/financial-express-hindi/media/media_files/UFH5nkMyFKiXwsyNsET3.jpg)
Infosys ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान किया है. (File Photo : Reuters)
Infosys Q3FY25 Results : देश की प्रमुख आईटी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही (Q3FY25) के नतीजों का ऐलान किया है. कंपनी ने इस तिमाही में 11.46% की वृद्धि के साथ 6806 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी का मुनाफा 6106 करोड़ रुपये था. वहीं, कंपनी की आय में भी 7.58% की बढ़त देखने को मिली है, जो बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये हो गई है. पिछली तिमाही में यह आय 38,821 करोड़ रुपये थी. यह आंकड़े मार्केट एनालिस्ट्स के अनुमानों से बेहतर बताए जा रहे हैं.
ग्रोथ गाइडेंस में फिर किया इजाफा
भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने कॉन्स्टैंट करेंसी (CC) रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस को बढ़ाकर 4.5-5% कर दिया है. जबकि इसका पिछला ग्रोथ गाइडेंस 3.75-4.5% था. कंपनी ने लगातार तीसरी तिमाही में अपने ग्रोथ गाइडेंस में इजाफा किया है.
रेवेन्यू ग्रोथ और मुनाफे में इजाफा
इंफोसिस की रेवेन्यू 7.6% बढ़कर 41,764 करोड़ रुपये हो गया, जो विश्लेषकों द्वारा अनुमानित 41,278 करोड़ रुपये से अधिक है. इस बढ़त का मुख्य कारण बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर में मांग का बढ़ना रहा. अमेरिका में आईटी सेवाओं की मांग में सुधार ने भी कंपनी को मजबूती दी है.
पूरे साल के रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान में सुधार
कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने रेवेन्यू ग्रोथ अनुमान (revenue growth forecast) को 4.5%-5% कर दिया है, जो पहले 3.75%-4.5% था. इंफोसिस के सभी आठ बिजनेस वर्टिकल्स में ग्रोथ दर्ज की गई है, जिससे कंपनी के भविष्य की संभावनाओं के बारे में पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं.
बड़ी डील्स और ऑर्डर बुक
इंफोसिस ने इस तिमाही में 2.5 अरब डॉलर की बड़ी डील्स (30 मिलियन डॉलर से अधिक की डील्स) बुक की हैं. पिछली तिमाही में यह आंकड़ा 2.4 अरब डॉलर था जबकि पिछले साल इसी अवधि में 3.2 अरब डॉलर की डील्स हुई थीं.
आईटी सेक्टर में सुधार के संकेत
इंफोसिस से पहले देश की एक और प्रमुख आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) भी अपने तिमाही नतीजे जारी कर चुकी है. टीसीएस ने तीसरी तिमाही में 12% की बढ़त के साथ 12,380 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि रेवेन्यू 5.60% बढ़कर 63,973 करोड़ रुपये रही. इसी तिमाही में एक और प्रमुख आईटी कंपनी एचसीएल टेक (HCL Tech) का नेट प्रॉफिट 5.54% बढ़कर 4,591 करोड़ रुपये रहा और रेवेन्यू 29,890 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी. इंफोसिस के साथ-साथ इसके प्रतिद्वंदी TCS और HCL Tech के तिमाही नतीजे भी आईटी सेक्टर में सुधार के संकेत दे रहे हैं. इन कंपनियों ने गैर-जरूरी और अपनी इच्छा से किए जाने वाले खर्चों (discretionary spending) में बढ़ोतरी और डिमांड के माहौल में सुधार की बात भी कही है.