/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/22/EwWVKQHWt5ASIcZAGn9a.jpg)
HDFC Bank Q3 Results: एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. (Photo : Reuters)
HDFC Bank Q3 Results:एचडीएफसी बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही के नतीजे बुधवार को जारी कर दिए. दिसंबर 2024 में खत्म 3 महीनों के दौरान बैंक का नेट प्रॉफिट 2.2% बढ़कर 16,736 करोड़ रुपये दर्ज किया गया. बैंक के ये नतीजे आमतौर पर बाजार की उम्मीदों से बेहतर रहे हैं. नतीजों के बाद बैंक के शेयरों में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली.
नेट प्रॉफिट और आय में सुधार
एचडीएफसी बैंक का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 16,736 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 2.2% अधिक है. इस दौरान बैंक की नेट रेवेन्यू 6.3% बढ़कर 42,110 करोड़ रुपये हो गयी. इसके अलावा, नेट इंटरेस्ट इनकम (NII), जो बैंक की मुख्य आय है, 7.7% बढ़कर 30,650 करोड़ रुपये हो गई.
अन्य आय और ऑपरेटिंग परफॉर्मेंस
बैंक की गैर-ब्याज आय (Other Income) 11,450 करोड़ रुपये रही, जिसमें फीस, कमीशन, विदेशी मुद्रा लेन-देन और अन्य स्रोत शामिल हैं. हालांकि, ऑपरेटिंग खर्च में 7.2% की वृद्धि हुई, जो 17,110 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इसके बावजूद, बैंक ने लागत-आय अनुपात (Cost-to-Income Ratio) को 40.6% पर बनाए रखा.
एसेट क्वॉलिटी में बदलाव
बैंक की ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स (Gross NPAs) 1.42% पर पहुंच गईं, जो पिछले तिमाही के 1.36% और पिछले साल के 1.26% से अधिक है. हालांकि, नेट एनपीए (Net NPAs) 0.46% ही है, जो बैंक की एसेट क्वॉलिटी को स्टेबल बनाए रखने की क्षमता को दर्शाता है.
डिपॉजिट और एडवांसेज में बढ़ोतरी
एचडीएफसी बैंक के औसत डिपॉजिट 24,528 अरब रुपये रहे, जो सालाना आधार पर 15.9% अधिक हैं. इसके साथ ही, चालू और बचत खाते (CASA) में भी 6% की बढ़ोतरी हुई है. बैंक के कुल एडवांस (Gross Advances) 25,426 अरब रुपये रहे, जिनमें खुदरा कर्ज (Retail Loans) में 10% और ग्रामीण क्षेत्र के कर्जों (Rural Banking Loans) में 11.6% की ग्रोथ दर्ज की गई.
शेयर बाजार पर असर
नतीजों की घोषणा के बाद HDFC बैंक के शेयर की कीमत (HDFC Bank Share Price) में 1% से ज्यादा उछाल देखने को मिला और यह 1,666 रुपये के स्तर तक चला गया. HDFC बैंक के शेयरों में आई तेजी ने बुधवार को पूरे बाजार को पॉजिटिव दिशा देने का काम किया.