scorecardresearch

Reliance Industries Q3 Results: रिलायंस के तिमाही नतीजों के एलान में कुछ ही देर बाकी, रिटेल, टेलिकॉम और रिफाइनिंग मार्जिन से आ सकते हैं बेहतर आंकड़े

Reliance Industries जल्द ही अपने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करने वाली है. सबकी निगाहें RIL के रिटेल, टेलिकॉम और रिफाइनिंग बिजनेस पर टिकी हुई हैं.

Reliance Industries जल्द ही अपने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करने वाली है. सबकी निगाहें RIL के रिटेल, टेलिकॉम और रिफाइनिंग बिजनेस पर टिकी हुई हैं.

author-image
Viplav Rahi
New Update
RIL q3 Results, Reliance Industries Q3 Results 2025, Reliance Retail Growth, Reliance Jio Earnings, RIL Refining Margin

Reliance Industries तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करने वाली है. (File Photo: Reuters)

Reliance Industries Q3FY25 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) थोड़ी ही देर में अपने तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजों का एलान करने वाली है. बाजार की निगाहें रिलायंस के रिटेल, टेलिकॉम और रिफाइनिंग बिजनेस पर टिकी हुई हैं, जिनके बेहतर प्रदर्शन से कंपनी के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों में मजबूती देखी जा सकती है.

रिटेल सेगमेंट में स्टेबल ग्रोथ की उम्मीद

अनुमानों के मुताबिक रिलायंस के रिटेल सेगमेंट में सालाना आधार पर 2% की ग्रोथ देखी जा सकती है. CNBC-TV18 के पोल के अनुसार, इस सेगमेंट का EBITDA 6,271 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,390 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. रिटेल रेवेन्यू प्रति वर्ग फुट में भी 7% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. यह संकेत करता है कि रिटेल सेगमेंट कंपनी की कमाई में बड़ा योगदान दे सकता है.

Advertisment

Also read : Infosys Q3 Results : इंफोसिस ने अपना रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस बढ़ाकर 4.5-5% किया, नेट प्रॉफिट 11.46% बढ़कर 6806 करोड़ रुपये पर पहुंचा

टेलिकॉम बिजनेस में टैरिफ हाइक का असर

रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलिकॉम बिजनेस, रिलायंस जियो को टैरिफ हाइक का लाभ मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि टेलिकॉम टैरिफ में हुई बढ़ोतरी और ग्लोबल लेवल पर वैफ्यूल मार्केट में मजबूती से कंपनी की आय पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है. हालांकि, केमिकल्स सेगमेंट में धीमी मांग और कम मार्जिन से कंपनी के ओवरऑल  प्रदर्शन पर दबाव रहने की आशंका भी जाहिर की जा रही है.

Also read : HDFC Life के स्टॉक में नतीजों के बाद उछाल, ब्रोकरेज ने 40% तक मुनाफे का दिया टारगेट, क्या हैं रिस्क फैक्टर?

रिफाइनिंग मार्जिन से मजबूत सपोर्ट

रिफाइनिंग सेगमेंट भी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. ग्लोबल फ्यूल मार्केट में मजबूती और रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार से कंपनी को लाभ हो सकता है. यह सेगमेंट कंपनी की कुल कमाई में बड़ा योगदान देने की क्षमता रखता है.

Also read : Hindenburg Research Shut Down: अडानी ग्रुप पर आरोप लगाने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च हुई बंद,फाउंडर नैथन एंडर्सन का एलान, खुली चिट्ठी में क्या बताई वजह?

2025 में रिकवरी की संभावना

ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन का कहना है कि 2025 का साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए रिकवरी का साल हो सकता है. कंपनी के अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट्स में सुधार और ग्लोबल मार्केट में स्टेबिलिटी से कंपनी को लाभ मिल सकता है. कंपनी आज देर शाम अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी, जिस पर निवेशकों और विश्लेषकों की पैनी नजरें टिकी हैं.

Reliance Group Reliance Jio Ril Mukesh Ambani Reliance Indusrties Reliance Retail Reliance