scorecardresearch

Multibagger stocks : ये मल्‍टीबैगर स्‍टॉक 1 साल में दे सकता है 43% रिटर्न, वरुण बेवरेजेज 5 साल में 5 गुना से ज्‍यादा बढ़ा चुका है पैसा

Varun Beverages : घरेलू बाजार में स्‍टेबल ग्रोथ, बेहतर डिस्ट्रिब्‍यूशन पहुंच, स्‍नैक्‍स पोर्टफोलियो का विस्तार, कई भौगोलिक क्षेत्रों में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड सुविधाओं के चालू होने से कंपनी को आने वाले सालों में मजबूत ग्रोथ दर्ज करने में मदद मिलेगी.

Varun Beverages : घरेलू बाजार में स्‍टेबल ग्रोथ, बेहतर डिस्ट्रिब्‍यूशन पहुंच, स्‍नैक्‍स पोर्टफोलियो का विस्तार, कई भौगोलिक क्षेत्रों में ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड सुविधाओं के चालू होने से कंपनी को आने वाले सालों में मजबूत ग्रोथ दर्ज करने में मदद मिलेगी.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
multibagger stock, Varun Beverages Stock Price, Varun Beverages News, Buy Varun Beverages

Varun Beverages Stock : वरुण बेवरेजेज की रिटर्न हिस्‍ट्री देखें तो यह निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. (Pixabay)

Varun Beverages Multibagger stocks : वरुण बेवरेजेज की रिटर्न हिस्‍ट्री देखें तो यह निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में शेयर का रिटर्न 550 फीसदी से ज्‍यादा रहा है. हालांकि हाल फिलहाल में शेयर अपने पीक से करीब 25 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. मजबूत तिमाही नतीजों और करेक्‍शन के बाद यह मल्‍टीबैगर शेयर एक बार फिर आकर्षक दिख रहा है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल और मिरे एसेट शेयरखान ने शेयर पर भरोसा जताते हुए आगे हाई रिटर्न की उम्‍मीद जताई है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट के अनुसार यह मल्‍टीबैगर शेयर अगले 1 साल में 43 फीसदी की  रैली दिखा सकता है. कॉरबोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक और नॉन कॉरबोनेटेड ड्रिंक बनाने वाली कंपनी वरुण बेवरेजेज, PepsiCo की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में शामिल है.

Stocks to Buy : टेक्निकल चार्ट पर मजबूत हुए ये 3 स्‍टॉक, अब रैली के लिए तैयार, 1 महीने में दे सकते हैं डबल डिजिट रिटर्न 

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल : 43% रिटर्न अनुमान 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने वरुण बेवरेजेज (VBL) पर BUY रेटिंग देते हुए 680 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 475 रुपये के लिहाज से 43 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि 4QCY24 में सालाना आधार पर 38 फीसदी की रेवेन्‍यू ग्रोथ दर्ज की, जिसका नेतृत्व सालाना आधार पर 38 फीसदी वॉल्यूम ग्रोथ ने किया, जो मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका और डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (DRC) से वॉल्यूम ग्रोथ से प्रेरित था. इन वॉल्यूम को छोड़कर, ऑर्गेनिक वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 5 फीसदी रही है. रीयलाइजेशन सालाना आधार पर 172 रुपये प्रति केस पर स्थिर रही.

RIL : रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का शेयर दे सकता है 36% रिटर्न, जेफरीज ने शेयर पर दांव लगाने के पीछे बताई 3 वजह

वरुण बेवरेजेज ने भारत में हेल्‍दी वॉल्‍यूम ग्रोथ (11%) और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार (अधिग्रहण और ग्रीनफील्ड क्षमता विस्तार के माध्यम से) के साथ, हाई नोट पर साल का अंत किया. मैनेजमेंट ने घरेलू बाजार में डबल डिजिट की वॉल्‍यूम ग्रोथ और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में अधिक ग्रोथ रेट के साथ इस ग्रोथ मोमेंटम को जारी रखने के लिए गाइडेंस दिया है. ब्रोकरेज ने मोटे तौर पर अपने CY25 और CY26 अर्निंग अनुमानों को बनाए रखा है. 

मिरे एसेट शेयरखान : 28% रिटर्न अनुमान 

मिरे एसेट शेयरखान रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार वरुण बेवरेजेज ने CY24 में रेवेन्‍यू और PAT के मामले में डबल डिजिट में ग्रोथ हासिल की है. वहीं इस दौरान कंपनी का मार्जिन एक्‍सपेंशन ग्रोथ भी डबल डिजिट में रही. ओवरआल फाइनेंशियल मोर्चे पर कंपनी का प्रदर्शन बेहतर रहा है. घरेलू बाजार में स्‍टेबल ग्रोथ, बेहतर डिस्ट्रिब्‍यूशन पहुंच (10-12% सालाना आउटलेट ग्रोथ), भारत के बाहर स्‍नैक्‍स पोर्टफोलियो का विस्तार, अफ्रीका में नए अधिग्रहीत क्षेत्रों में बढ़ रही पैठ और विभिन्‍न भौगोलिक क्षेत्रों में कई ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड सुविधाओं के चालू होने से कंपनी को आने वाले सालों में डबल डिजिट में रेवेन्‍यू और PAT ग्रोथ दर्ज करने में मदद मिलेगी.

Hexaware Technologies IPO : आज होगा शेयर अलॉटमेंट, आवेदन किया है तो ऐसे चेक कर सकते हैं अपना स्‍टेटस

ब्रोकरेज को CY24-26e पर 18% और 27% रेवेन्‍यू, PAT सीएजीआर की उम्मीद है. हाल के हाइएस्‍ट लेवल से स्टॉक में 25 फीसदी की गिरावट आई है और यह CY25E और CY26E अर्निंग के 49x और 40x पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का मानना है कि शेयर अगले 12 महीनों में 28 फीसदी रिटर्न दे सकता है. हालांकि कार्बोनेटेड पेय उत्पादों पर कोई भी इंक्रीमेंटल टैक्‍स, नए प्रवेशकों से बढ़ती प्रतिस्पर्धा या कच्चे माल की महंगाई जैसे रिस्‍क फैक्‍टर अर्निंग अनुमानों पर असर डाल सकते हैं.  

कंपनी का PAT 36 फीसदी बढ़ा 

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (वीबीएल) ने Q4CY25 में सालाना आधार पर 38 फीसदी रेवेन्‍यू ग्रोथ दर्ज की, जबकि BevCo कंसोलिडेशन के कारण ओपीएम 15.7 फीसदी पर फ्लैट रहा. PAT में सालाना आधार पर 36 फीसदी की ग्रोथ रही. भारत में CY24 ऑर्गेनिक वॉल्यूम ग्रोथ 11.4 फीसदी रही. मैनेजमेंट ने आने वाले साल में डबल डिजिट की ग्रोथ का गाइडेंस बनाए रखा है. 

Mutual Fund Buying : गिरते बाजार में म्‍यूचुअल फंड किन स्‍टॉक में लगा रहे हैं पैसा, ये हैं टॉप 10 की लिस्‍ट

CY25 सीजन के लिए अनुमानित कैपेक्‍स 3,100 करोड़ रुपये है. VBL ने CY22-24 के दौरान भारत में उत्पादन क्षमता में 45 फीसदी का विस्तार किया है और CY25E में इसे 25 फीसदी तक और बढ़ाने की राह पर है. EBITDA सालाना बेसिस पर फ्लैट रहकर 15.7 फीसदी पर रहा. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 38.7 फीसदी बढ़कर 580 करोड़ रहा. बोर्ड ने 0.5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी एलान किया. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.) 

Multibagger Stock Multibagger Shares Pepsico India