/financial-express-hindi/media/media_files/Ly9Qrz82mFdHuciY6Pza.jpg)
Zomato : ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी की ग्रोथ विजिबिलिटी में सुधार हुआ है, आगे भी प्रॉफिटेबिलिटी बने रहने की उम्मीद है. Photograph: (Reuters)
Brokerage Houses on Zomato Stock : फूड डिलीवरी एग्रीगेटर जोमैटो (Zomato) का शेयर साल 2024 में मल्टीबैगर साबित हुआ था और यह एक साल के अंदर 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न देने वालों में शामिल था. शेयर में तेजी के साथ इसके मार्केट कैप में भी तेजी आई और यह अब सेंसेक्स 30 इंडेक्स यानी फ्रंटलाइन शेयरों में शामिल हो चुका है. क्या 2024 वाली तेजी इस साल भी जारी रहेगी या अब इस शेयर को लेकर अलर्ट रहने का समय है. ब्रोकरेज हाउस ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में इस स्टॉक पर मिला जुला व्यू दिया है.
जेफरीज
रेटिंग : Hold
करंट प्राइस : 252 रुपये
टारगेट प्राइस : 275 रुपये
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Zomato के शेयर में रेटिंग डाउनग्रेड कर Hold कर दी और टारगेट प्राइस 275 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि क्विक कॉमर्स में प्रतियोगिता तेजी से बढ़ रही है. प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर चिंताएं बनी हुई हैं. पिछले साल में तेज रैली के बाद यह साल कंसोलिडेशन का साल हो सकता है. कंपनी की ओर से प्रतियोगिता के चलते और अधिक डिस्काउंट दिया जा सकता है. मिड टर्म प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर चिंताएं लगातार बनी हुई हैं. ब्रोकरेलज हाउस ने FY26-27 के लिए कंसोलिडेटेड EBITDA का अनुमान 12-15% घटाया है.
मॉर्गन स्टैनले
रेटिंग : ओवरवेट
प्राइस : 252 रुपये
टारेट प्राइस : 355 रुपये
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने Zomato के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 355 रुपये कर दिया है. यानी करंट प्राइस से शेयर 41 फीसदी रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह इंडियन इंटरनेट स्पेस में टॉप पिक हो सकता है. कंपनी की ग्रोथ विजिबिलिटी में सुधार हुआ है, आगे भी प्रॉफिटेबिलिटी बने रहने की उम्मीद है. इस स्पेस में प्रतियोगिता बढ़ने के बाद भी FY25-27e के दौरान रेवेन्यू में 33% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है. प्रॉफिटेबिलिटी के मामले में कंपनी का प्रूवेन ट्रैक रिकॉर्ड है. वहीं मंथली एक्टिव यूजर्स के मामले में मार्केट शेयर बढ़ रहा है.
बर्नस्टीन
रेटिंग : आउटपरफॉर्म
प्राइस : 252 रुपये
टारेट प्राइस : 335 रुपये
ब्रोकरेज हाउस बर्नस्टीन ने Zomato के शेयर पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 335 रुपये कर दिया है. यानी करंट प्राइस से शेयर 33 फीसदी रिटर्न दे सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि फूड डिलिवरी और क्विक कॉमर्स में लीडरशिप पोजीशन, मजबूत यूजर्स एक्वीजीशन, डाइन आउट और अन्य ग्रोथ के विकल्पों के माध्यम से TAM का विस्तार पॉजिटिव फैक्टर हैं.
ब्रोकरेज का कहना है कि एडजस्टेड रेवेन्यू में सालाना बेसिस पर 53% की प्रभावशाली ग्रोथ (पिछली 8 तिमाहियों के लिए लगातार 40% YoY) हुई है. ब्लिंकिट ने मार्च 2024 में एडजस्टेड EBITDA ब्रेकईवन हासिल किया, जबकि Q2FY25 में -0.1% एडजस्टेड EBITDA मार्जिन दिया है. ब्रोकरेज का मानना है कि जोमैटो वित्त वर्ष 2025 तक 1000 डार्क स्टोर्स और 2026 के अंत तक 2000 डार्क स्टोर्स की अपनी डार्क स्टोर विस्तार रणनीति के माध्यम से क्विक कॉमर्स के भीतर बाजार हिस्सेदारी हासिल करने पर फोकस करेगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)