/financial-express-hindi/media/media_files/vYJ9G9If0cQ8hu22OJY9.jpg)
Why Stock Market Crash: जीडीपी डेटा, पीसीई प्राइस डेटा और US में मैन्युफैक्चरिंग PMI नंबर जैसे इकोनॉमिक इंडीकेटर्स के चलते भी बाजार में घबराहट रही है. (Pixabay)
Share Market Crash Today: आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली है. बाजार की शुरूआत हल्की बढ़त के साथ हुई, लेकिन कुछ देर बाद ही सेलिंग प्रेशर दिखने लगा. हालत यह रही कि कारोबार के अंत में सेंसेक्स में करीब 800 अंकों की गिरावट (Stock Market Crash) देखने को मिली, जबकि निफ्टी भी 21950 के करीब बंद हुआ है. इंट्राडे में सेंसेक्स 72222 के लेवल तक कमजोर हुआ, जबकि निफ्टी 21916 के लेवल तक कमजोर हुआ. बाजार की इस बिकवाली में निवेशकों को 6 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. मार्केट एक्सपर्ट ने इस गिरावट के पीछे कुछ वजहें बताई हैं.
ये स्टॉक डेब्यू करते ही डबल कर सकता है पैसा, ग्रे मार्केट में टॉप पर हैं ये 3 आईपीओ
निवेशकों को 6 लाख करोड़ का झटका
बाजार की भारी बिकवाली में निवेशकों को भी बड़ा झटका लगा है. आज के कारोबार में निवेशकों के करीब 6 लाख करोड़ डूब गए (Investors Wealth). 27 फरवरी को बाजार बंद हुआ था तो बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 3,91,99,637.05 करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. जबकि आज 28 फरवरी को यह 3,85,95,657.56 करोड़ रुपये पर बंद हुआ.
बाजार में क्यों आई गिरावट
Swastika Investmart के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट परवेश गौर का कहना है कि शेयर बाजार की चाल कॉम्पलेक्स है और कई प्रभावों के प्रति संवेदनशील है. बाजार में करेक्शन आम बात है. लंबी अवधि के नजरिए वाले निवेशक इसे खरीदारी के अवसर के रूप में देख सकते हैं. निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1000 अंकों से अधिक की गिरावट के कारण 90 शेयर ट्रेडिंग में कमजोर हुए हैं. आज की गिरावट मुनाफा वसूली के चलते भी है. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) द्वारा बड़ी मात्रा में भारतीय स्टॉक बेचने के चलते बाजार में गिरावट आई है. जिन निवेशकों ने पीछे ज्यादा मुनाफा कमाया, उनमें से कुछ बिकवाली कर रहे हैं. इसलिए बाजार पर सेलिंग प्रेशर दिख रहा है. जीडीपी डेटा, पीसीई प्राइस डेटा और अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई नंबर जैसे कई इकोनॉमिक इंडीकेटर्स के चलते भी बाजार में घबराहट रही है. दूसरा कारण यह हो सकता है कि यूएस गवर्नर्मेंट पर बिना स्पेंडिंग बिल के 1 मार्च को पार्शियल शटडाउन का खतरा मंडरा रहा है.
MidCap: जेफरीज की टॉप मिडकैप पिक्स, निवेशकों को मिल सकता है हाई रिटर्न, लिस्ट में ये स्टॉक
मंथली F&O एक्सपायरी
आज बाजार में अस्थिरता की एक वजह कल होने वाली मंथली F&O एक्सपायरी के कारण भी है. वहीं ग्लोबल निवेशक और ट्रेडर्स जनवरी के लिए अमेरिका के पर्सनल कंजम्पशन एक्सपेंडिचर प्राइस इंडेक्स (पीसीई) डेटा के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, जो फेड दर में बढ़ोतरी को प्रभावित कर सकता है. हाल फिलहाल में दरों में कटौती की उम्मीद घट गई है.
ग्लोबल मार्केट में कमजोरी
मंगलवार को अमेरिकी बाजार मिले जुले बंद हुए थे. वहीं अउाज एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिली. एशिया की बात करें तो GIFT NIFTY फ्लैट रहा तो निक्केई 225 में हल्की गिरावट रही है. स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसेंग, ताइवान वेटेड और शंघाई कंपोजिट में कमजोरी देखने को मिली. मंगलवार को Dow Jones Industrial में 97 अंकों की गिरावट रही और यह 38972.41 के लेवल पर बंद हुआ था.