scorecardresearch

फटाफट कमाई वाले 4 शेयर, 1 महीने में हर एक लाख पर 18 हजार तक हो सकता है फायदा

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

Stocks to Buy: बहुत से शेयर लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस ने भी ऐसे कुछ शेयरों की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Stocks in Focus Today

Stock Tips: कुछ शेयर टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न दे सकते हैं. (Pixabay)

Stocks Tips for Short Term: शेयर बाजार में 15 अप्रैल 2024 के कारोबार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है. इजरायल और ईरान के बीच टेंशन बढ़ने से दुनियाभर के बाजारों में कमजोरी आई है. फिलहाल बाजार में अब इलेक्‍शन तक उतार चढ़ाव रहने की उम्‍मीद है. निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. बाजार वोलेटाइल है और कभी भारी तेजी तो कभी भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बाजार का वैल्युएशन हालिया रैली के बाद बढ़ गया था और अब बाजार को नए ट्रिगर की तलाश है. हालांकि बहुत से शेयर अभी अंडरवैल्‍यूड हैं या लंबे समय बाद कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है, जिनमें हाल फिलहाल में ब्रेकआउट देखने को मिला है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में (Short Term Investment) यानी अप्रैल महीने में ही 15 से 20 फीसदी रिटर्न दे सकते हैं.

Mutual Fund Strategy: ये 10 स्टॉक बने म्यूचुअल फंड्स की पसंद, फ्रेश इक्विटी स्ट्रैटेजी में बेचे ये शेयर

Petronet LNG

Advertisment

CMP: 305 रुपये 
Buy Range: 298-293 रुपये
Stop loss: 277 रुपये
Upside: 13%–17%

पेट्रोनेट एलएनजी ने क्‍लोजिंग बेसिस पर 300 के लेवल के आस पास करीब 4 साल के मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली टाइम फ्रेम पर फ्लैग फॉर्मेशन ब्रेकआउट बुलिश कैंडल के साथ हुआ है जो स्‍टॉक में तेजी का संकेत है. डेली और वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो खरीदारी का संकेत है. शेयर जल्‍द ही 333-347 का लेवल दिखा सकता है. 

TCS : तिमाही नतीजों के बाद टीसीएस के शेयर में क्या करें, Buy या Sell या Hold?

Metropolis Healthcare

CMP: 1841 रुपये 
Buy Range: 1820-1784 रुपये
Stop loss: 1675 रुपये
Upside: 14% –18%

मेट्रोपॉलिस हेल्‍थकेयर ने वीकली चार्ट पर 1800 के लेवल के करीब से मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. मौजूदा समय में स्‍टॉक अपने 20, 50, 100 और 100 दिनों के एसएमए के पार बना हुआ है जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. स्‍टॉक अभी वीकली चार्ट पर हायर टॉप्‍स एंड हायर बॉटम्‍स बना रहा है, जो अपवार्ड मूवमेंट का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो खरीदारी का संकेत है. शेयर जल्‍द ही 2060-2135 का लेवल दिखा सकता है.

मोदी सरकार का 2nd टर्म: स्टॉक मार्केट से म्यूचुअल फंड तक, 5 साल में इक्विटी निवेशकों को क्या मिला

Central Depository Services (India)

CMP: 2003 रुपये
Buy Range: 1980-1942 रुपये
Stop loss: 1850 रुपये
Upside: 11% –15%

सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (CDSL) ने वीकली चार्ट पर 1940 के लेवल के आस पास से फालिंग चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो खरीदारी का संकेत है. शेयर जल्‍द ही 2185-2250 का लेवल दिखा सकता है.

Aegis Logistics 

CMP: 480 रुपये
Buy Range: 475-467 रुपये
Stop loss: 436 रुपये
Upside: 15% –18%

डेली चार्ट पर Aegis Logistics ने 460 के लेवल पर इन्‍वर्स हेड एंड सोल्‍जर पैटर्न का बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट किया है, जो पॉजिटिव मोमेंटम का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है जो पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो खरीदारी का संकेत है. शेयर जल्‍द ही 2185-2250 का लेवल दिखा सकता है. शेयर ने 485 पर आलटाइम हाई लेवल बनाया है जो पॉजिटिव संकेत है. मौजूदा समय में स्‍टॉक अपने 20, 50, 100 और 100 दिनों के एसएमए के पार बना हुआ है जो बुलिश सेंटीमेंट दिखाता है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है जो खरीदारी का संकेत है. शेयर जल्‍द ही 541- 555 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Tips Stocks to Buy Short Term Investment