/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/22/xfToOkkUtxGbPeDxzCUF.jpg)
Tata Communications ने दिसंबर तिमाही में 236 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 424% ज्यादा है. (File Photo : ANI)
Tata Communications Q3 Result: टाटा कम्युनिकेशन्स ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए, जिसमें कंपनी ने 424% की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 236 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (Net Profit) दर्ज किया है. इस दौरान कंपनी की रेवेन्यू भी 4% बढ़कर 5,798 करोड़ रुपये हो गयी. यह प्रदर्शन डिजिटल और डेटा सेगमेंट में मजबूत बढ़ोतरी और बेहतर ऑपरेशनल एफीशिएंसी का नतीजा है.
नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू में सुधार
टाटा कम्युनिकेशन्स ने 236 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 45 करोड़ रुपये की तुलना में 424% अधिक है. इसी अवधि में कंपनी को ऑपरेशन्स से होने वाली आय (revenue from operations) भी 4% बढ़कर 5,798 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,588 करोड़ रुपये थी. कंपनी के एबिडा (EBITDA) में भी 4% की बढ़ोतरी हुई, जो 1,181 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. EBITDA मार्जिन 20.4% पर रहा, जो पिछले वर्ष की तुलना में 23 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार दिखाता है.
डिजिटल और डेटा सेगमेंट में बढ़ोतरी
टाटा कम्युनिकेशन्स का डेटा सेगमेंट 6% की सालाना बढ़ोतरी के साथ 4,903 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. डिजिटल रेवेन्यू में 10% की बढ़ोतरी हुई, जो 2,313 करोड़ रुपये पर पहुंचा. यह प्रदर्शन कंपनी की डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और आधुनिक तकनीक में निवेश करने की सफल रणनीति का नतीजा है. कंपनी के एमडी और सीईओ, लक्ष्मीनारायणन, ने कहा,"इस तिमाही के नतीजे संतोषजनक रहे हैं, जिसमें डिजिटल रेवेन्यू बढ़ी है और मार्जिन बेहतर हुए हैं. इसके साथ ही कंपनी के फ्री कैश फ्लो में भी इजाफा हुआ है. मेरा मानना है कि आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर की भूमिका और महत्वपूर्ण होगी और डिजिटल फैब्रिक में हमारा निवेश हमें आगे भी मजबूत स्थिति में रखेगा."
भविष्य की रणनीति
टाटा कम्युनिकेशन्स ने अपनी सब्सिडियरी टाटा कम्युनिकेशन्स नीदरलैंड्स (Tata Communications Netherlands BV) में निवेश को मंजूरी दे दी है. लक्ष्मीनारायणन ने कहा कि कंपनी अपनी सहयोगी यूनिट्स की समीक्षा कर रही है और उनके प्रदर्शन को बेहतर बनाने और वैल्यू अनलॉक करने पर फोकस कर रही है. टाटा कम्युनिकेशन्स का शेयर बुधवार को 24.05 रुपये प्रति शेयर यानी 1.42% की गिरावट के साथ 1,673 रुपये पर बंद हुआ.