scorecardresearch

HUL Q3 Results: हिंदुस्तान यूनिलिवर का नेट प्रॉफिट 19% बढ़कर 3,001 करोड़ रुपये हुआ, टोटल इनकम में 1.7% का इजाफा

HUL Q3 results : हिंदुस्तान यूनिलिवर का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 19% बढ़कर 3,001 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,519 करोड़ रुपये था.

HUL Q3 results : हिंदुस्तान यूनिलिवर का नेट प्रॉफिट दिसंबर तिमाही में 19% बढ़कर 3,001 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,519 करोड़ रुपये था.

author-image
Viplav Rahi
New Update
HUL Q4 results, Hindustan Unilever Q4 profit, HUL revenue growth, HUL earnings update, HUL Dividend

HUL Q3 results : हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड ने बुधवार को वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. (File Photo : Reuters)

Hindustan Unilever Q3 Result : हिंदुस्तान यूनिलिवर लिमिटेड (HUL) ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए. कंपनी का नेट प्रॉफिट (नेट प्रॉफिट) 19% बढ़कर 3,001 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 2,519 करोड़ रुपये था. इसके साथ ही, टोटल इनकम में 1.7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

नेट प्रॉफिट में उछाल

HUL का नेट प्रॉफिट 19% बढ़कर 3,001 करोड़ रुपये पहुंच गया, जिसमें 507 करोड़ रुपये का एकमुश्त (वन-टाइम) लाभ शामिल है. यह लाभ कंपनी के Pureit व्यवसाय की बिक्री से हुआ. इस मजबूत प्रदर्शन के बावजूद, अगर इस एक्सेप्शनल गेन (exceptional gain) को हटाया जाए, तो नेट प्रॉफिट स्टेबल या फ्लैट रहा.

Advertisment

Also read : HDFC Bank Q3 Results: एचडीएफसी बैंक का नेट प्रॉफिट 2% बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये हुआ, NII में 7.7% का इजाफा

रेवेन्यू और डोमेस्टिक परफॉर्मेंस

कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू 2% बढ़कर 15,195 करोड़ रुपये हो गया, जिसमें होम केयर सेगमेंट की बिक्री में 6% के मजबूत इजाफे का योगदान शामिल है. फैब्रिक वॉश और हाउसहोल्ड केयर जैसी कैटेगरी में में हाई सिंगल डिजिट (high-single-digit) वॉल्यूम ग्रोथ दर्ज की गई. हालांकि, कुल घरेलू वॉल्यूम ग्रोथ  (Underlying Volume Growth) फ्लैट रही, जिसका कारण प्रोडक्ट्स के निगेटिव मिक्स को माना जा रहा है.

Also read : NFO Investment : एलआईसी म्यूचुअल फंड और एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च की नई स्कीम, 24 जनवरी को खुलेंगे दोनों एनएफओ

प्रॉफिटेबिलिटी और मार्जिन

HUL ने एबिडा (EBITDA) मार्जिन 23.5% पर बनाए रखा, जो बेहतर स्थिति का संकेत देता है. हालांकि, यह मार्जिन पिछले साल की तुलना में 20 बेसिस पॉइंट कम रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स (PBT) यानी टैक्स से पहले का लाभ 16% बढ़कर 3,978 करोड़ रुपये हो गया. एक्सेप्शनल गेन ( exceptional gain) को छोड़ दें, तो टैक्स के बाद का लाभ (PAT) यानी नेट प्रॉफिट लगभग स्टेबल रहा.

Also read : Investing in US Market : भारत में रहने वाले कैसे कर सकते हैं अमेरिकी बाजार में निवेश? क्या हैं इसके फायदे और चुनौतियां

अधिग्रहण और विनिवेश पर जोर

HUL ने हाई ग्रोथ वाले ब्यूटी सेगमेंट में विस्तार करने की अपनी रणनीति के तहत प्रीमियम ब्यूटी ब्रांड मिनिमलिस्ट के अधिग्रहण की घोषणा भी की है. कंपनी ने अपने प्योरिट (Pureit) वाटर प्यूरीफिकेशन बिजनेस का विनिवेश भी पूरा कर लिया है और अपने आइसक्रीम डिवीजन के विनिवेश की योजना को मंजूरी दे दी है. कंपनी का कहना है कि मिनिमलिस्ट अधिग्रहण और आइसक्रीम बिजनेस के विनिवेश जैसे इन रणनीतिक कदमों ने HUL को भारतीय एफएमसीजी सेक्टर में लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए बेहतर स्थिति में बनाए रखा है. कंपनी का कहना है कि वे खपत के रुझान (consumption trends) और रिकवरी की रफ्तार पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं.

Also read : Small Cap Champion: 10 साल के रिटर्न में चैंपियन है देश का सबसे 'बड़ा' स्मॉल कैप फंड, 3 साल में डबल और 5 साल में साढ़े चार गुना किए पैसे

कैसा रहा शेयर का हाल

नतीजों के दिन हिंदुस्तान यूनिलिवर का शेयर प्राइस (HUL Share Price) 2,343 रुपये पर स्टेबल रहा. हालांकि, नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी और होम केयर सेगमेंट की मजबूत प्रदर्शन क्षमता ने सकारात्मक संकेत दिए हैं. HUL के तीसरी तिमाही के नतीजे इसकी मजबूत ऑपरेटिंग एफीशिएंसी और रणनीतिक फैसलों को दर्शाते हैं. हालांकि घरेलू वॉल्यूम बढ़ोतरी स्टेबल रही, लेकिन नेट प्रॉफिट और रेवेन्यू बढ़ोतरी ने कंपनी की स्थिति को मजबूती प्रदान की है.

Hindustan Unilever Hul Hindustan Unilever Ltd