/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/16/dAMN33KCMND3vVENl04n.jpg)
Reliance Industries तीसरी तिमाही के नतीजों का एलान करने वाली है. (File Photo: Reuters)
Reliance Industries Q3FY25 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) थोड़ी ही देर में अपने तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजों का एलान करने वाली है. बाजार की निगाहें रिलायंस के रिटेल, टेलिकॉम और रिफाइनिंग बिजनेस पर टिकी हुई हैं, जिनके बेहतर प्रदर्शन से कंपनी के वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों में मजबूती देखी जा सकती है.
रिटेल सेगमेंट में स्टेबल ग्रोथ की उम्मीद
अनुमानों के मुताबिक रिलायंस के रिटेल सेगमेंट में सालाना आधार पर 2% की ग्रोथ देखी जा सकती है. CNBC-TV18 के पोल के अनुसार, इस सेगमेंट का EBITDA 6,271 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,390 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है. रिटेल रेवेन्यू प्रति वर्ग फुट में भी 7% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. यह संकेत करता है कि रिटेल सेगमेंट कंपनी की कमाई में बड़ा योगदान दे सकता है.
टेलिकॉम बिजनेस में टैरिफ हाइक का असर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के टेलिकॉम बिजनेस, रिलायंस जियो को टैरिफ हाइक का लाभ मिल सकता है. ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली का मानना है कि टेलिकॉम टैरिफ में हुई बढ़ोतरी और ग्लोबल लेवल पर वैफ्यूल मार्केट में मजबूती से कंपनी की आय पर पॉजिटिव असर पड़ सकता है. हालांकि, केमिकल्स सेगमेंट में धीमी मांग और कम मार्जिन से कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन पर दबाव रहने की आशंका भी जाहिर की जा रही है.
रिफाइनिंग मार्जिन से मजबूत सपोर्ट
रिफाइनिंग सेगमेंट भी कंपनी के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है. ग्लोबल फ्यूल मार्केट में मजबूती और रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार से कंपनी को लाभ हो सकता है. यह सेगमेंट कंपनी की कुल कमाई में बड़ा योगदान देने की क्षमता रखता है.
2025 में रिकवरी की संभावना
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन का कहना है कि 2025 का साल रिलायंस इंडस्ट्रीज के लिए रिकवरी का साल हो सकता है. कंपनी के अलग-अलग बिजनेस सेगमेंट्स में सुधार और ग्लोबल मार्केट में स्टेबिलिटी से कंपनी को लाभ मिल सकता है. कंपनी आज देर शाम अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी, जिस पर निवेशकों और विश्लेषकों की पैनी नजरें टिकी हैं.