/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/07/MVPSU1yRGqVWNJLWfQBg.jpg)
Tata Motors, Tata Steel Shares Crash: सोमवार को टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयर्स में भारी बिकवाली नजर आई. (Image : Freepik)
Tata Motors, Tata Steel Shares Crash: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को नजर आ रही चौतरफा गिरावट के बीच टाटा ग्रुप की दो दिग्गज कंपनियों, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में भी भारी बिकवाली नजर आई. दोनों ही कंपनियों के शेयर्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 10% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. आखिर क्या है इन शेयर्स में गिरावट की बड़ी वजह?
JLR की शिपमेंट रोकने का असर
टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर सोमवार की सुबह करीब 10.15 बजे 10% से ज्यादा की गिरावट के साथ 551 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे थे. इस गिरावट के लिए दुनिया भर में ट्रेड वॉर की वजह से बने मैक्रो-इकनॉमिक माहौल के अलावा टाटा मोटर्स की ब्रिटेन स्थित सब्सिडियरी जैगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover -JLR) द्वारा अमेरिका में अप्रैल महीने के लिए गाड़ियों की शिपमेंट पर रोक लगाने की घोषणा से भी जोड़कर देखा जा रहा है. कंपनी को यह फैसला ट्रंप प्रशासन द्वारा लगाई गई 25% के नए टैरिफ की वजह से लेना पड़ा है. JLR ने इस बारे में जारी एक बयान में कहा है कि अमेरिका उनकी लग्ज़री गाड़ियों के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है, लेकिन ट्रेड पॉलिसी में हुए बदलावों के चलते कंपनी को अस्थायी तौर पर अमेरिका के शिपमेंट रोकने का फैसला करना पड़ा है. JLR की अमेरिका में कोई मैन्युफैक्चरिंग यूनिट नहीं है और पूरी सप्लाई एक्सपोर्ट के जरिए होती है. 2024 की आखिरी तिमाही में कंपनी ने अमेरिका को 38,000 गाड़ियां एक्सपोर्ट की थीं.
भारतीय बाजार में टाटा मोटर्स का हाल
भारतीय बाजार में भी टाटा मोटर्स की मार्च 2025 की बिक्री रिपोर्ट खास उत्साहजनक नहीं रही है. मार्च में कंपनी ने 90,500 यूनिट्स बेचीं, जो पिछले साल मार्च में बिकी 90,822 यूनिट्स के लगभग बराबर है. पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री में 3% की मामूली बढ़त हुई, जबकि कमर्शियल व्हीकल्स की बिक्री में 3% की गिरावट दर्ज की गई. पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में घरेलू बिक्री में 4% की गिरावट आई है. वैसे तो टाटा मोटर्स का शेयर पहले से ही दबाव में चल रहा है. यह इस साल अब तक 24% से ज्यादा और पिछले एक साल में 44% से अधिक गिर चुका है. फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप गिरकर 2.07 लाख करोड़ रुपये के आस-पास आ गया है.
टाटा स्टील भी दबाव में
टाटा स्टील (Tata Steel) के शेयरों में भी सोमवार को 10.47% की बड़ी गिरावट देखी गई और सुबह 10.18 बजे कंपनी का शेयर 125.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. पिछले एक महीने में कंपनी का शेयर 16% से ज्यादा टूट चुका है. इस दौरान बीएसई मेटल इंडेक्स में भी करीब 12% की गिरावट आई है. पिछले एक साल में टाटा स्टील में करीब 22% गिरावट आई है. टाटा स्टील के शेयर्स में मौजूदा गिरावट के लिए अमेरिकी टैरिफ पॉलिसी के साथ ही साथ ग्लोबल इकॉनमी में अस्थिरता के कारण मंदी की बढ़ती आशंकाओं को भी जिम्मेदार माना जा रहा है.
दरअसल, टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में आई गिरावट कई कारणों से जुड़ी हुई है – ग्लोबल ट्रेड वॉर, अमेरिका में इम्पोर्ट टैरिफ, घरेलू बिक्री में सुस्ती और मेटल सेक्टर में दबाव. निवेशकों को फिलहाल सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि बाजार में उतार-चढ़ाव अभी जारी रह सकता है.