/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/05/O6KviqtBYdDi4QqQN344.jpg)
Trending IPO 2025 : टाटा कैपिटल में 8 अक्टूबर तक और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में 9 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. Photograph: (Pixabay)
Tata Capital IPO, LG Electronics IPO Subscription Status : साल 2025 के सबसे ट्रेंडिंग 2 आईपीओ बैक टु बैक खुले हैं और इन्हें लेकर निवेशकों को रिस्पांस मिक्स है. टाटा कैपिटल का आईपीओ दूसरे दिन शाम दोपहर 3:15 बजे तक यह 63 फीसदी भरा है. जबकि एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स का आईपीओ पहले दिन इसी समय तक 76 फीसदी भर गया है. टाटा कैपिटल में 8 अक्टूबर तक और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में 9 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.
JioBlackRock Flexi Cap फंड एनएफओ में आज निवेश का आखिरी दिन, इसमें क्यों और किसे करना चाहिए निवेश?
Tata Capital : लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) : 0.60 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स : 0.66 गुना
रिटेल निवेशक : 0.63 गुना
कर्मचारियों का हिस्सा : 1.82 गुना
ओवरआल पहले दिन : 0.63 गुना
LG Electronics : लेटेस्ट सब्सक्रिप्शन
क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) : 0.15 गुना
नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स : 1.70 गुना
रिटेल निवेशक : 0.70 गुना
कर्मचारियों का हिस्सा : 1.66 गुना
ओवरआल पहले दिन : 0.76 गुना
Tata Capital : ग्रे मार्केट में 13 रुपये का प्रीमियम
टाटा कैपिटल के अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 13 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 326 के लिहाज से करीब 4% प्रीमियम है. इस ट्रेंड पर स्टॉक 339 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट
LG Electronics : GMP बढ़कर 28%
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया (LG Electronics India) को लेकर ग्रे मार्केट में क्रेज है. इसका अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 312 रुपये के प्रीमियम पर (GMP) ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 1,140 रुपये के लिहाज से 28% है. IPO में कुल 10.18 करोड़ शेयर (लगभग 15% हिस्सेदारी) केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में होंगे.
LG Electronics India IPO
LG कंपनी की इंडियन आर्म, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया का आईपीओ आज 7 अक्टूबर को खुला है, जिसमें 9 अक्टूबर तक सब्सक्राइब कर सकते हैं. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,080 से 1,140 रुपये प्रति शेयर है. इसका साइज 11,607 करोड़ रुपये है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्युएशन करीब 77,400 करोड़ रुपये आंका गया है.
Tata Capital IPO
साल 2025 के सबसे बड़े आईपीओ टाटा कैपिटल का आईपीओ 6 अक्टूबर को खुला है और इसे 8 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ (IPO) का साइज 15,512 करोड़ रुपये है. जबकि इसके लिए प्राइस बैंड 310 से 326 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी के शेयर 13 अक्टूबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं.