scorecardresearch

Stocks to Buy: 3 से 4 हफ्ते में 1 लाख रु पर 18000 रु फायदा, 18% तक रिटर्न का मौका

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock to Watch Today

Stock Tips: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में जिस तरह से उतार चढ़ाव है, उसमें निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार वोलेटाइल है और कभी भारी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का वैल्युएशन हालिया रैली के बाद बढ़ गया था और अब बाजार को नए ट्रिगर की तलाश है. हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में 15 से 18 फीसदी रिटर्न (Short Term Investment) दे सकते हैं.

LIC: जिन निवेशकों ने दिखाया धैर्य, उसे अभी और मिलेगा रिटर्न!

Thermax 

CMP: 3345 रुपये
Buy Range: 3335-3269 रुपये
Stop loss: 3055 रुपये
Upside: 15%–18%

Advertisment


वीकली चार्ट पर Thermax ने 3276 के लेवल के आस पास कप एंड हैंडल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. स्‍टॉक वीकली चार्ट पर हायर हाई लो फॉर्मेशन प्रदर्शित कर रहा है और मिड टर्म अपवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर बना हुआ है जो मिड टर्म में तेजी आने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI  बुलिश मोड में है. शेयर 1 महीने से कम समय में 3790-3885 का लेवल दिखा सकता है. 

Apeejay Surrendra Park: लिस्टिंग पर 21% रिटर्न, अब क्या हो स्ट्रैटेजी? स्टॉक बेचें या बने रहें

ICICI Lombard GIC

CMP: 1635 रुपये
Buy Range: 1600-1568 रुपये
Stop loss: 1500 रुपये
Upside: 11%–16%

वीकली चार्ट पर ICICI Lombard GIC ने बुलिश कैंडल के साथ 1500 के लेवल के आस पास मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह मिडटर्म में तेजी का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI  बुलिश मोड में है. शेयर 1 महीने से कम समय में 1752-1830 का लेवल दिखा सकता है.  

Zomato: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, 250 रु के पार जाएगा ये स्टॉक, करंट प्राइस 150 रु

ACC

CMP: 2630 रुपये
Buy Range: 2629-2571 रुपये
Stop loss: 2465 रुपये
Upside: 10%–13%

डेली चार्ट पर ACC ने 2585 के लेवल के आस पास बुलिश फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो इसमें आगे तेजी बढ़ने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. स्‍टॉक डेली चार्ट पर हायर हाई लो फॉर्मेशन प्रदर्शित कर रहा है, और मिड टर्म अपवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर बना हुआ है. यह मिड टर्म में अपट्रेंड का संकेत देता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI  बुलिश मोड में है. शेयर 1 महीने से कम समय में 2870-2930 का लेवल दिखा सकता है. 

Nifty@23400: चुनावी नतीजों तक निफ्टी बनाएगा नया रिकॉर्ड, फोकस में रहेंगे PSU स्‍टॉक, ये सेक्‍टर भी फेवरेट

Bank of Baroda

CMP: 266 रुपये
Buy Range: 266-261 रुपये
Stop loss: 247 रुपये
Upside: 12%–16%

वीकली चार्ट पर Bank of Baroda ने कंसोलिडेशन जोन 240-220 के बीच बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट किया है, जिसका फॉर्मेशन 2024 की शुरूआत से था. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. पहले का रेजिस्‍टेंस जोन 240 अब सपोर्ट जोन के रूप में काम कर रहा है. स्‍टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 डे SMA के पार बना हुआ है जो शेयर में तेजी आने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI  बुलिश मोड में है. शेयर 1 महीने से कम समय में 296-306 का लेवल दिखा सकता है. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stocks to Buy Short Term Investment