scorecardresearch

Sell Alert ! इन 3 स्टॉक में ब्रोकरेज ने दी बिकवाली की सलाह, आगे आ सकती है 42% तक गिरावट

Stock Market Investment : फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन कमजोर रहा है और यह भी एक फैक्‍टर है, जिससे शेयर बाजार में वोलेटिलिटी बढ़ी है. इस बीच एक्‍सपर्ट स्‍टॉक स्‍पेसिफिक रहने की बात कह रहे हैं.

Stock Market Investment : फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन कमजोर रहा है और यह भी एक फैक्‍टर है, जिससे शेयर बाजार में वोलेटिलिटी बढ़ी है. इस बीच एक्‍सपर्ट स्‍टॉक स्‍पेसिफिक रहने की बात कह रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Sell Call on Stocks, Sell Rating on Stocks, Stocks to Sell, Sell Alert

Stocks Alert : कुछ शेयर ऐसे हैं, जिन्हें लेकर सेंटीमेंट खराब हुए हैं और आगे इनमें बड़ी गिरावट आने क अनुमान है. Pixabay)

Stocks to Sell : फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमाही के लिए अर्निंग सीजन कमजोर रहा है और यह भी एक फैक्‍टर है, जिससे शेयर बाजार में वोलेटिलिटी बढ़ी है. इस बीच एक्‍सपर्ट स्‍टॉक स्‍पेसिफिक रहने की बात कह रहे हैं और कमजोर फंडामेंटल वाले शेयरों से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं. हमने यहां ऐसे 3 शेयरों की जानकारी दी है, जिनमें ब्रोकरेज हाउस बिकवाली की सलाह दे रहे हैं. इन शेयरों में आने वाले दिनों में 23 से 42 फीसदी की कमजोरी आने का अनुमान है. 

Investment : मोतीलाल ओसवाल ने बताया किन सेक्टर और स्टॉक में दिख रहा दम, अर्निंग सीजन के बाद बनाएं सटीक पोर्टफोलियो

Deepak Nitrite 

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज ने दीपक नाइट्राइट (DNL) के शेयर पर SELL रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1,488 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 1920 रुपये है. यानी करंट प्राइस से इसमें 23 फीसदी गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दीपक नाइट्राइट  50 अरब रुपये के निवेश के साथ पॉलीकार्बोनेट (पीसी) निर्माण में उतर रही है और कंपनी पॉलीकार्बोनेट कंपाउंडिंग में भी विस्तार कर रही है. पीसी प्लांट वित्त वर्ष 28 के अंत तक परिचालन शुरू कर देगा और वित्त वर्ष 29 से रेवेन्‍यू में अपना योगदान देना शुरू कर देगा. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि कंपनी आने वाली तिमाहियों में पीसी इंटरमीडिएट प्लांट (बिस्फेनॉल ए) और अतिरिक्त फिनोल क्षमता स्थापित करने के लिए कैपेक्‍स की घोषणा करेगी. 

Multibagger stocks : ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक 1 साल में दे सकता है 43% रिटर्न, वरुण बेवरेजेज 5 साल में 5 गुना से ज्‍यादा बढ़ा चुका है पैसा

हालांकि, FY28 में बैलेंस शीट 0.6x के पीक नेट डेट और इक्विटी के 1.9x के EBITDA के साथ डेट-फ्री से डेट-रिडेन हो जाएगी. FY24 में RoCE करीब 16 फीसदी से गिरकर FY29 में 13 फीसदी हो जाएगा. FY27 में RoE 260 बीपीएस सुधरकर 20 फीसदी होने का अनुमान है, लेकिन FY31 तक गिरकर 16 फीसदी हो सकता है. स्टॉक 23.4x/19.3x FY26E/27E पर कारोबार कर रहा है. उम्मीद से कम रेवेन्‍यू और उम्मीद से अधिक कच्चे माल की लागत के कारण EBITDA और APAT ब्रोकरेज के अनुसान से 50 फीसदी और 53 फीसदी कम था.

Stocks to Buy : टेक्निकल चार्ट पर मजबूत हुए ये 3 स्‍टॉक, अब रैली के लिए तैयार, 1 महीने में दे सकते हैं डबल डिजिट रिटर्न 

Centum Electroncis 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग ने सेंट्रम इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स में SELL रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 845 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1350 रुपये है. यानी करंट प्राइस से इसमें 37 फीसदी गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि 16.7 अरब रुपये (1.5 गुना टीटीएम बिक्री) के मॉडरेट ऑर्डर बुक के बावजूद, घाटे में चल रही सहायक कंपनी के साथ चल रही चुनौतियों को देखते हुए सेंट्रम इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के नियर टर्म के प्रदर्शन को लेकर सतर्क हैं.

ब्रोकरेज ने FY27E में 1,000 मिलियन रुपये के स्टैंडअलोन EBITDA का अनुमान लगाया है. इन फैक्‍टर्स को देखते हुए, ब्रोकरेज ने रेटिंग और टारगेट प्राइस में कटौती की है, जो FY27E के 12.0x EV/EBITDA का वैल्‍युएशन दिखाता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के प्रदर्शन पर नजर रहेगी, और कनाडाई सहायक कंपनी के मुद्दों को हल करने में किसी भी सुधार से टारगेट प्राइस और रेटिंग में बदलाव हो सकता है. 

RIL : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर दे सकता है 36% रिटर्न, जेफरीज ने शेयर पर दांव लगाने के पीछे बताई 3 वजह

Vodafone Idea

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने वोडाफोन आइडिया के शेयर पर SELL रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 5 रुपये कर दिया है. शेयर का करंट प्राइस 8.32 रुपये है. यानी करंट प्राइस से इसमें 42 फीसदी गिरावट आ सकती है. ब्रोकरेज का कहना है कि कम ARPU के कारण वोडाफोन आइडिया के मार्केट शेयर में पियर्स के मुकाबले लगातार कमी आ रही है. कंपनी ने पियर्स के साथ नेटवर्क गैप को कम करने के लिए एक महत्वपूर्ण कैपेक्‍स साइकिल (अगले 2-3 साल में 500-550 बिलियन रुपये) शुरू करने की योजना बनाई है. संभावित कैपेक्‍स के बावजूद, हमारा मानना ​​है कि अपने समकक्षों की बेहतर फ्री कैश फ्लो जेनरेशन और डीपर पॉकेट को देखते हुए, ग्राहक वापस हासिल करना कंपनी के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.

इसके अलावा, ब्रोकरेज का मानना ​​​​है कि वोडाफोन आइडिया का नेटवर्क इन्‍वेस्‍टमेंट, डेट जुटाने पर निर्भर है, जो बदले में भारत सरकार से निरंतर समर्थन या राहत (1HFY26 से शुरू होने वाले भारत सरकार को 440 बिलियन रुपये से अधिक एनुअल रीपेमेंट) पर निर्भर है. भारत सरकार से और राहत के साथ-साथ ग्राहक आधार का स्‍टेबलाइजेशन, कंपनी के दीर्घकालिक अस्तित्व के लिए जरूरी है. ब्रोकरेज ने कम सब्सक्राइबर और ARPU अनुमानों पर अपने FY26-27E EBITDA में 7-8 फीसदी की कटौती की है. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Stock Market Investment