/financial-express-hindi/media/media_files/2025/08/24/upcoming-ipo-this-week-ipo-next-week-ipo-calendar-ai-generated-image-2025-08-24-09-52-43.png)
Jain Resource Recycling : कंपनी अब खास रीसाइक्लिंग सेगमेंट जैसे सोलर पैनल, गाड़ी के टायर और कॉपर-एल्यूमिनियम रेडिएटर में भी कदम रख रही है (AI Image)
Jain Resource Recycling IPO Review : भारत की नॉन फेरस मेटल रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री की लीडिंग कंपनी जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का आईपीओ आज 24 सितंबर 2025 को खुल गया है और इसमें 26 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1,250 करोड़ रुपये है और यह इस हफ्ते खुलने वाले 11 मेनबोर्ड IPO में सबसे बड़ा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 220 से 232 रुपये प्रति शेयर तय किया है. 1 अक्टूबर को कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट हो सकते हैं.
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का लक्ष्य आईपीओ के जरिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा. जबकि 750 करोड़ रुपये के शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए मौजूदा प्रमोटर्स बेचेंगे. कम से कम 64 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी, और उसके बाद इसी के मल्टीपल में निवेश कर सकते हैं. रिटेल निवेशक के लिए न्यूनतम निवेश 14,848 रुपये है.
IPO : आनंद राठी आईपीओ में सब्सक्राइब रेटिंग, ब्रोकरेज को क्यों पसंद आया 745 करोड़ का इश्यू
क्या करना चाहिए सब्सक्राइब?
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी का कहना है कि जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग अपनी वैल्यू चेन को मजबूत करने और ग्राहक बढ़ाने के लिए कॉपर कैथोड, वायर रॉड और बसबार प्रोडक्शन शुरू कर रही है. कंपनी अब खास रीसाइक्लिंग सेगमेंट जैसे सोलर पैनल, गाड़ी के टायर और कॉपर-एल्यूमिनियम रेडिएटर में भी कदम रख रही है, ताकि बढ़ती मांग और सस्टेनेबिलिटी (टिकाऊपन) के मौकों का फायदा उठा सके.
कंपनी अपने रीसाइक्लिंग अनुभव का इस्तेमाल करके नए सेक्टर में प्रवेश करने, विदेश में विस्तार करने और लंबे समय तक टिकाऊ विकास करने की योजना बना रही है. इसी आधार पर, आनंद राठी ने कहा कि कंपनी का IPO सही वैल्युएशन पर है और इसे लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं.
NSDL : आईपीओ प्राइस पर 61% दे चुका है रिटर्न, क्या अब बेचने का समय, ब्रोकरेज ने दी न्यूट्रल रेटिंग
Jain Resource Recycling IPO : GMP
लिस्टिंग से पहले, कंपनी के अनलिस्टेड शेयर ग्रे मार्केट में 31 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह IPO प्राइस 232 रुपये की तुलना में करीब 13% प्रीमियम (262 रुपये प्रति शेयर) है. यह प्रीमियम सोमवार के 8% GMP और वीकेंड के 6% GMP से ज्यादा है.
फंड का कहां होगा इस्तेमाल?
नए इश्यू से मिलने वाले पैसों में से 375 करोड़ रुपये लोन चुकाने में लगाए जाएंगे. बाकी पैसा कंपनी की सामान्य जरूरतों, ऑपरेशन बेहतर बनाने और भविष्य की ग्रोथ योजनाओं में लगाया जाएगा. इस IPO के लिए DAM Capital Advisors, ICICI Securities, Motilal Oswal Investment Advisors और PL Capital Markets मर्चेंट बैंकर की भूमिका निभा रहे हैं.
कंपनी के बारे में
Jain Resource Recycling भारत की नॉन फेरस मेटल रीसाइक्लिंग इंडस्ट्री की एक प्रमुख कंपनी है, जो कॉपर, लेड और एल्यूमिनियम स्क्रैप को टिकाऊ तरीके से प्रोसेस करने में विशेषज्ञ है. कंपनी के 3 प्लांट चेन्नई के SIPCOT इंडस्ट्रियल एस्टेट, गुम्मिडीपोंडी में हैं. यह 120 देशों से कच्चा माल लाती है और ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और लेड-एसिड बैटरी जैसी इंडस्ट्री को सप्लाई करती है.
(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)