scorecardresearch

Samvat 2081 : नए साल में ये 6 फैक्‍टर बाजार के लिए होंगे अहम, दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेंडिंग पर निवेश के लिए चुनें बेस्ट 9 स्टॉक

Muhurat Trading 2024 : 1 नवंबर को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ नए संवत 2081 की शुरुआत हो जाएगी. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि संवत 2081 ग्‍लोबल अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण साल साबित होने वाला है.

Muhurat Trading 2024 : 1 नवंबर को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ नए संवत 2081 की शुरुआत हो जाएगी. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि संवत 2081 ग्‍लोबल अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण साल साबित होने वाला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Muhurat Trading 2024, Diwali Picks 2024, Samvat 2081

Stock Market : ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि भारतीय इक्विटी मार्केट की लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ स्‍टोरी पर भरोसा है. (Pixabay)

Best Stocks for Samvat 2081 : 1 नवंबर को दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ नए संवत 2081 की शुरुआत हो जाएगी. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज का कहना है कि संवत 2081 ग्‍लोबल अर्थव्यवस्था के लिए एक महत्वपूर्ण साल साबित होने वाला है. हम ग्‍लोबल रेट कट साइकिल के बीच इस नए संवत की शुरुआत कर रहे हैं. यूएस फेड ने अपनी सितंबर 24 एफओएमसी बैठक के दौरान ब्याज दरों में 50 बीपीएस की कटौती की है और 2024 में ही 2 और रेट कट का संकेत दिया है. साथ ही 2025 में 4 बार रेट कट की संभावना भी जताई है. आरबीआई ने भी अपनी हालिया एमपीसी बैठक में, अपना स्‍टांस न्‍यूट्रल कर दिया, जिससे संकेत मिलता है कि अगले 6-9 महीनों के भीतर रेट कट की उम्मीद की जा सकती है.

Waaree Energies Share Allotment: आज अलॉटमेंट पर रखें नजर, मिल गए शेयर तो बन जाएगी बात, लिस्टिंग पर मिल सकता है 102% रिटर्न

रूरल कंजम्‍पशन के लिए पॉजिटिव आउटलुक

Advertisment

ब्रोकरेज का कहना है कि संवत 2081 के लिए, हम महंगाई के ट्रेंड और ब्रॉडर ग्रोथ डायनमिक के आधार पर आरबीआई से एक से दो बार रेट कट की उम्मीद करते हैं. एग्रीकल्‍चरल गतिविधियों में सुधार और रूरल कंजम्‍पशन के लिए पॉजिटिव आउटलुक के कारण आरबीआई ने वित्त वर्ष 2025 के लिए जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 7.2 फीसदी पर बरकरार रखा है. इसके अलावा, मानसून सीजन (जून-सितंबर'24) के दौरान बारिश  लंबी अवधि के औसत (एलपीए) से 4 फीसदी अधिक थी, और देश भर में वाटर रिजर्वायर का लेवल  पिछले साल की तुलना में अधिक है. इन अनुकूल परिस्थितियों से रूरल इकोनॉमी को लाभ होने की उम्मीद है. इस साल रबी की मजबूत फसल की संभावनाएं बढ़ जाएंगी. 

Zomato का शेयर 325 रुपये के जाएगा पार या घटकर आ जाएगा 100 रुपये पर, ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय

Samvat 2081 में इन फैक्‍टर्स पर रहेगा ध्‍यान

1) अमेरिका में चुनाव
2) चीन में आर्थिक सुधार
3) त्योहारी सीजन के दौरान एक्टिविटी 
4) अमेरिकी बॉन्‍ड यील्‍ड मूवमेंट 
5) क्रूड की कीमतों का ट्रेंड 
6) फंड फ्लो 

इन फैक्‍टर्स से भारतीय इक्विटी बाजारों में अस्थिरता आने की उम्मीद है, जो इन घटनाओं के आधार पर किसी भी दिशा में प्रतिक्रिया कर सकते हैं. निकट अवधि में, लेटेस्‍ट डेवलपमेंट को देखते हुए कुछ कैपिट एलोकेशन चीन की ओर ट्रांसफर हो सकता है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हमें भारतीय इक्विटी मार्केट की लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ स्‍टोरी पर भरोसा है. हालांकि, वर्तमान वैल्‍युएशन में आगे विस्तार के लिए सीमित गुंजाइश है. कॉर्पोरेट अर्निंग में ग्रोथ आगे बढ़ने वाले मार्केट रिटर्न का प्राइमरी ड्राइवर होगी. 

Hyundai Motor : ब्रोकरेज ने हुंडई मोटर पर लो टारगेट प्राइस के साथ दी Reduce रेटिंग, क्‍यों मारुति का स्‍टॉक हो सकता है बेहतर विकल्‍प 

Samvat 2081 के लिए थीम 

• उचित वैल्‍युएशन पर हाई ग्रोथ कैपेसिटी वाली कंपनियां
• अपने सेक्‍टर में लीडरशिप की पोजीशन वाली कंपनियां 
• रिटर्न रेश्‍यो में सुधार के मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड वाली कंपनियां
• रेट कट साइकिल, डिफेंसिव, कैपेक्स, कंजम्‍पशन और एक्‍सपोर्ट ओरिएंटेड थीम का सही मिक्‍स 

टॅप पिक्‍स

Gravita India

टारगेट प्राइस : 3000 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 38%

Arvind Smart Spaces

टारगेट प्राइस : 1085 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 37%

Inox Wind

टारगेट प्राइस : 270 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 31%

KPIT Technologies

टारगेट प्राइस : 2150 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 27%

HG Infra

टारगेट प्राइस : 1700 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 27%

AU Small Bank

टारगेट प्राइस : 800 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 25%

Lupin

टारगेट प्राइस : 2600 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 22%

Indian Hotels

टारगेट प्राइस : 800 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 22%

UNO Minda

टारगेट प्राइस : 1900 रुपये  
रिटर्न अनुमान : 18%

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Where To Invest This Diwali Stock Market Investment