scorecardresearch

1 महीने में 17 से 21% रिटर्न पाने का मौका, ये 3 स्‍टॉक हर 1 लाख के निवेश पर 21,000 रुपये तक दे सकते हैं मुनाफा

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
short term investment, stocks to buy, db realty, max healthcare, glenmark pharma, high return in short term

Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Investment : क्‍या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्‍छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्‍ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 17 से 21 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं. यानी आप 1 महीने के लिए बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 21,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं.  इन शेयरों की लिस्‍ट में डीबी रियल्‍टी, ग्‍लेनमार्क फार्मा और मैक्‍स हेल्‍थकेयर शामिल हैं.

Also Read : High Return : ये मेटल स्‍टॉक दे सकता है 74% रिटर्न, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में विस्‍तार का मिलेगा फायदा

Valor Estate

Advertisment

CMP : 240 रुपये
Buy Range : 230-225 रुपये
Stop loss : 208 रुपये
Upside : 17%–21%

डीबी रियल्‍टी ने वीकली चार्ट पर 235 के लेवल के पास मल्‍टीपल रेजिस्टेंस जोन को पार करते हुए एक निर्णायक ब्रेकआउट दिखाया है, जो एक मजबूत बुलिश कैंडल द्वारा पुष्टि की गई है. यह मिड टर्म के अपट्रेंड की शुरुआत का संकेत है.

ब्रेकआउट के दौरान वॉल्यूम में तेजी दिखी है, जिससे साफ है कि शेयर में मार्केट पार्टिसिपेशन बढ़ा है, जिससे इस ब्रेकआउट की विश्वसनीयता बढ़ती है. 

वीकली चार्ट पर अपर बोलिंजर बैंड के ऊपर क्लोजिंग से एक नया टेक्निकल बाय सिग्नल मिला है, जो बुलिश ट्रेंड को और मजबूत करता है.

डेली और वीकली RSI दोनों ही अपनी रेफरेंस लाइनों से ऊपर हैं, जो पॉजिटिव संकेत देते हैं.

एनालिसिस बताता है कि यह स्टॉक 1 महीने के अंदर 266-275 के लेवल तक जा सकता है.

Also Read : Mazagon Dock, Paras Defence जैसे डिफेंस स्टॉक बने म्यूचुअल फंड के फेवरेट, इन लार्जकैप और मिडकैप पर भी बढ़ा भरोसा

Glenmark Pharmaceuticals

CMP : 1670 रुपये
Buy Range : 1645-1613 रुपये
Stop loss : 1535 रुपये
Upside: 12%–15%

ग्‍लेनमार्क फार्मा ने फालिंग चैनल से बाहर निकलकर 1,510 के स्तर को पार कर लिया है, और जून 2025 के पहले सप्ताह में वीकली चार्ट पर एक मजबूत बुलिश कैंडल बनाया है.

इस हफ्ते स्टॉक ने वीकली चार्ट पर हायर हाई-लो फॉर्मेशन बनाया है, जो ब्रेकआउट के बाद की रैली के जारी रहने का संकेत देता है.

बुलिश ट्रेंड को और मजबूत करते हुए, स्टॉक अपने प्रमुख शॉर्ट और मीडियम-टर्म मूविंग एवरेज (20, 50, 100 और 200-दिन के SMA) के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो मजबूत बुलिश बायस दिखाता है.

मोमेंटम इंडिकेटर्स भी बुलिश व्यू को सपोर्ट कर रहे हैं. वीकली RSI 50 के ऊपर आ गया है और अपनी रेफरेंस लाइन से ऊपर टिक रहा है, जो बढ़ता हुआ बुलिश मोमेंटम दिखाता है.

इस एनालिसिस से संकेत मिलता है कि स्टॉक जल्‍द ही 1,817-1,875 के स्तर तक जा सकता है.

Also Read : अलर्ट : इन 3 स्टॉक्स में ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग और टारगेट प्राइस, क्या आपके पोर्टफोलियो में हैं शामिल

Max Healthcare Institute

CMP : 1233 रुपये
Buy Range : 1212-1188 रुपये
Stop loss : 1122 रुपये
Upside : 13% –17%

मैक्‍स हेल्‍थकेयर ने वीकली चार्ट पर 1,211-942 के कंसोलिडेशन रेंज से मजबूत ब्रेकआउट दिखाया है, जिसे एक ताकतवर बुलिश कैंडल ने पुष्टि की है. यह मिड टर्म के अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत देता है.

स्टॉक हायर हाई - हायर लो बना रहा है और अपनी ऊपर की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो पॉजिटिव ट्रेंड को मजबूत करता है.

मोमेंटम इंडिकेटर्स ब्रेकआउट का समर्थन कर रहे हैं, जहां वीकली RSI अपनी सिग्नल लाइन के ऊपर आ गया है, जो एक नया खरीदारी का संकेत देता है.

खास बात यह है कि RSI ने इन्‍वर्टेड हेड एंड शोल्डर्स पैटर्न से भी ब्रेकआउट किया है, जो बुलिश प्राइस मूवमेंट को और वैधता देता है और बाजार की धारणा को मजबूत करता है.

इस एनालिसिस से संकेत मिलता है कि स्टॉक जल्‍द ही 1,355-1,400 के स्तर तक मजबूत हो सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stocks to Buy Glenmark Pharma Max Healthcare