scorecardresearch

Stock Market Crash : निवेशकों के 16 लाख करोड़ साफ, सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट के बीच किन बातों पर बनाए रखें नजर

Tariff War : अमेरिका सरकार के रेसिप्रोकल ट्रैरिफ की वजह से दुनियाभर में टैरिफ वार का डर और बढ़ गया है. चीन ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा दिया है. आगे कुछ और भी देश ऐसा कर सकते हैं.

Tariff War : अमेरिका सरकार के रेसिप्रोकल ट्रैरिफ की वजह से दुनियाभर में टैरिफ वार का डर और बढ़ गया है. चीन ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा दिया है. आगे कुछ और भी देश ऐसा कर सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
nazara technologies, nazara tech stock price, nazara tech market cap, investors loses wealth in nazara tech, online gaming bill, rekha jhunjhunwala stake sell in nazara tech, नजारा टेक्नोलॉजी

Investors Lose Wealth : आज शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच निवेशकों को करीब 16 लाख करोड़ का झटका लगा है. (P:ixabay)

Investors Wealth : अमेरिका सरकार के रेसिप्रोकल ट्रैरिफ की वजह से दुनियाभर में टैरिफ वार का डर और बढ़ गया है. चीन ने अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगा दिया है. आगे कुछ और भी देश ऐसा कर सकते हैं. फिलहाल यूएस प्रेसिडेंट ट्रम्‍प द्वारा जो टैरिफ वार छेड़ा गया है, वह दुनियाभर के बाजारों के अलावा अमेरिकी बाजारों पर भी भारी पड़ रहा है. इससे निवेशकों की चिंताएं बढ़ गई हैं. आज 7 अप्रैल को भारतीय बाजारों में भी भगदड़ (stock Market Crash) जैसी स्थिति बन गई और बाजार क भारी गिरावट में एक ही झटके में निवेशकों के 16 लाख करोड़ रुपये डूब गए हैं. एक्‍सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहने, ग्‍लोबल घटनाओं पर नजर बनाए रखकर सतर्क रुख बनाए रखने की सलाह दे रहे हैं.

Also Read : Trent : बाजार की सुनामी में 18% टूटा ये टाटा ग्रुप स्‍टॉक, मार्केट गुरू दमानी के पसंदीदा स्‍टॉक का आज क्‍यों हुआ बुरा हाल

बैंक से लेकर आईटी तक, हर सेक्‍टर में बिकवाली

Advertisment

फिलहाल आज के कारोबार में सेंसेक्‍स और निफ्टी में भारी गिरावट है. सेंसेक्‍स करीब 3000 अंक टूट गया है तो निफ्टी भी 22000 के करीब आकर ट्रेड कर रहा है. आज तकरीबन हर प्रमुख सेक्‍टर में बिकवाली देखने को मिल रही है. बैंक निफ्टी में 4.30 फीसदी गिरावट है. निफ्टी आईटी में 6.5 फीसदी, ऑटो इंडेक्‍स में 6 फीसदी, फाइनेंशियल इंडेक्‍स में 4.50 फीसदी, मेटल इंडेक्‍स में 8.50 फीसदी और फार्मा इंडेक्‍स में 7 फीसदी गिरावट नजर आ रही है. 

Also Read : Tata Motors, Tata Steel Crash: टाटा मोटर्स, टाटा स्टील के शेयर्स में क्यों मची भगदड़, क्या है 10% से ज्यादा गिरावट की बड़ी वजह?

निवेशकों के 16 लाख करोड़ साफ

आज बाजार के भारी गिरावट में निवेशकों को करीब 16 लाख करोड़ का झटका लगा है. 4 अप्रैल 2025 को जब बाजार बंद हुआ था, तब बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,03,34,886.46 करोड़ रुपये था. जबकि आज बाजार की बिकवाली में सुबह 9:40 मिनट पर यह घटकर 3,87,15,236.87 करोड़ रुपये रह गया. यानी निवेशकों को 16 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

बैंक शेयरों में बिकवाली

publive-image

आईटी शेयरों में बिकवाली

publive-image

Also Read : Dividend Yield : ये हैं रेगुलर डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक, 11% तक है यील्‍ड, क्‍या रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड भी है मजबूत

ब्रेंट क्रूड 64 डॉलर के नीचे

टैरिफ वार के डर ने कच्चे तेल में गिरावट बढ़ा दी है. ब्रेंट क्रूड बीते हफ्ते 11 फीसदी टूटने के बाद भी नहीं थम रहा है. क्रूड करीब 4 फीसदी टूटकर 64 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आ गया है. वहीं WTI क्रूड भी 3 फीसदी से अधिक टूटकर 59.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. WTI क्रूड भी पिछले हफ्ते करीब 11 फीसदी कमजोर हुआ था.

दुनिया भर के बाजारों में बिकवाली

आज शेयर बाजार के लिए ग्‍लोबल संकेत बेहद कमजोर हैं. आज के कारोबार में प्रमुख एशियाई बाजारों में बिकवाली देखने को मिल रही है. आज GIFT NIFTY में 4 फीसदी गिरावट है तो निक्‍केई 225 में 6.93 फीसदी गिरावट देखने को मिल रही है. स्‍ट्रेट टाइम्‍स में 7.11 फीसदी गिरावट है तो हैंगसेंग करीब 9.84 फीसदी कमजोर हुआ है. ताइवान वेटेड में 9.68 फीसदी कमजोरी है तो कोस्‍पी करीब 4.80 फीसदी टूटकर ट्रेड कर रहा है. जबकि शंघाई कंपोजिट में 6.13 फीसदी गिरावट है. 

Also Read : SBI के स्‍टॉक पर UBS ने Sell की जगह न्‍यूट्रल की रेटिंग, 12 महीनों के लिए 840 रुपये दिया टारगेट प्राइस

इसके पहले शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट देखने को मिली थी. शुक्रवार को Dow Jones Industrial में 2231 अंकों या 5.50 फीसदी की तेजी रही और यह 38,314.86 के लेवल पर बंद हुआ. NASDAQ Composite में 963 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है और यह 15,587.79 के लेवल पर बंद हुआ. जबकि S&P 500 इंडेक्‍स में 322 अंकों की गिरावट देखरने को मिली और यह 5,074.08 के लेवल पर बंद हुआ. 

Investors Wealth stock Market Crash