scorecardresearch

Waaree Energies Share Allotment: आज अलॉटमेंट पर रखें नजर, मिल गए शेयर तो बन जाएगी बात, लिस्टिंग पर मिल सकता है 102% रिटर्न

Waaree Energies : सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज का आईपीओ 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके आईपीओ प्राइस से डबल पर लिस्टिंग का संकेत दे रहा है.

Waaree Energies : सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज का आईपीओ 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके आईपीओ प्राइस से डबल पर लिस्टिंग का संकेत दे रहा है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vikran Engineering, Vikran Engineering Listing on BSE and NSE, Vikran Engineering Stock Price,  IPO, Vikran Engineering Listing

Waaree Energies GMP : 24 अक्‍टूबर 2024 को कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 102 फीसदी प्रीमियम (1530 रुपये) पर पहुंच गया है. (Freepik)

Waaree Energies Latest GMP and Share Allotment : सोलर मॉड्यूल बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी वारी एनर्जीज (Waaree Energies) का आईपीओ ओवरआल 79.44 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके आईपीओ प्राइस की तुलना में डबल से भी ज्‍यादा कीमत पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. ऐसे में जो निवेशक इसमें पैसे लगा चुके हैं, उनकी आज 24 अक्टूबर को शेयर अलॉटमेंट पर नजर होगी. आपने अगर अप्‍लाई किया है तो बीएसई और रजिस्‍ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. स्टॉक की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 28 अक्टूबर को होगी.

Zomato का शेयर 325 रुपये के जाएगा पार या घटकर आ जाएगा 100 रुपये पर, ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय

79.44 गुना का मजबूत सब्‍सक्रिप्‍शन  

Advertisment

वारी एनर्जीज का आईपीओ ओवरआल 79.44 गुना या 7944 फीसदी सब्‍सक्राइब हुआ है. आईपीओ का साइज 4321 करोड़ रुपये है, जबकि इसे कुल 2,41,857 करोड़ रुपये की बोली मिली है. क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व 50 फीसदी हिस्‍सा कुल 215 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व 15 फीसदी हिस्‍सा कुल 65.25 गुना भरा है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्‍सा 11.27 गुना और कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्‍सा 5.45 गुना भर गया है. 

Hyundai Motor : ब्रोकरेज ने हुंडई मोटर पर लो टारगेट प्राइस के साथ दी Reduce रेटिंग, क्‍यों मारुति का स्‍टॉक हो सकता है बेहतर विकल्‍प 

Waaree Energies : GMP 

वारी एनर्जीज के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज और बढ़ गया है. 24 अक्‍टूबर 2024 को कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 102 फीसदी प्रीमियम पर पहुंच गया है. यह 1530 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. इस लिहाज से शेयर की लिस्टिंग 1503 रुपये आईपीओ प्राइस की तुलना में 3033 रुपये पर हो सकती है. अगर ऐसा रहा तो यह आईपीओ भी लिस्टिंग पर पैसा डबल करने वाला ब्‍लॉक बस्‍टर आईपीओ बन जाएगा. 

High Return : 1 साल में 258% रिटर्न देने वाले मल्‍टीबैगर स्‍टॉक की जारी रहेगी रफ्तार, आगे भी 31% रिटर्न देने की ताकत, झुनझुनवाला की है पसंद

शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक: BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Waaree Energies डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

Muhurat Trading 2024 : दिवाली की शाम 4 ब्रोकरेज की पसंद के इन शेयरों पर लगाएं दांव, पोर्टफोलियो होगा शुभ, घर में होगी धनवर्षा

शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से

Link Intime इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://linkintime.co.in/initial_offer
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Waaree Energies टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

ipo market return stock market listing Ipo