scorecardresearch

Dividend Stocks : हर शेयर पर 18 से 33.50 रुपये डिविडेंड कमाने का मौका, इस हफ्ते रिकॉर्ड डेट पर रखें नजर

Dividend Alert : अर्निंग सीजन पीक पर है और कंपनियां मुनाफे के साथ डिविडेंड का एलान कर रही हैं. शेयरधारकों के अलावा उन निवेशकों के पास भी डिविडेंड कमताने का मौका है, जिनके पास इन कंपनियों के शेयर नहीं हैं.

Dividend Alert : अर्निंग सीजन पीक पर है और कंपनियां मुनाफे के साथ डिविडेंड का एलान कर रही हैं. शेयरधारकों के अलावा उन निवेशकों के पास भी डिविडेंड कमताने का मौका है, जिनके पास इन कंपनियों के शेयर नहीं हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Dividend Stock, Dividend Yield Stocks, regular dividend, dividend per share, dividend payout

Dividend Stocks List : अगले सप्ताह 9 कंपनियां एक्स डिविडेंड ट्रेड करने वाली हैं. इस लिस्ट में HCL टेक्नोलॉजीज, ABB इंडिया और टैनला प्लेटफॉर्म्स शामिल हैं. (AI Image)

Dividend Watch : Q4FY25 अर्निंग सीजन अपने पीक पर है और कंपनियां मुनाफे के साथ साथ डिविडेंड का एलान कर रही हैं. ऐसे में शेयरधारकों के अलावा उन निवेशकों के पास भी डिविडेंड कमाने का मौका है, जिनके पास अब तक इन कंपनियों के शेयर नहीं हैं. उन्हें सिर्फ डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट पर नजर रखना होगा. इस हफ्ते में भी ऐसी 9 कंपनियों के डिविडेंड (Dividend Stocks) के लिए रिकॉर्ड डेट तय है. उस डेट के पहले अगर आपने शेयर खरीद लिए तो आपको डिविडेंड का फायदा मिलेगा. 

Also Read : Buy or Sell Axis Bank : एक्सिस बैंक के शेयर खरीदें या बेच दें? क्‍या कहती है ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट

Advertisment

बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, इस हफ्ते (28 अप्रैल से 2 मई) के दौरान 9 कंपनियां एक्स डिविडेंड ट्रेड करने वाली हैं. इस लिस्ट में HCL टेक्नोलॉजीज, 360 ONE WAM, ABB इंडिया, टैनला प्लेटफॉर्म्स, वेसुवियस इंडिया, गुजरात इंट्रक्स, केएसबी, मोल्ड-टेक पैकेजिंग और फोर्ब्स प्रिसिशन टूल्स एंड मशीन पार्ट्स शामिल हैं. इनमें से कुछ ने योग्य शेयरधारकों को भारी डिविडेंड पेमेंट (Dividend Payment) की पेशकश की है. कंपनियां रेकॉर्ड डेट के आधार पर यह तय करती हैं कि किन शेयरधारकों को डिविडेंड मिलेगा. यानी रिकॉर्ड डेट के पहले शेयर खरीदना होता है. उस डेट के बाद से शेयर एक्स-डिविडेंड पर ट्रेड करने लगता है. 

Also Read : HDFC Bank का स्‍टॉक दे सकता है 23% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस क्‍यों हुए लट्टू? 2340 रुपये तक दिया टारगेट प्राइस

HCL Tech और ABB India देंगी भारी डिविडेंड 

इस हफ्ते जिन 9 कंपनियों के डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट तय है, उनमें सबसे ज्‍यादा डिविडेंड एबीबी इंडिया ने घोषित किया है. कंपनी ने 33.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 2 मई 2025 तय की गई है. दूसरे नंबर पर HCL टेक्नोलॉजीज है, जिसने 18 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. HCL ने रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल 2025 तय की है, यानी इस तारीख से पहले शेयर खरीदने वालों को ही डिविडेंड मिलेगा.

Also Read : Zomato दे सकता है 22% रिटर्न, ब्रोकरेज ने बताया कि ये स्‍टॉक क्‍यों बना उसकी पहली पसंद

इनके अलावा वेसुवियस इंडिया ने भी अपने शेयरधारकों को 14.50 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इस डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 1 मई 2025 तय की गई है. 

अगले हफ्ते एक्स-डिविडेंड ट्रेड करने वाले शेयर 

HCL Technologies     : रिकॉर्ड डेट 28 अप्रैल, 2025 है. कंपनी ने 18 रुपये के इंटरिमक डिविडेंड का एलान किया है. 

360 ONE WAM : रिकॉर्ड डेट 29 अप्रैल, 2025 है. कंपनी ने 6 रुपये के इंटरिमक डिविडेंड का एलान किया है.

Tanla Platforms : रिकॉर्ड डेट 30 अप्रैल, 2025 है. कंपनी ने 6 रुपये के इंटरिमक डिविडेंड का एलान किया है.

Vesuvius India : रिकॉर्ड डेट 30 अप्रैल, 2025 है. कंपनी ने 14.50 रुपये के इंटरिमक डिविडेंड का एलान किया है.

ABB India : रिकॉर्ड डेट 2 मई, 2025 है. कंपनी ने 33.50 रुपये के इंटरिमक डिविडेंड का एलान किया है.

Gujarat Intrux    : रिकॉर्ड डेट 2 मई, 2025 है. कंपनी ने 10 रुपये के इंटरिमक डिविडेंड का एलान किया है.

KSB     : रिकॉर्ड डेट 2 मई, 2025 है. कंपनी ने 4 रुपये के इंटरिमक डिविडेंड का एलान किया है.

Mold-Tek Packaging : रिकॉर्ड डेट 2 मई, 2025 है. कंपनी ने 2 रुपये के इंटरिमक डिविडेंड का एलान किया है.

Forbes Precision Tools and Machine Parts : रिकॉर्ड डेट 2 मई, 2025 है. कंपनी ने 5 रुपये के इंटरिमक डिविडेंड का एलान किया है.

Also Read : HCL Tech का स्टॉक 8% मजबूत होकर 1600 रुपये पर, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हुए बुलिश, 1900 रुपये तक का टारगेट प्राइस

Dividend Stocks Dividend Payment