/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/wf9xlrZ3Lq5vKsZSZGHP.jpeg)
Investors Wealth : बाजार की आज सुपररैली में निवेशकों की दौलत में 14.50 करोड़ रुपये से ज्यादा इजाफा हुआ है. (Pixabay)
Stock Market on Fresh High : शेयर बाजार में आज जोरदार रैली (Stock Market Rally) देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी ने अपना फ्रेश हाई (Stock Market on Fresh High) बनाया है. इंट्राडे में सेंसेक्स ने 74,797.70 का हाई बनाया तो निफ्टी के लिए 22679 का लेवल रिकॉर्ड हाई रहा. बाजार की इस तेजी में बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पहली 401 लाख करोड़ के पार निकल गया. बाजार की इस तेजी को MARUTI, M&M, RELIANCE, AXISBANK जैसे हैवीवेट शेयरों का भी सपोर्ट मिला है. फिलहाल आज की रैली में निवेशकों की चांदी रही है.
निवेशकों की दौलत 14.50 करोड़ बढ़ी
बाजार की आज सुपररैली में निवेशकों की दौलत (Investors Wealth) में 14.50 करोड़ रुपये से ज्यादा इजाफा हुआ है. इसके पहले 5 अप्रैल 2024 को जब बाजार बंद हुआ था तो बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,86,97,100 करोड़ था. वहीं आज इंट्राडे में यह 4,01,72,523 करोड़ के पार निकल गया. यानी 1 दिन में निवेशकों ने करीब 14.75 लाख करोड़ रुपये कमा लिए.
10 महीने में 100 लाख करोड़ का इजाफा
यह पहली बार है जब बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंचा है. बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप पिछले साल जुलाई में 300 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया था. यानी 10 महीने के अंतर पर निवेशकों की दौलत में करीब 100 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है.
Ace Investors : झुनझुनवाला vs दमानी, FY24 में किस पोर्टफोलियो के शेयर साबित हुए वेल्थ क्रिएटर
हैवीवेट शेयरों में तेजी
आज हैवीवेट शेयरों (Largecap Rally) में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 30 के 24 शेयर हरे निशान में दिख रहे हैं. मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायसं इंडस्ट्रीज, एक्सिस बैंक, जेएसडबल्यू स्टील और भारती एयरटेल में आज अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. सेक्टर वाइज बात करें तो निफ्टी पर आटो और मेटल इंडेक्स 2 फीसदी और 1 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुए हैं.
ग्लोबल संकेत भी बेहतर
घरेलू शेयर बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत बेहतर हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में खरीदारी देखने को मिल रही है. वहीं इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजार भी मजबूत बढ़त पर बंद हुए हैं. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 307 अंकों की तेजी रही और यह 38904.04 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 199 अंकों की तेजी रही और यह 16248.52 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्स 57 अंक बढ़कर 5204.34 के लेवल पर बंद हुआ.
एशिया की बात करें तो Gift Nifty फ्लैट है तो निक्केई 225 में 1.33 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स में 0.06 फीसदी और हैंगसेंग में 0.77 फीसदी की तेजी नजर आ रही है. ताइवान वेटेड 0.61 फीसदी और कोस्पी 0.08 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि शंघाई कंपोजिट फ्लैट नजर आ रहा है.