scorecardresearch

Rekha Jhunjhunwala: नजारा टेक्नोलॉजीज से पूरी तरह बाहर हुईं रेखा झुनझुनवाला, 4 साल के हाई पर शेयर्स

रेखा झुनझुनवाला ने गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी Nazara Technologies से अब पूरी तरह से बाहर हो गई हैं. उन्होंने शुक्रवार, 13 जून को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर बड़ी मात्रा में शेयर बेचकर कंपनी में अपनी बची हुई हिस्सेदारी भी खत्म कर दी.

रेखा झुनझुनवाला ने गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी Nazara Technologies से अब पूरी तरह से बाहर हो गई हैं. उन्होंने शुक्रवार, 13 जून को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर बड़ी मात्रा में शेयर बेचकर कंपनी में अपनी बची हुई हिस्सेदारी भी खत्म कर दी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Rekha Jhunjhunwala

राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने ओपन मार्केट सेल्स के जरिये नजारा टेक्नोलॉजीज में कंपनी की पूरी हिस्सेदारी बेच दी है.

दिवंगत उद्योगपति राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक्नोलॉजीज (Nazara Technologies) से अब पूरी तरह से बाहर हो गई हैं. उन्होंने शुक्रवार, 13 जून को BSE और NSE दोनों एक्सचेंजों पर बड़ी मात्रा में शेयर बेचकर कंपनी में अपनी बची हुई हिस्सेदारी भी खत्म कर दी. गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया कंपनी Nazara Technologies के शेयर्स में इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में 6.5% की तेजी देखी गई और यह 1,327.85 रुपये पर बंद हुआ, जो अक्टूबर 2021 के बाद सबसे ऊंचा स्तर है. साल 2025 में अब तक इस शेयर में 31% का उछाल आया है, जबकि सेंसेक्स ने इस दौरान सिर्फ 4% की बढ़त दिखाई. 

बताया जा रहा है कि एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला की एक्सिक्यूटर रेखा झुनझुनवाला ने बीएसई पर 13 लाख शेयर 1,225.19 प्रति शेयर रुपये के भाव से बेचे और एनएसई पर 14 लाख शेयर 1,225.63 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचे. इस तरह इन सौदों से उन्हें कुल मिलाकर करीब 334 करोड़ रुपये की रकम मिली. अभी यह साफ नहीं है कि इन शेयर्स को किसने खरीदा.

Advertisment

Also read : SBI Amrit Vrishti FD: एसबीआई का स्पेशल एफडी स्कीम पर इंटरेस्ट रेट घटाने का ऐलान, रविवार से नई ब्याज दर लागू

नजारा टेक्नोलॉजीज में हिस्सेदारी हुई शून्य

इस डील के बाद Nazara Technologies में रेखा झुनझुनवाला की हिस्सेदारी अब शून्य हो गई है. इससे पहले जून के पहले हफ्ते (2 से 6 जून) के बीच भी रेखा झुनझुनवाला ने कंपनी के 17.38 लाख शेयर बेचकर 218 करोड़ रुपये जुटाए थे. जून 2022 में उनकी हिस्सेदारी 10% से ज्यादा थी, जो अब पूरी तरह समाप्त हो गई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसके पास 6 जून, 2025 तक नजारा टेक्नोलॉजीज में 44,45,120 शेयर यानी 5.07 फीसदी हिस्सेदारी थी. रेगुलेटरी डिसक्लोजर के मुताबिक 9 से 12 जून 2025 तक, एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला ने कुल 17,21,500 शेयर (यानी 1.9648 फीसदी) बेचे थे और 13 जून 2025 को, उन्होंने 27,23,620 शेयर बेचे, जिसके परिणामस्वरूप अंतिम खुलासे के बाद से कुल 5.0734 फीसदी का हस्तांतरण हुआ. एस्टेट ने सूचना में कहा कि आज की तारीख में नजारा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड में एस्टेट ऑफ लेट राकेश झुनझुनवाला की संपत्ति की कोई हिस्सेदारी नहीं है.

Also read : RBI के रेपो रेट कट के बाद SBI ने भी घटाई लोन दरें, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट, चार्ज समेत हर जरूरी डिटेल

देश के मशहूर निवेशक और ‘बिग बुल’ के नाम से पहचाने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला के निधन के बाद उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला उनकी संपत्ति की जिम्मेदार एक्सिक्यूटर हैं. उन्होंने हाल ही में नजारा टेक्नोलॉजीज में अपनी बची हुई हिस्सेदारी भी बेच दी है.

राकेश झुनझुनवाला ने साल 2017-18 में इस गेमिंग कंपनी में करीब 180 करोड़ रुपये का निवेश किया था. अब रेखा झुनझुनवाला ने 14 जून 2025 को एनएसई और बीएसई दोनों पर नजारा टेक के कुल 27 लाख से ज्यादा शेयर करीब 1,225 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेचे. इससे उन्हें लगभग 334 करोड़ रुपये की राशि मिली. सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अब तक नजारा टेक में अपने निवेश से करीब 770 करोड़ रुपये निकाले हैं, यानी उन्हें इसमें लगभग 4 गुना रिटर्न मिला है.

कौन हैं अब प्रमुख निवेशक?

Nazara Technologies में अब प्रमुख निवेशकों में मधुसूदन केला शामिल हैं, जिनकी मार्च 2025 तक 1.3% हिस्सेदारी है, और Zerodha के को-फाउंडर निखिल कामत, जिनकी कंपनियों Kamath Associates और NKSquared के माध्यम से कुल 3.72% हिस्सेदारी है.

कमाई के आंकड़े

मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में Nazara Technologies का प्रदर्शन शानदार रहा. कंपनी का नेट प्रॉफिट 22% बढ़कर 87 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि कुल रेवेन्यू में 43% की जोरदार वृद्धि हुई और यह 1,624 करोड़ रुपये रहा. इसके अलावा, कंपनी का EBITDA 153 करोड़ रुपये रहा, जो अब तक का सबसे ऊंचा वार्षिक स्तर है.

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Rekha Jhunjhunwala