/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/04/K87zYVlzVQbdfrXvNNLv.jpg)
ELSS Long Term Return : टॉप ईएलएसएस फंड्स ने लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Freepik)
Top ELSS Schemes Long Term Return : देश की टॉप इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम्स (ELSS) ने लॉन्ग टर्म में बेहद शानदार रिटर्न दिए हैं. दरअसल टॉप 7 ELSS फंड्स के डायरेक्ट प्लान का पिछले 5 साल का रिटर्न 30.65 फीसदी से लेकर 39.82 फीसदी तक रहा है. इन टॉप फंड्स में एसबीआई (SBI), एचडीएफसी (HDFC) और मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) जैसे दिग्गज म्यूचुअल फंड हाउस की स्कीम्स भी शामिल हैं. इन सभी स्कीम्स के 10 साल के रिटर्न के आंकड़े भी आकर्षक रहे हैं.
टॉप 7 ELSS का 5 साल का रिटर्न
यहां हमने उन ELSS फंड्स के रिटर्न के आंकड़े दिए हैं, जिनके डायरेक्ट प्लान का पिछले 5 साल का औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 30% से ज्यादा रहा है. हालांकि 5 साल पहले शेयर बाजार कोविड महामारी के कारण बुरी तरह गिरे हुए थे, इसलिए उस वक्त किए गए निवेश पर 5 साल का रिटर्न ऊंचा रहने में इस खास परिस्थिति का असर भी शामिल है. यही वजह है कि हमने साथ में इन फंड्स के 10 साल के रिटर्न का आंकड़ा भी दे दिया है, ताकि उनके लॉन्ग टर्म परफॉर्मेंस को ज्यादा बेहतर ढंग से परखा जा सके. इन सभी स्कीम के 10 साल के रिटर्न के आंकड़े भी 13 से 20% तक हैं, जो 10 साल की लंबी अवधि के लिहाज से आकर्षक माने जा सकते हैं.
स्कीम का नाम | 5 साल का रिटर्न - रेगुलर (%) | 5 साल का रिटर्न - डायरेक्ट (%) | 10 साल का रिटर्न - रेगुलर (%) | 10 साल का रिटर्न -डायरेक्ट (%) |
Quant ELSS Tax Saver Fund | 37.67 | 39.82 | 19.15 | 20.37 |
Bandhan ELSS Tax saver Fund | 31.55 | 33.05 | 13.12 | 14.42 |
SBI Long Term Equity Fund | 32.09 | 32.94 | 13.36 | 14.10 |
HDFC ELSS Tax saver | 30.76 | 31.55 | 12.42 | 13.12 |
DSP ELSS Tax Saver Fund | 30.10 | 31.33 | 14.88 | 15.96 |
Franklin India ELSS Tax Saver Fund | 29.83 | 30.92 | 12.25 | 13.27 |
Motilal Oswal ELSS Tax Saver Fund | 29.03 | 30.65 | 15.38 | 16.89 |
(Source : AMFI)
दरअसल, पिछले 5 साल में 30% से ज्यादा रिटर्न देने वाले ELSS फंड्स की मौजूदा संख्या 7 नहीं, बल्कि 8 है. ऊपर दिए फंड्स के अलावा यह 8वीं स्कीम है पराग पारीख ELSS टैक्स सेवर फंड (Parag Parikh ELSS Tax Saver Fund) जिसके डायरेक्ट प्लान का 5 साल का रिटर्न 31.21% है. फिर भी हमने इस स्कीम को ऊपर की लिस्ट में इसलिए शामिल नहीं किया, क्योंकि जुलाई 2019 में लॉन्च होने के कारण उसका पिछले 10 साल के रिटर्न का आंकड़ा मौजूद नहीं है.
क्या आपको करना चाहिए निवेश
इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) को वेल्थ-क्रिएशन के साथ ही साथ टैक्स सेविंग के लिए भी जाना जाता है. ये एक ऐसी स्कीम है, जिसमें एक वित्त वर्ष के दौरान 1.5 लाख रुपये तक निवेश करने पर सेक्शन 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता है. हालांकि 1 अप्रैल 2025 से लागू नई टैक्स रिजीम में 12 लाख रुपये तक की सालाना आय के टैक्स फ्री होने के बाद अब बहुत सारे लोगों को टैक्स सेविंग के लिए सेक्शन 80C वाले निवेश की ओर रुख करने की जरूरत नहीं रह जाएगी. लेकिन टॉप ELSS फंड्स के पिछले रिटर्न के आंकड़े बता रहे हैं कि इनमें सिर्फ टैक्स सेविंग ही नहीं, वेल्थ क्रिएशन लिहाज से निवेश करना भी फायदे का सौदा साबित हो सकता है.
बाजार के रिस्क को समझकर फैसला करें
ELSS में निवेश किए गए पैसे शेयर बाजार में लगाए जाते हैं. लिहाजा इनके प्रदर्शन पर बाजार के उतार-चढ़ाव का सीधा असर पड़ता है. यही वजह है कि इनके पिछले रिटर्न के भविष्य में भी जारी रहने की कोई गारंटी नहीं होती. रिस्कोमीटर पर भी इन्हें बहुत अधिक जोखिम (Very High Risk) की रेटिंग दी जाती है. हालांकि सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये लंबी अवधि के लिए निवेश किया जाए, तो रिस्क को कम करने में मदद मिलती है. लेकिन बाजार से जुड़े रिस्क को देखते हुए इनमें निवेश के बारे में कोई भी फैसला करने से पहले अपनी रिस्क लेने की क्षमता को जरूर ध्यान में रखना चाहिए.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला पूरी जानकारी हासिल करने के बाद और अपने इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह लेकर ही करें.)