/financial-express-hindi/media/media_files/YwDl5rQBI5dKdtMkAbqr.jpg)
Axis Bank Stock News : ब्रोकरेज का कहना है कि AXIS बैंक ने Q4FY25 में मजबूत लोन और डिपॉजिट ग्रोथ दिखाई, और एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ. Photograph: (Reuters)
Axis Bank Stock Price : तिमाही नतीजों के बाद एक्सिस बैंक को लेकर निवेशक अलर्ट मोड में ही दिख रहे हैं. आज के कारोबार में यह बैंकिंग स्टॉक 4.5 फीसदी टूटकर 1,151 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. 1 साल की अवधि में यह स्टॉक तकरीबन फ्लैट रहा है, जबकि बीते 6 महीने में इसमें 3 फीसदी गिरावट आई है. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की इसे लेकर रय मिली जुली नजर आ रही है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने शेयर में 22 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है. वहीं मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है. अगर आपने स्टॉक में पैसा लगाया है या लगाने की सो रहे हैं तो नतीजों के साथ इसका आउटलुक समझना चाहिए.
ब्रोकरेज हाउस नुवामा
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने एक्सिस बैंक के स्टॉक में BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,400 रुपये तय किया है. करंट प्राइस 1,151 रुपये हो गया है. ऐसे में स्टॉक में करीब 22 फीसदी रिटर्न संभव हो सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि AXIS बैंक ने Q4FY25 में मजबूत लोन और डिपॉजिट ग्रोथ दिखाई, और एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ. लेकिन NII (नेट इंटरेस्ट इनकम) की ग्रोथ धीमी रही. कैल्कुलेटेड NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) 7 बेसिस प्वॉइंट QoQ (तिमाही बेसिस पर) कम हुआ, जबकि रिपोर्टेड NIM में 4 बेसिस प्वॉइंट बढ़त रही.
Also Read : Zomato दे सकता है 22% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया कि ये स्टॉक क्यों बना उसकी पहली पसंद
स्लिपेज 12% घटकर 1.8% रह गई, लेकिन एग्रीकल्चर को छोड़कर मामूली गिरावट हुई. क्रेडिट कॉस्ट 33 बेसिस प्वॉइंट घटी, जिसका मुख्य कारण NARCL के SR पर राइट-बैक था. इसके बिना, क्रेडिट कॉस्ट QoQ स्थिर रही. बैंक ने एसेट क्लासिफिकेशन को सख्त किया है, जो FY26E में क्रेडिट कॉस्ट को थोड़ा प्रभावित कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार CC (कॉर्पोरेट क्रेडिट) की एसेट क्वालिटी स्थिर हो गई है, लेकिन PL (पर्सनल लोन) में सुधार होने में कुछ तिमाहियों का समय लगेगा. बैंक की एसेट्स और लायबिलिटीज की अवधि (ड्यूरेशन) अच्छे से संतुलित है. बेहतर सिस्टम लिक्विडिटी डिपॉजिट ग्रोथ को बढ़ावा देगी. ब्रोकरेज ने स्टॉक के आकर्षक वैल्युएशन के कारण इसे ‘BUY’ (खरीदने) की सलाह दी है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एक्सिस बैंक के स्टॉक पर 1,300 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Neutral रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि एक्सिस बैंक की अर्निंग उम्मीद के मुताबिक रही है, सीडी रेश्यो 88.7% रहा. बैंक की कर्ज देने की क्वालिटी में थोड़ा सुधार आया है क्योंकि नए कर्ज कंट्रोल में रहे. इस वजह से, बैंक के GNPA और NNPA का अनुपात पिछली तिमाही के मुकाबले थोड़ा बेहतर हुआ है.
बैंक के पास जमा धन में पिछली तिमाही के मुकाबले 7 फीसदी की बए़ोतरी हुई, जबकि दिए गए कर्ज में 3 फीसदी की ग्रोथ रही. इसके कारण, बैंक के पास जमा धन और दिए गए कर्ज का अनुपात (C/D रेश्यो) सुधरकर 88.7 फीसदी हो गया है. बैंक के पास तुरंत इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कैश (LCR) औसतन 118% रही, जो बेहतर है. क्रेडिट कार्ड के कारोबार में कुछ स्थिरता दिखाई दी है. हालांकि, ब्याज दरों में कटौती को देखते हुए, बैंक के मुनाफे पर दबाव रह सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)