/financial-express-hindi/media/media_files/b3oj4bDw7P6Ws7nno8Dn.jpg)
SIP in Banking Funds : बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ का फायदा लेना है तो आप बैंकिंग म्यूचुअल फंड का विकल्प चुन सकते हैं. (Pixabay)
Sectoral Banking Mutual Fund : बैंकिंग सेक्टर की ग्रोथ का फायदा लेना है तो आप बैंकिंग म्यूचुअल फंड का विकल्प चुन सकते हैं. सेक्टोरल बैंकिंग म्यूचुअल फंड वे सेक्टर फंड हैं, जिनका एसेट एलोकेशन ज्यादातर भारतीय बैंकों के स्टॉक में किया जाता है. बाजार में कई ऐसे बैंकिंग फंड हैं, जिनकी लंबे समय से निवेशकों को हाई रिटर्न देने की हिस्ट्री रही है. इन फंडों में अगर 10 साल का रिटर्न देखें तो कई ऐसी स्कीम हैं, जो रिटर्न देने में स्टॉक मार्केट को टक्कर दे रही हैं. इनमें लम्प सम निवेश पर 10 साल में 400 फीसदी तक और एसआईपी करने पर 15 से 18 फीसादी सालाना रिटर्न मिल रहा है.
Invesco India Financial Services Fund
लम्स सम रिटर्न
10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.50%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 5,02,090 रुपये
एबसॉल्यूट रिटर्न : 402%
SIP रिटर्न
10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 16.56%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रेंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 33,23,277 रुपये
Sundaram Financial Services Opportunities Fund
लम्स सम रिटर्न
10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 14.73%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 3,95,572 रुपये
एबसॉल्यूट रिटर्न : 295.57%
SIP रिटर्न
10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 17.72%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रेंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 35,54,774 रुपये
Aditya Birla Sun Life Banking & Financial Services Fund
लम्स सम रिटर्न
10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.12%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 4,09,200 रुपये
एबसॉल्यूट रिटर्न : 309.20%
SIP रिटर्न
10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 14.86%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रेंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 30,10,444 रुपये
ICICI Prudential Banking and Financial Services Fund
लम्स सम रिटर्न
10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 14.40%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 3,84,474 रुपये
एबसॉल्यूट रिटर्न : 284.47%
SIP रिटर्न
10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 14.56%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रेंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 29,58,464 रुपये
Nippon India Banking & Financial Services Fund
लम्स सम रिटर्न
10 साल में वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर एनुअलाइज्ड रिटर्न : 14.12%
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल बाद निवेश की वैल्यू : 3,74,918 रुपये
एबसॉल्यूट रिटर्न : 274.92%
SIP रिटर्न
10 साल का एनुअलाइज्ड रिटर्न : 15.48%
मंथली SIP : 10,000 रुपये
अपफ्रेंट इन्वेस्टमेंट : 1 लाख रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000 रुपये
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 31,19,805 रुपये
(Source : value Research, Amfi, SIP Calculator)
(नोट : हमने यहां सिर्फ म्यूचुअल फंड स्कीम के रिटर्न के बारे में जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में रिस्क होते हैं, इसलिए एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश का फैसला लें.)