/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/26/gkTavof2EnOanChVqLaM.jpg)
SpiceJet News : एयरलाइन के 3,000 करोड़ रुपये के सफल क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट ने इसकी वित्तीय स्थिति को काफी मजबूत किया है. (Reuters)
SpiceJet Profit and Revenue : बजट एयरलाइन स्पाइसजेट के फाइनेंशियल प्रदर्शन में बड़ा टर्न अराउंड देखने को मिला है. स्पाइसजेट को फाइनेंशियल ईयर 2025 की दिसंबर तिमसही में 26 करोड़ का मुनाफा हुआ है. जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 300 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. वहीं एक तिमाही पहले कंपनी ने 431.54 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था. एयरलाइन ने जानकारी दी कि मजबूत पैसेंजर डिमांड, बेहतर यील्ड और बढ़ी हुई ऑपरेशनल एफिशिएंसी के चलते कंपनी का कुल रेवेन्यू भी 35 फीसदी बढ़ गया है.
रेवेन्यू बढ़कर 1,651 करोड़
स्पाइसजेट का दिसंबर तिमाही में कुल रेवेन्यू तिमाही बेसिस पर 35 फीसदी बढ़कर 1,651 करोड़ रुपये हो गया. पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) 87 फीसदी रहा. साल 2024 के सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1,077 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2,149 करोड़ रुपये था.
3000 करोड़ का सफल QIP
एयरलाइन के सफल 3,000 करोड़ रुपये के क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (क्यूआईपी), जिसमें प्रमुख ग्लोबल निवेशकों की भागीदारी देखी गई, ने इसकी वित्तीय स्थिति को काफी मजबूत किया है. इसने प्रमुख लीगेसी लायबिलिटीज के समाधान, अपने बेड़े के विस्तार और क्विक ऑपरेशनल ग्रोथ को सक्षम किया है. स्पाइसजेट के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि एक दशक में पहली बार, कंपनी की नेट वर्थ पॉजिटिव हो गई. यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो हमारी टर्नअराउंड स्ट्रैटेजी की सफलता को रेखांकित करता है.
Also Read : PSU Stocks : डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 3 पीएसयू स्टॉक, अब दे सकते हैं 51% तक रिटर्न
रिजल्ट हाईलाइट्स
PAT : एक साल पहले की समान तिमाही में 300 करोड़ रुपये घाटे की तुलना में 26 करोड़ का मुनाफा
EBITDA : 210 करोड़ रुपये (316 करोड़ रुपये एक्स फॉरेक्स) vs. 3 करोड़ रुपये (30 करोड़ रुपये एक्स फॉरेक्स)
नेट वर्थ : 70 करोड़ रुपये
कुल रेवेन्यू : 1,651 करोड़ रुपये
87 फीसदी का पैसेंजर लोड फैक्टर
टोटल पैसेंजी RASK 4.57 रुपये
अनग्राउंडिंग एयरक्रॉफ्ट के लिए कुल स्पेंट किया गया अमाउंट : 170 करोड़ रुपये
पैसेंजर डिमांड कैसी रही
Q3FY25 में, स्पाइसजेट ने 12.67 लाख यात्रियों को कैरी किया, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 3 फीसदी थी, जबकि पिछले साल, इसी अवधि के दौरान, एयरलाइन ने 5.6 फीसदी की बाजार हिस्सेदारी के साथ 21.84 लाख यात्रियों कैरी किया था. वहीं Q2FY25 में, स्पाइसजेट ने 9.69 लाख यात्रियों को कैरी किया, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 2.5 फीसदी थी. जबकि पिछले साल, समान अवधि के दौरान, एयरलाइन ने 15.90 लाख यात्रियों को कैरी किया था और इसकी बाजार हिस्सेदारी 4.3 फीसदी थी.