/financial-express-hindi/media/post_banners/gEeOEX5Of9XqRiqDtRZh.jpg)
Share Market Blog in Hindi | BSE Sensex, Nifty50: अधिकतर एशियाई बाजारों में तेजी के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (13 जनवरी) सेंसेक्स और निफ्टी में लगातार पांचवें दिन तेजी रही. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और मेटल व फार्मा शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. इसके अलावा सेंसेक्स पर 20 और निफ्टी पर 36 शेयर मजबूत हुए हैं. इन सबके दम पर सेंसेक्स आज 85.26 अंकों की बढ़त के साथ 61,235.30 और निफ्टी 45.45 अंकों की तेजी के साथ 18,257.80 पर बंद हुआ है.
सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान
आज सेंसेक्स पर बैंकिंग शेयरों में मिला-जुला रूझान रहा. वहीं निफ्टी के बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और रियल्टी को छोड़ अन्य सेक्टर के इंडेक्स मजबूत हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में रही और यह 3.48 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ. निफ्टी बैंक में 0.67 फीसदी की गिरावट रही. सबसे अधिक गिरावट आज निफ्टी रियल्टी में रही और यह 0.72 फीसदी लुढ़ककर बंद हुआ. टाटा स्टील के शेयर आज 6 फीसदी से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुए हैं.
- 16:23 (IST) 13 Jan 2022Stock Tips: इलेक्ट्रिक वेहिकल्स के बढ़ते बाजार से कैसे उठाएं फायदा? गाड़ियों के बदलते ट्रेंड में इन शेयरों में निवेश बना सकता है मालामाल
आने वाला समय इलेक्ट्रिक गाड़ियों का है तो ऐसे में कुछ कंपनियों के शेयरों को खरीदकर इन गाड़ियों की बढ़ती बिक्री से फायदा उठाया जा सकता है-
stocktipsautosectorelectricvehicleev
- 16:04 (IST) 13 Jan 2022सेंसेक्स पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिक्री
बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टाटा स्टील, सनफार्मा और एलटी में रही जबकि सबसे अधिक बिकवाली विप्रो, एशियन पेंट और एचडीएफसी बैंक में रही.
- 16:04 (IST) 13 Jan 2022निफ्टी50 पर इनमें सबसे अधिक खरीदारी और बिकवाली
आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और सन फार्मा सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि विप्रो, एशियन पेंट और एचसीएल सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए.
- 16:02 (IST) 13 Jan 2022Rakesh Jhunjhunwala के निवेश वाली इस कंपनी के शेयर 2% से ज्यादा गिरे, खरीदें, बेचें या बने रहें, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स
राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में शामिल टाटा मोटर्स के शेयर गुरुवार को 2.3% गिरकर 495 रुपये पर पहुंच गए. माना जा रहा है कि यह सेमीकंडक्टर की कमी के चलते टाटा मोटर्स के सेल्स में गिरावट का असर है.
- 15:42 (IST) 13 Jan 2022बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 85.26 अंकों की बढ़त के साथ 61,235.30 और निफ्टी 45.45 अंकों की तेजी के साथ 18,257.80 पर बंद हुआ है.
- 15:32 (IST) 13 Jan 2022बढ़त के साथ बंद हुए बाजार
सेंसेक्स आज 85.26 अंकों की बढ़त के साथ 61,235.30 और निफ्टी 45.45 अंकों की तेजी के साथ 18,257.80 पर बंद हुआ है.
- 14:08 (IST) 13 Jan 2022Wipro Outlook: विप्रो के शेयरों में 6% की गिरावट, खराब रिजल्ट्स ने बिगाड़ा निवेशकों का मूड, एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को दी ये सलाह
दिसंबर तिमाही के नतीजे के बाद विप्रो के शेयर आज करीब 6 फीसदी टूट गए. एक्सपर्ट्स ने निवेशकों को इस स्टॉक को लेकर ये सलाह दी है-
wiprostocktips
- 12:56 (IST) 13 Jan 2022TCS Outlook: तिमाही नतीजे के बाद टीसीएस के भाव में 2% की उछाल; मार्केट एक्सपर्ट्स ने 30% तेजी की जताई संभावना, चेक करें टारगेट प्राइस
तिमाही नतीजों का ऐलान होने के बाद टीसीएस के भाव 52 हफ्तों की रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गए हैं. ब्रोकरेज फर्मो ने निवेशकों को इस टारगेट प्राइस पर निवेश की सलाह दी है-
tcsstocktips
- 11:56 (IST) 13 Jan 2022Stock Tips: Infosys के भाव में तिमाही नतीजों के बाद उछाल, मार्केट एक्सपर्ट्स ने टारगेट प्राइस में की बढ़ोतरी
तीसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान होने के बाद आज देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) के शेयरों में तेजी आई है. ब्रोकरेज फर्मों ने नतीजों के बाद इसके टारगेट प्राइस में बढ़ोतरी की है.
stocktipsinfosys
- 11:29 (IST) 13 Jan 2022RBI के अपर लिमिट के करीब पहुंची खुदरा महंगाई, छह महीने में सबसे अधिक; इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ नौ माह के निचले स्तर पर
तेल पर टैक्स में कटौती के चलते आम लोगों को महंगाई से जो राहत मिली थी, उसे खाने की चीजों के बढ़े भाव ने कम कर दिया. खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने के चलते पिछले महीने दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई बढ़ने की दर 5.59 फीसदी पर पहुंच गई जो पिछले साल जुलाई के बाद सबसे अधिक है. वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ नवंबर में नौ महीने के निचले स्तर 1.4 फीसदी पर पहुंच गई. इसके चलते सरकार के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है क्योंकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
- 10:47 (IST) 13 Jan 2022रुपया 4 पैसे मजबूत
शुरुआती कारोबार में आज रुपया 4 पैसे मजबूत होकर एक अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.89 रुपये के भाव पर पहुंच गया.
- 10:46 (IST) 13 Jan 2022RBI के तय लक्ष्य के करीब पहुंची खुदरा महंगाई, छह महीने में सबसे अधिक; इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ नौ माह के निचले स्तर पर
तेल पर टैक्स में कटौती के चलते आम लोगों को महंगाई से जो राहत मिली थी, उसे खाने की चीजों के बढ़े भाव ने कम कर दिया. खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने के चलते पिछले महीने दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई बढ़ने की दर 5.59 फीसदी पर पहुंच गई जो पिछले साल जुलाई के बाद सबसे अधिक है. वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ नवंबर में नौ महीने के निचले स्तर 1.4 फीसदी पर पहुंच गई. इसके चलते सरकार के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है क्योंकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
- 10:45 (IST) 13 Jan 2022RBI के तय लक्ष्य के करीब पहुंची महंगाई, छह महीने में सबसे अधिक; इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ नौ माह के निचले स्तर पर
तेल पर टैक्स में कटौती के चलते आम लोगों को महंगाई से जो राहत मिली थी, उसे खाने की चीजों के बढ़े भाव ने कम कर दिया. खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने के चलते पिछले महीने दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई बढ़ने की दर 5.59 फीसदी पर पहुंच गई जो पिछले साल जुलाई के बाद सबसे अधिक है. वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ नवंबर में नौ महीने के निचले स्तर 1.4 फीसदी पर पहुंच गई. इसके चलते सरकार के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है क्योंकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
- 10:45 (IST) 13 Jan 2022RBI के अपर लिमिट के करीब पहुंची खुदरा महंगाई, छह महीने में सबसे अधिक; इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ नौ माह के निचले स्तर पर
तेल पर टैक्स में कटौती के चलते आम लोगों को महंगाई से जो राहत मिली थी, उसे खाने की चीजों के बढ़े भाव ने कम कर दिया. खाने-पीने की चीजों के दाम बढ़ने के चलते पिछले महीने दिसंबर 2021 में खुदरा महंगाई बढ़ने की दर 5.59 फीसदी पर पहुंच गई जो पिछले साल जुलाई के बाद सबसे अधिक है. वहीं दूसरी तरफ औद्योगिक उत्पादन की ग्रोथ नवंबर में नौ महीने के निचले स्तर 1.4 फीसदी पर पहुंच गई. इसके चलते सरकार के सामने दोहरी चुनौती खड़ी हो गई है क्योंकि अगले वित्त वर्ष 2022-23 के बजट के लिए काउंटडाउन शुरू हो चुका है.
- 09:39 (IST) 13 Jan 2022सेंसेक्स: पॉवरग्रिड और टाटा स्टील में अच्छी खरीदारी
- 09:38 (IST) 13 Jan 2022नतीजों के बाद उछले Infosys और TCS लेकिन लुढ़के Wipro के शेयर
दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद शुरुआती कारोबार में आज इंफोसिस और टीसीएस के शेयर 1 फीसदी से अधिक मजबूत हुए हैं जबकि विप्रो के भाव करीब 5 फीसदी टूट गए.
- 09:31 (IST) 13 Jan 2022Stocks in Focus: Kotak Bank-Voda Idea समेत इन शेयरों पर आज फोकस, इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स सुझा रहे हैं ये स्टॉक्स
आज कारोबार के दौरान इन शेयरों पर फोकस रहेगा तो इंट्रा-डे के लिए एक्सपर्ट्स ने ये शेयर सुझाए हैं-
stocksinfocusniftyoutlookmarketoutlook
- 09:26 (IST) 13 Jan 2022सेंसेक्स-निफ्टी में उठा-पटक
शुरुआती कारोबार में आज उठा-पटक दिख रही है. सेंसेक्स इस समय 41.99 अंकों की बढ़त के साथ 61,192.03 और निफ्टी 2.95 अंकों की तेजी के साथ 18,215.30 पर है.
- 07:58 (IST) 13 Jan 2022इंफोसिस के मुनाफे में 12% का उछाल, तीसरी तिमाही में 5809 करोड़ रहा शुद्ध लाभ
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के नतीजों को ऐलान कर दिया है. कंपनी का तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 11.8 फीसदी बढ़कर 5,809 करोड़ रुपये पर पंहुच गया है.
- 07:57 (IST) 13 Jan 2022TCS Q3 Result: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी के मुनाफे में 12% का इजाफा, 7 रुपये के अंतरिम डिविडेंड का एलान
देश की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंस्लटेंसी सर्विसेज (TCS) ने तिमाही नतीजों का एलान कर दिया है. कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 9,769 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया है. यह पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसके मुनाफे से 12.2 फीसदी ज्यादा है.
- 07:57 (IST) 13 Jan 2022SGX Nifty में तेजी, एशियाई बाजारों में मिला-जुला रूझान, कारोबार के दौरान इन शेयरों पर आज फोकस
एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के दिन आज (13 जनवरी) घरेलू मार्केट में कारोबार की शुरुआत होगी. सिंगापुरियन एक्सचेंज पर एसजीएक्स निफ्टी में 0.66 फीसदी की तेजी है जिसके चलते घरेलू इक्विटी मार्केट में बढ़त के साथ शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं. कारोबार के दौरान आज रिलायंस, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, इंफोसिस, टीसीएस, विप्रो, टाटा मोटर्स, कोटक महिंद्रा बैंक, पीबी फिनटेक (पैसाबाजार), माइंटट्री, और मारुति जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा.
- 07:57 (IST) 13 Jan 2022एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान
एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला रूझान है. जापान के निक्केई 225 में 0.94 फीसदी, दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.09 फीसदी, शंघाई कंपोजिट में 0.22 फीसदी की गिरावट है जबकि ताइवान वेटेड में 0.22 फीसदी, सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 0.03 फीसदी और हांगकांग के हैंगसेंग में 0.11 फीसदी की तेजी है.
- 07:56 (IST) 13 Jan 2022अमेरिकी व यूरोपीय मार्केट में कारोबारी स्थिति
अमेरिकी मार्केट की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले 12 जनवरी को नास्डाक 0.23 फीसदी यानी 34.94 अंकों की तेजी के साथ 15188.39 पर बंद हुआ. एक कारोबारी दिन पहले (12 जनवरी) यूरोपीय मार्केट्स में बढ़त का रूझान रहा. लंदन स्टॉक एक्सचेंज से संबद्ध एफटीसीई में 0.81 फीसदी, फ्रांस के सीएसी में 0.75 फीसदी और जर्मनी के डीएएक्स में 0.43 फीसदी की तेजी रही.
- 07:56 (IST) 13 Jan 2022एक कारोबारी दिन पहले मार्केट का हाल
एशियाई शेयर बाजारों में तेजी के बीच साप्ताहिक F&O एक्सपायरी के एक दिन पहले बुधवार (12 जनवरी) को सेंसेक्स एक बार फिर 61 हजार और निफ्टी 18200 के पार पहुंचकर बंद हुआ. रिलायंस जैसे हैवीवेट स्टॉक और ऑटो, मेटल व रियल्टी शेयरों में खरीदारी से मार्केट को सपोर्ट मिला. इसके अलावा सेंसेक्स पर 24 और निफ्टी पर 35 शेयर मजबूत हुए. इन सबके दम पर एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 533.15 अंकों की बढ़त के साथ 61,150.04 और निफ्टी 156.60 अंकों की तेजी के साथ 18,212.35 पर बंद हुआ.