक डिस्ट्रीब्यूटर का काम करती है. इसके क्लाइंट्स में आसुस, डेल, एचपी, लेनोवो, लॉजिटेक, एनवीडिया, इंटेल अमेरिका जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Go Digit Insurance Stock Market Debut

Rashi Peripherals IPO: लिस्टिंग पर राशि पेरिफेरल के स्टॉक ने निवेशको को करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया है. (Pixabay)

Rashi Peripherals Stock Market Listing: आज 14 फरवरी 2024 को बाजार में 3 नए स्टॉक लिस्ट हुए हैं. इनमें सिर्फ राशि पेरिफेरल (Rashi Peripherals) की लिस्टिंग पॉजिटिव हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 325 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ (Rashi Peripherals Stock Price), जबकि इश्यू प्राइस 311 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर राशि पेरिफेरल के स्टॉक ने निवेशको को करीब 8 फीसदी रिटर्न दिया है. अभी यह इश्यू प्राइस से 4 फीसदी बढ़कर 325 रुपये के आस पास है.

आईपीओ का साइज 600 करोड़ रुपये था और यह पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी इश्यू था. इसमें ओएफएस नहीं था. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 295 रुपये से 311 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में वोलराडो वेंचर पार्टनर्स फंड-III-बीटा ने 100 करोड़ रुपए और प्रमुख निवेशक मधुसूदन केला की पत्नी माधुरी मधुसूदन केला ने 50 करोड़ रुपए का निवेश किया.

Advertisment

Jana SFB vs Capital SFB: वैलेंटाइंस डे पर दोनों बैंकिंग स्‍टॉक ने तोड़ा दिल, निवेशकों को घाटा

निवेशकों में दिखा था क्रेज

राशि पेरिफेरल का आईपीओ (Rashi Peripherals IPO) ओवरआल 62.95 गुना सब्सक्राइब हुआ था. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 151.45 गुना भरा था. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 66.15 गुना भरा था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा 11.01 गुना भरा था. IPO का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीयूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया था.

RIL अब 20 लाख करोड़ मार्केट कैप क्लब में शामिल, ये हैं देश की टॉप 10 वैल्युएबल कंपनियां

कंपनी का बिजनेस

कंपनी भारत में ग्लोबल टेक्नोलॉजी ब्रांड्स के लिए एक डिस्ट्रीब्यूटर का काम करती है. इसके क्लाइंट्स में आसुस, डेल, एचपी, लेनोवो, लॉजिटेक, एनवीडिया, इंटेल अमेरिका जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसकी आईसीटी (इन्फॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन) प्रोडक्ट्स में एक्सपर्टीज है. कंपनी प्री-सेल्स, टेक्निकल सपोर्ट, मार्केटिंग, क्रेडिट सल्यूशंस और वारंटी मैनेजमेंट सर्विसेज सहित वैल्यू एडेड सर्विसेज प्रदान करती है.

Stocks to Buy: 3 से 4 हफ्ते में 1 लाख रु पर 18000 रु फायदा, 18% तक रिटर्न का मौका

कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर नेटवर्क में 50 शाखाएं शामिल हैं, जो सेल और सर्विस सेंटर्स और 63 गोदामों के रूप में काम करती हैं. शाखाओं और गोदामों की मदद से कंपनी भारत में 680 स्थानों को कवर करती है. 

LIC: जिन निवेशकों ने दिखाया धैर्य, उसे अभी और मिलेगा रिटर्न!

कैसे हैं कंपनी के फाइनेंशियल 

कंपनी का रेवेन्यू कारोबारी साल 2021-2023 में 26.32 फीसदी सीएजीआर के साथ मार्च वित्त वर्ष 2013 को समाप्त वर्ष में 9,454.3 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. जबकि सितंबर 2023 (वित्त वर्ष 2023-24) को समाप्त छह महीनों के लिए टॉपलाइन 5,468.5 करोड़ रुपये थी.

Rashi Peripherals IPO Rashi Peripherals Stock Price Rashi Peripherals