/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/21/P7DzukfMgsizzZvFy1OS.jpg)
HDFC Bank : एचडीएफसी बैंक का स्टॉक आपके लिए मुनाफे की डील साबित हो सकता है. तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस इस पर बुलिश हैं. (Reuters)
HDFC Bank Stock Price : एचडीएफसी बैंक का स्टॉक आज फोकस में है. आज स्टॉक 1907 रुपये से मजबूत होकर 1950 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. बैंक के तिमाही नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस स्टॉक को लेकर बुलिश (Buy HDFC Bank) नजर आ रहे हैं और निवेश की सलाह दी है. अलग अलग ब्रोकोज हाउस की रिपोर्ट देखें तो स्टॉक में 23 फीसदी ग्रोथ की संभावनाएं हैं. ब्रोकरेज हाउस के अनुसार एचडीएफसी बैंक ने इन-लाइन अर्निंग और नेट इंटरेस्ट मार्जिन में बढ़त के साथ एक स्टेबल तिमाही दर्ज की है. कोर एनआईएम स्टेबल रहा है, जबकि एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार है.
ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट प्राइस
मोतीलाल ओसवाल
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 2,200 रुपये (+15%)
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 2,200 रुपये (+15%)
Axis सिक्योरिटीज
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 2,205 रुपये (+15%)
Jefferies
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 2,340 रुपये (+23%)
CLSA
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 2,200 रुपये (+15%)
Macquarie
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 2,300 रुपये (+21%)
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि एचडीएफसी बैंक ने इन-लाइन अर्निंग और नेट इंटरेस्ट मार्जिन में बढ़त के साथ एक स्टेबल तिमाही दर्ज की, जबकि कोर मार्जिन में तिमाही बेसिस पर 3 बेसिस प्वॉइंट का सुधार हुआ. इसके अलावा, एनआईएम (आईटी रिफंड सहित) 4QFY25 में 11 बीपी तिमाही दर तिमाही बढ़कर 3.54% हो गया. सी/डी रेश्यो को लगातार कम करने की बैंक की रणनीति के साथ तालमेल बिठाते हुए बिजनेस की ग्रोथ हेल्दी रही.
एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ रहा और स्लिपेज कंट्रोल्ड लेवल पर रहे. पीसीआर 67.9% पर स्थिर रहा. इसके अलावा, एचडीएफसीबी ने 259 बिलियन रुपये या लोन के 1 फीसदी का हेल्दी प्रोविजंस (फ्लोटिंग + आकस्मिक) जारी रखा है. ब्रोकरेज हाउस ने FY26E और 27E के लिए अपनी अर्निंग में 3% और 5% की ग्रोथ का अनुमान लगाया है. वहीं FY27E में RoA और RoE के 1.9% और 14.6% रहने का अनुमान है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही में 176 बिलियन रुपये का PAT दर्ज किया. आरओए 1.9% पर स्थिर रहा. कोर एनआईएम स्टेबल रहा. डिपॉजिट में 14% सालाना ग्रोथ और फिक्स्ड डिपॉजिट में 20% सालाना ग्रोथ रही. एसेट क्वालिटी में लगातार सुधार है. कोर एनआईएम मोटे तौर पर 3.65% पर स्थिर है, हालांकि मजबूत सीए उछाल और लोअर एग्री स्लिपेज से इस पर अनुकूल प्रभाव पड़ सकता है. ओपेक्स ग्रोथ संतुलित बनी हुई है और रेवेन्यू ग्रोथ में नरमी के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करती है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)