/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/19/siemens-energy-ipo-listing-freepik-2025-06-19-11-00-12.jpg)
Siemens Energy IPO Listing : सीमेंस आईपीओ की लिस्टिंग काफी शानदार रही है. (Image : Freepik)
Siemens Energy IPO Listing: सीमेंस एनर्जी के आईपीओ की आज यानी 19 जून को बाजार में जबरदस्त एंट्री हुई है. कंपनी के शेयर ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर 2,840 रुपये पर लिस्ट होकर निवेशकों को अच्छी खुशखबरी दी. यह कीमत उसके डिमर्जर प्राइस 2,350 रुपये से काफी ऊपर रही. लिस्टिंग के कुछ ही देर बाद शेयर ने 5 फीसदी का अपर सर्किट छू लिया और 2 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयरकी कीमत 2,982 रुपये पर पहुंच गई. लिस्टिंग डे पर कंपनी के शेयर्स की कीमतों के हिसाब से कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन (Total Market Cap)1,04,119 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
BSE पर भी दिखी मजबूती, निवेशकों का मिला समर्थन
जहां NSE पर शेयर 2,840 रुपये पर लिस्ट हुआ, वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर इसकी शुरुआत 2,850 रुपये से हुई. यहां भी कुछ ही देर में शेयर 5% के अपर सर्किट को पार करते हुए 2,992 रुपये तक पहुंच गया. इससे पता चलता है कि निवेशकों में सीमेंस एनर्जी को लेकर काफी जोश है और कंपनी की ग्रोथ को लेकर बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट नजर आ रहा हैं.
डिमर्जर के बाद सीमेंस एनर्जी का T&D पर फोकस
सीमेंस से अलग होने के बाद सीमेंस एनर्जी अब पावर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन (T&D) क्षेत्र में फोकस्ड कंपनी बन गई है. ब्रोकरेज फर्म जेफरीज के मुताबिक, यह भारत की सबसे बड़ी लिस्टेड टीएंडडी इक्विपमेंट कंपनी बनने की ओर अग्रसर है. कंपनी की मजबूत मार्केट मौजूदगी और ऑर्डर पाइपलाइन इसे अन्य कंपनियों से अलग बनाती है.
कमाई में तेज ग्रोथ का अनुमान
जेफरीज का मानना है कि वित्त वर्ष 2024 से 2027 तक कंपनी की अर्निंग्स पर शेयर (EPS) यानी प्रति शेयर कमाई में 40 फीसदी की रफ्तार से सालाना ग्रोथ हो सकती है. इसका मुख्य कारण मजबूत ऑर्डर पाइपलाइन और ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार है. फिलहाल कंपनी की T&D फेसिलिटीज का यूटीलाइजेशन 60 फीसदी से कम है, जिससे भविष्य में मार्जिन और मुनाफे दोनों में बढ़त की संभावना बनी हुई है.
क्लीन एनर्जी पर भी रहेगा फोकस
HDFC सिक्योरिटीज ने भी सीमेंस एनर्जी पर भरोसा जताया है और शेयर पर 'बाय' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बहुत ब्रॉड है, जिसमें पावर जेनरेशन, ग्रिड ऑटोमेशन, EPC सर्विसेज, डीकार्बोनाइजेशन और क्लीन एनर्जी सॉल्यूशन्स जैसे ग्रीन हाइड्रोजन और बैटरी स्टोरेज शामिल हैं. उन्होंने इसका टारगेट प्राइस 3,000 रुपये तय किया है. कुल मिलाकर सीमेंस एनर्जी की मजबूत लिस्टिंग और तेजी से अपर सर्किट छूने से यही संकेत मिल रहे हैं कि बाजार में कंपनी को लेकर उत्साह है.
(Disclaimer: स्टॉक्स से जुड़ी सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के विचार नहीं है. बाजार में निवेश के साथ रिस्क जुड़ा रहता है. इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)