/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/GIA3Yly2iyZyJIExArZo.jpg)
Stock Market Today: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है.
Sensex, Nifty Opening: मिले जुले ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान में हैं. निफ्टी 18050 के पार ट्रेड कर रहा है. जबकि सेंसेक्स भी करीब 50 अंक मजबूत हुआ है. आज आईटी और मेटल शेयरों में खरीदारी से बाजार को सपोर्ट मिल रहा है. ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को अमेरिकी बाजारों पर दबाव दिखा. वहींआज एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड है. फिलहाल सेंसेक्स में 52 अंकों की तेजी है और यह 60,708.03 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. जबकि निफ्टी 15 अंक बढ़कर 18,069 के लेवल पर है.
किस सेक्टर में खरीदारी
आज के कारोबार में मेटल शेयरों में खरीदारी है. निफ्टी पर मेटल इंडेक्स आधे फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है. आईटी इंडेक्स में करीब आधा फीसदी तेजी है. फाइनेंशियल इंडेक्स फ्लैट है. बैंक, ऑटो, एफएमसीजी और फार्मा सहित अन्य इंडेक्स लाल निशान में हैं.
टॉप गेनर्स, टॉप लूजर्स
हैवीवेट शेयरों में खरीदारी है. सेंसेक्स 30 के 23 शेयर हरे निशान में हें. आज के टॉप गेनर्स में TATASTEEL, HCL Tech, Wipro, SBI, KOTAKBANK, LT, Airtel, INDUSINDBK, Titan शामिल हैं. जबकि टॉप लूजर्स में ICICIBANK, RIL, M&M, HDFC, NTPC, Tata Motors शामिल हैं.
Federal Bank: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का शेयर रिकॉर्ड हाई के करीब, आगे भी दे सकता है दमदार रिटर्न
Dow Jones में 391.76 अंकों की गिरावट
मंगलवार को प्रमुख अमेरिकी बाजारों में कमजोरी देखने को मिली है. The Dow Jones में 391.76 अंकों या करीब 1.14 फीसदी गिरावट रही और यह 33,910.85 के लेवल पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 8.12 अंकों की कमजोरी रही और यह 3,990.97 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि Nasdaq 15.96 अंक बढ़कर 11,095.11 के लेवल पर बंद हुआ.
एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड
आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में मिक्स्ड ट्रेंड देखने को मिल रहा है. SGX Nifty में 0.28 फीसदी की तेजी है तो निक्केई 225 में 2.06 फीसदी बढ़त है. स्ट्रेट टाइम्स भी 0.45 फीसदी मजबूत हुआ है तो हैंगसेंग और ताइवान वेटेड फ्लैट नजर आ रहे हैं. कोस्पी में 0.74 फीसदी गिरावट है. शंघाई कंपोजिट भी फ्लैट है.
क्रूड में बढ़त
क्रूड की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. चीन में इकोनॉमिक ग्रोथ बेहतर रहने की उम्मीद है, जिसके चलते क्रूड को सपोर्ट मिला. ब्रेंट क्रूड 1.7 फीसदी बढ़कर 85.92 डॉलर प्रति बैरल पर सेटल हुआ. जबकि अमेरिकी क्रूड बढ़कर 80.18 डॉलर प्रति बैरल पर है. यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 3.6 फीसदी के आस पास है.
FII और DII डाटा
मंगलवार यानी 17 जनवरी के कारोबार में फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (FII) नेट बायर्स रहे. NSE पर उपलब्ध प्रोविजनल डाटा के अनुसार 17 जनवरी को FII ने बाजार से 211.06 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं इस दौरान डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DII) भी नेट बायर्स रहे. उन्होंने 13 जनवरी को 90.81 करोड़ के शेयर खरीदे.
F&O बैन में ये स्टॉक
आज यानी 18 जनवरी 2022 को 5 शेयर F&O बैन में हैं. एनएसई ने इस कैटेगिरी में आज भी L&T Finance Holdings, Indiabulls Housing Finance और GNFC को रीटेन रखा है. वहीं Delta Corp और Manappuram Finance को शामिल किया है. जिस कंपनी का डेरिवेटिव कांट्रैक्ट मार्केट वाइड पोजिशन लिमिट का 95 फीसदी पार कर जाता है, उनके शेयरों को F&O में रखा जाता है.