scorecardresearch

Pension: पेंशन के लिए NPS Tier 1 में करते हैं निवेश? कहां जा रहा आपका पैसा, कितना मिल रहा है रिटर्न

National Pension System: रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में लोग NPS में निवेश करते हैं. खास तौर पर एनपीएस की टियर 1 स्कीम, टैक्स बचाने के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है.

National Pension System: रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में लोग NPS में निवेश करते हैं. खास तौर पर एनपीएस की टियर 1 स्कीम, टैक्स बचाने के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
NPS Auto vs Active Choice, NPS investment options in Hindi

NPS : एनपीएस के ज्यादातर फंड्स ने साल-दर-साल बेहतर रिटर्न दिए हैं. (Image : Financial Express)

National Pension System: रिटायरमेंट के बाद आर्थिक सुरक्षा के लिए तमाम लोग नेशनल पेंशन सिस्टम यानी एनपीएस में निवेश करते हैं. खास तौर पर एनपीएस की टियर 1 स्कीम, टैक्स बचाने के लिहाज से भी काफी अच्छी मानी जाती है. सरकार की तरफ से शुरू की गई इस मार्केट आधारित स्कीम की बड़ी खासियत ये है कि इसमें एक वित्त वर्ष के दौरान 2 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है. इसके अलावा इसमें निवेश करने का खर्च भी बेहद कम आता है. NPS में निवेश पर मिलने वाले रिटर्न पर शेयर मार्केट रिटर्न का असर पड़ता है. लेकिन इसमें लगाए गए आपके पैसों को अनुभवी फंड मैनेजर प्रोफेशनल तरीके से मैनेज करते हैं.

NPS टियर 1 स्कीम : टॉप 10 इक्विटी फंड्स 

एनपीएस के ज्यादातर फंड्स ने साल-दर-साल बेहतर रिटर्न दिए हैं. यहां हम आपको NPS की टियर 1 स्कीम के इक्विटी प्लान में शामिल टॉप 10 फंड्स के पिछले 10 साल के औसत सालाना रिटर्न और SIP के एन्युलाइज्ड रिटर्न की जानकारी दे रहे हैं. 

Advertisment

1. UTI Retirement Solutions 

एकमुश्त निवेश पर 10 साल में औसत सालाना रिटर्न : 14.53%

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न :  17.27%

10 हजार रुपये के SIP की 10 साल बाद वैल्यू  :  29,55,310 रुपये 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,457 करोड़ रुपये

Also read : Ladla Bhai Yojana : युवाओं को हर महीने 6 से 10 हजार रुपये देने की स्कीम, किसको मिलेगा 'लाडला भाई योजना' का लाभ

2. ICICI Prudential Pension Fund

एकमुश्त निवेश पर 10 साल में औसत सालाना रिटर्न : 14.25%

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.25 %

10 हजार रुपये के SIP की 10 साल बाद वैल्यू  : 29,51,760 रुपये 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 14,986 करोड़ रुपये

Also read : Paytm Q1 Results: पेटीएम को जून तिमाही में 840 करोड़ का नुकसान, लिस्टिंग के बाद का सबसे बड़ा घाटा


3. Kotak Pension Fund

एकमुश्त निवेश पर 10 साल में औसत सालाना रिटर्न : 14.26%

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.10%

10 हजार रुपये के SIP की 10 साल बाद वैल्यू  : 29,28,300 रुपये 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 2,416 करोड़ रुपये 

4. HDFC Pension Fund

एकमुश्त निवेश पर 10 साल में औसत सालाना रिटर्न : 14.40 %

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 17.01 %

10 हजार रुपये के SIP की 10 साल बाद वैल्यू  : 29,13,390 रुपये 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 42,576 करोड़ रुपये

5. LIC Pension Fund

एकमुश्त निवेश पर 10 साल में औसत सालाना रिटर्न : 13.31 %

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 16.23 %

10 हजार रुपये के SIP की 10 साल बाद वैल्यू  : 27,94,320 रुपये 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 5,816 करोड़ रुपये


6. SBI Pension Fund

एकमुश्त निवेश पर 10 साल में औसत सालाना रिटर्न : 13.51 %

SIP पर 10 साल का एन्युलाइज्ड रिटर्न : 16.07 %

10 हजार रुपये के SIP की 10 साल बाद वैल्यू  : 27,71,410 रुपये 

एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) : 18,743 करोड़ रुपये

(सोर्स : वैल्यू रिसर्च)

Also read : Mutual Fund : इन टॉप इक्विटी फंड्स ने 9 महीने में दिया 50% से ज्यादा रिटर्न, क्या आपने किया है निवेश


मार्केट रिस्क के बावजूद क्यों बेहतर है NPS 

एनपीएस (NPS) में किए गए निवेश के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. खास तौर पर इक्विटी फंड्स में यह रिस्क और भी ज्यादा रहता है. इसलिए इनके पिछले प्रदर्शन को आगे भी वैसे ही रिटर्न मिलने की गारंटी नहीं माना जा सकता. हालांकि NPS में ऑटोमैटिक प्लान के तहत निवेशक करने वालों का मार्केट एक्सपोजर पहले से तय फॉर्मूले के तहत उनकी उम्र के आधार पर तय किया जाता है. इससे मार्केट रिस्क को काफी हद तक काबू में रखने में मदद मिलती है. लेकिन अगर आप कुछ ज्यादा जोखिम उठाकर बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं, तो एक्टिव प्लान का ऑप्शन सेलेक्ट करके इक्विटी में निवेश को बढ़ा सकते हैं. मार्केट रिस्क के बावजूद निवेश की कम लागत, अनुभवी फंड मैनेजर्स और पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) द्वारा रेगुलेटेड कामकाज की वजह से एनपीएस को रिटायरमेंट के उद्देश्य से निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है.

Nps Pension National Pension System