scorecardresearch

Investors Alert ! साल 2024 में निवेशकों पर बोझ बन गए ये स्‍टॉक, 40 से 72% तक आई गिरावट, लिस्‍ट में हर कैटेगरी के 30 नाम

Share Market Investors : साल 2024 अब खत्‍म होने वाला है और नए साल के स्‍वागत के लिए सभी तैयार है. अगर आप स्‍टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो अब अपने पोर्टफोलियो और ओवरआल मार्केट का रिव्‍यू करने का समय आ गया है.

Share Market Investors : साल 2024 अब खत्‍म होने वाला है और नए साल के स्‍वागत के लिए सभी तैयार है. अगर आप स्‍टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो अब अपने पोर्टफोलियो और ओवरआल मार्केट का रिव्‍यू करने का समय आ गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock Market Investors, Negative Return, Stock Market Top Losers, Largecap Losers, Midcap Losers, Smallcap Losers, 2024 के टॉप लूजर्स, लार्जकैप लूजर्स, मिडकैप लूजर्स, स्मॉलकैप लूजर्स, साल 2024 में घाटे वाले स्टॉक, Loss Making Stocks

Loss Making Stocks : इस साल बहुत से शेयर ऐसे हैं, जो पोर्टफोलियो का रिटर्न बिगाड़ने में सबसे आगे रहे. (Microsoft copilot)

Stock Market Top Losers in 2024 : साल 2024 अब खत्‍म होने वाला है और नए साल के स्‍वागत के लिए सभी तैयार है. अगर आप स्‍टॉक मार्केट में निवेश करते हैं तो अब अपने पोर्टफोलियो और ओवरआल मार्केट का रिव्‍यू करने का समय आ गया है. साल 2024 स्‍टॉक मार्केट के लिए बेहद उतार चढ़ाव भरा रहा है. जहां साल की पहली छमाही में ज्‍यादातर ट्रेडिंग सेशन में बाजार में तेजी रही, वहीं दूसरी छमाही में उतार चढ़ाव हावी रहा. सितंबर 2024 में आल टाइम हाई बनाने के बाद से बाजार में खासी गिरावट आई और साल के अंत में पूरे साल की बढ़त घटकर डबल डिजिट से भी नीचे चली गई. इस साल बहुत से शेयर ऐसे हैं, जो पोर्टफोलियो का रिटर्न बिगाड़ने में सबसे आगे  रहे. हमने यहां लार्जकैप, मिडकैप और स्‍मॉलकैप से 10-10 शेयर चुने हैं, जिनमें सबसे ज्‍यादा गिरावट आई.

Return in IPO : हाई रिटर्न का राज, 2024 में छोटे साइज वाले आईपीओ ने कराई सबसे ज्यादा कमाई, 100 से 300% तक बढ़ा पैसा

इस साल 9% मजबूत हुए निफ्टी और सेंसेक्‍स 

Advertisment

साल 2024 में अबतक की बात करें तो सेंसेक्‍स में 8.70 फीसदी या करीब 6200 अंकों की तेजी रही है. वहीं साल 2024 में निफ्टी में 9.3 फीसदी या 2000 अंकों की तेजी रही है. इस साल मिडकैप इंडेक्‍स में 25 फीसदी या 9200 अंकों की तेजी रही. जबकि स्‍मॉलकैप इंडेक्‍स इस साल 28 फीसदी या 12000 अंकों से ज्‍यादा मजबूत हुआ है. बैंक निफ्टी इस साल 6 फीसदी मजबूत हुआ है. जबकि निफ्टी आईटी इंडेक्‍स इस साल 22 फीसदी से अधिक मजबूत हुआ है. बीएसई पीएसयू इंडेक्‍स इस साल करीब 23 फीसदी मजबूत हुआ है.  तो ब्रॉउर मार्केट यानी बीएसई 500 में इस साल 14.50 फीसदी या करीब 4500 अंकों की तेजी आई है.

Investment : साल 2025 में निवेश के लिए खोज रहे हैं बेस्ट विकल्प, ये 4 थीम चमका सकते हैं आपका पोर्टफोलियो

लार्जकैप : साल 2024 के टॉप लूजर 

वोडाफोन आइडिया : -53%
इंडसइंड बैंक : -41.33%
अडानी ग्रीन : -34.51%
एशियन पेंट्स : -33.12%
अडानी टोटल गैस : -31.26%
IDFC फर्स्‍ट बैंक : -30.24%
Berger Paints : -26.76%
अडानी एनर्जी सॉल्‍यूशंस : -24.82%
डालमिया भारत : -23.3%
टाटा टेक्‍नोलॉजीज : -23.23%
Tata Elxsi : -21.39%
Nestle India : -18.41%

Tata Motors : टाटा मोटर्स का स्‍टॉक 2025 में बनेगा विनर, भारी डिस्काउंट पर निवेश का मौका, मिल सकता है 34% रिटर्न

मिडकैप : साल 2024 के टॉप लूजर 

जी इंटरटेनमेंट : -54.41%
होनासा कंज्‍यूमर : -42.08%
RBL Bank : -40.97%
उज्‍जीवन स्‍मॉल फाइनेंस बैंक : -39.67%
Equitas स्‍मॉल फाइनेंस बैंक : -39.19%
Tanla Platforms : -38.3%
RHI Magnesita : -37.54%
आरती इंडस्‍ट्रीज : -36.76%
बंधन बैंक : -33.27%
गुजरात अंबुजा एक्‍सपोर्ट: -32.14%
AU स्‍मॉल फाइनेंस बैंक : -30.46%

High Return! इंडिया का लोकल सर्च इंजन Just Dial दे सकता है 190% रिटर्न, आखिर इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस क्‍यों है इतना बुलिश

स्‍मॉलकैप : : साल 2024 के टॉप लूजर 

स्‍पंदना स्‍फूर्ति : -72.52%
फ्यूजन फाइनेंस : -70.14%
HMA एग्रो इंडस्‍ट्रीज : -52.82%
अरमान फाइनेंशियल : -51.03%
सांघी इंडस्‍ट्रीज : -50.3%
इंडिया पेस्टिसाइड : -50.13%
K&R रेल इंजीनियरिंग : -49%
तत्‍व चिंतन : -47.66%
प्रिंस पाइप्‍स : -46.29%
एवरेस्‍ट इंडस्‍ट्रीज : -45%

(Source : Index and Stocks Performance)

Investors Wealth Negative Compounding Stock Market Investment Stock Market