/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/NYaXjXws54qtbdiiCgY2.jpg)
Stock Market: आज के कारोबार में घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है.
Sensex, Nifty Closing News: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी देखने को मिली है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 17900 के नीचे बंद हुआ है. सेंसेक्स में करीब 10 अंकों की गिरावट है. यह नीचे से 300 अंक रिकवर हुआ. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड दिखा है. जबकि मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजार बढ़त पर बंद हुए थे. फिलहाल सेंसेक्स में 10 अंकों की कमजोरी रही है और यह 60106 के लेवल पर बंद हुआ है. यह इंट्राडे में 59806 तक कमजोर हुआ था. जबकि निफ्टी 18 अंक टूटकर 17896 के लेवल पर बंद हुआ है. यह इंट्राडे में 17824 तक कमजोर हुआ था.
किस सेक्टर में खरीदारी, किनमें बिकवाली
आज के कारोबार में ऑटो, एफएमसीजी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली रही है. निफ्टी पर एफएमसीजी इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है. ऑटो और फार्मा इंडेक्स में आधे फीसदी गिरावट है. वहीं बैंक, फाइनेंशियल, आईटी और मेटल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
आज हैवीवेट शेयरों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिला है. सेंसेक्स 30 के 15 शेयर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 15 लाल निशान में. आज के टॉप गेनर्स में SUNPHARMA, HDFCBANK, TCS, TATAMOTORS, LT, ICICIBANK, HDFC, KOTAKBANK, TECHM शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में Airtel. HUL, RIL, Titan, IndusInd Bank, NTPC, BAJAJFINSV, HCL Tech शामिल हैं.
FMCG शेयरों में बिकवाली
आज एफएमसीजी शेयरों में अच्छी गिरावट रही है. निफ्टी पर इंडेक्स 1 फीसदी से ज्यादा टूटा है. आज ITC, COLPAL, DABUR, GODREJCP, TATACONSUM, NESTLEIND, MARICO, HINDUNILVR, VBL जैसे शेयरों में आधे से 5 फीसदी गिरावट देखने को मिली है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/i283GTFPhjx0fQYblClE.jpg)
Nifty टारगेट: 20500
ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज के अनुसार Nifty और बैंक Nifty ने 18500-15500 के लेवल और 42000-32000 के लेवल के बीच पिछले 1 साल के कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है. चार्ट पैटर्न से यह संकेत मिल रहा है कि अगर निफ्टी 19000 को पार करता है और कुछ दिनों तक यह लेवल बनाए रखता है तो यह 20000-20500 के लेवल की ओर मूव कर सकता है. वहीं अगर यह नीचे की ओर 17500 का लेवल ब्रेक करता है तो 16800-16000 तक नीचे आ सकता है.