scorecardresearch

रेखा झुनझुनवाला ने Nazara Tech के शेयर बेचकर बचा लिए करोड़ों, मास्टर स्ट्रोक या इनसाइडर ट्रेडिंग?

Nazara Technologies Stock Price : ऑनलाइन गेमिंग को कंट्रोल करने वाला कानून पास होने के बाद से नजारा टेक्नोलॉजी के शेयरों में भारी गिरावट है. 5 दिनों में शेयर 19 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है.

Nazara Technologies Stock Price : ऑनलाइन गेमिंग को कंट्रोल करने वाला कानून पास होने के बाद से नजारा टेक्नोलॉजी के शेयरों में भारी गिरावट है. 5 दिनों में शेयर 19 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Rekha Jhunjhunwala, Federal Bank, Rekha Jhunjhunwala Portfolio, Buy Federal Bank, Federal Bank Stock Price, Motilal Oswal on Federal Bank

Ace Investor : रेखा झुनझुनवाला ने नजारा टेक में अपनी पूरी हिस्सेदारी 3 बार में बेची. यह फैसला ऑनलाइन गेमिंग पर नया बिल लाने के पहले ही लिया था. (File FE)

Rekha Jhunjhunwala Portfolio : ऑनलाइन गेमिंग को कंट्रोल करने वाला कानून पास होने के बाद से नजारा टेक्नोलॉजी (Nazara Technologies) के शेयरों में भारी गिरावट है. 5 दिनों में शेयर 19 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. लेकिन दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की वाइफ और खुद भी बड़ी निवेशक रेखा झुनझुनवाला अपने एक फैसले से इस शेयर में होने वाले इस नुकसान से बच गई हैं. रेखा झुनझुनवाला ने जून 2025 में ही नजारा टेक में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी थी. 

NFO : म्‍यूचुअल फंड की 8 नई स्‍कीम में निवेश का मौका, 100 से 5,000 रुपये लगाकर कमा सकते हैं मुनाफा

Advertisment

बड़े नुकसान से बच गईं रेखा झुनझुनवाला

यानी रेखा झुनझुनवाला ने यह फैसला सरकार की ओर से ऑनलाइन गेमिंग पर नया बिल लाने के पहले ही ले लिया था. उन्होंने नजारा टेक में यह हिस्सा 3 बार में बेचा. पहली बार 2-6 जून के बीच और दूसरी बार 9-10 जून को इस कंपनी के शेयर बेचे. इसके बाद 13 जून तक उन्होंने पूरी हिस्सेदारी बेच दी, जिससे भारत की प्रमुख लिस्टेड गेमिंग कंपनी के साथ उनकी संपत्ति का रिश्ता खत्म हो गया. इसी के साथ उन्होंने अपना 300 करोड़ रुपये से ज्यादा नुकसान बचा लिया, जो शेयर में मौजूदा गिरावट से उन्हें हो सकता था. 

HDFC Life, LIC, SBI Life, ICICI Pru के स्टॉक में कमाई का मौका, इंश्योरेंस सेक्टर में क्यों तेजी की उम्मीद

क्या ये है इनसाइडर ट्रेडिंग

हालांकि रेखा झुनझुनवाला ने तो अपना मास्टर स्ट्रोक खेल दिया, लेकिन इससे अब एक नई बहस छिड़ गई है. सोशल मीडिया पर बहुत से लोग इसे इनसाइडर ट्रेडिंग बता रहेहैं और लिख रहे हैं कि रेखा झुनझुनवाला को पहल से ऐसी खबर रही होगी कि ऑनलाइन गेमिंग पर नया बिल आ रहा है. 

लोग लिख रहे हैं कि क्‍या बड़े निवेशकों को अंदर की बात पहले ही पता होती है. हर किसी के ऐसी जानकारी नहीं होती, इसी वजह से कुछ अमीर निवेशक फायदे में रहते हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे दिग्गज निवेशकों की दूरदृष्टि बता रहे हैं. उनका कहना है कि इस बिल का अंदेशा पहले से था, तो इससे बाहर निकलना कॉमन सेंस है. फिलहाल इस डील में इनसाइडर ट्रेडिंग का कोई सबूत नहीं है. 

Cheaper Stocks : 100 रुपये से सस्‍ते 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 70% तक रिटर्न, कीमत पर नहीं वैल्‍यू पर करें फोकस

महुआ मोइत्रा ने भी साधा निशाना

टीएमसी से सांसद महुआ मोइत्रा ने भी रेखा झुनझुनवाला के इस फैसले के बाद से सवाल उठाए हैं और इसे इनसाइडर ट्रेडिंग बताया है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 19 अगस्त को ऑनलाइन गेमिंग बिल को मंजूरी दी. इसे 20 अगस्त को लोकसभा में पेश किया गया, 21 अगस्त को राज्यसभा ने पास किया और 22 अगस्त को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन गया.

Nazara Technologies Rekha Jhunjhunwala