scorecardresearch

TCS: आईटी शेयर 3800 रु के पार जाएगा या 3000 रु के नीचे, Buy or Sell or Hold?

Buy or Sell TCS: टाटा कंसल्‍टेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 2.5 फीसदी टूटकर 3220 रुपये तक कमजोर हुआ.

Buy or Sell TCS: टाटा कंसल्‍टेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 2.5 फीसदी टूटकर 3220 रुपये तक कमजोर हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
TCS: आईटी शेयर 3800 रु के पार जाएगा या 3000 रु के नीचे, Buy or Sell or Hold?

TCS Stock Price: तिमाही नतीजों के बाद आईटी दिग्‍गज टाटा कंसल्‍टेंसी में गिरावट देखने को मिल रही है.

Stock Strategy in TCS: दिसंबर तिमाही में बेहतर नतीजों के बाद भी आईटी सेक्‍टर के दिग्‍गज शेयर टाटा कंसल्‍टेंसी (TCS) में गिरावट देखने को मिल रही है. आज शेयर करीब 2.5 फीसदी टूटकर 3220 रुपये तक कमजोर हुआ. जबकि सोमवार को नतीजों के पहले शेयर 3247 रुपये पर बंद हुआ था. TCS का कंसो रेवेन्‍यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रहा है. वहीं मुनाफा 11 फीसदी बढ़ गया. हालांकि बाजार को ये नतीजे उम्‍मीद से कमजोर लगे. अब नतीजों के बाद निवेशकों को स्‍टॉक स्‍ट्रैटेजी क्‍या रखनी चाहिए.

3810 रुपये तक जा सकता है भाव

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल IT शेयर TCS को लेकर पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने शेयर में 3810 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस के लिहाज से इसमें 15 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न लि सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि रेट हाइक, स्‍लो इकोनॉमिक ग्रोथ, जियो पॉलिटिकल टेंशन जैसे फैक्‍टर्स के चलते मैक्रो एन्‍वायरमेंट पर उल्‍टा असर हुआ है. आईटी स्‍पेंडिंग को लेकर चिंता बढ़ी है. हालांकि TCS इन चुनौतियों से निपटने में सक्षम दिख रहा है. ऑर्डरबुक मजबूत हैं. इंडस्‍ट्री में आग्रे ग्रोथ आती है तो कंपनी को अपने बिग साइज का फायदा मिलेगा.

Advertisment

ब्रोकरेज का कहना है कि ओवरआल डिमाड एन्‍वायरमेंट पर मैनेजमेंट कमेंट्री से यह संकेत मिलता है कि नियर टर्म में कुछ दबाव रह सकता है, लेकिन पाइपलाइन में लंबी डील रहने से आगे का रास्‍ता बेहतर दिख रहा है. मिड से लॉन्‍ग टर्म में कंपनी अपनी मजबूत ग्रोथ जारी रख सकती है.

Titan Company: झुनझुनवाला के इस शेयर में दिख रहा है दम, 3000 रुपये के भी पार जाएगा भाव

स्‍टॉक पर अंडरवेट रेटिंग

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने TCS के शेयर पर अंडरवेट रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3000 रुपये रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का बुक टु बिल में गिरावट है और नेट हायरिंग में भी कमजोरी है. डील हासिल करने में नरमी आई हैहै, स्‍टॉक प्रीकोविड लेवल की तुलना में अभी भी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.

Stock Market Budget 2023: बाजार में गिरावट देखकर न लें टेंशन, उठाएं डिस्‍काउंट का फायदा, बजट के बाद रैली का है ट्रेंड

कंपनी के कैसे रहे तिमाही नतीजे

TCS का कंसो रेवेन्‍यू दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19.1 फीसदी बढ़कर 58,229 करोड़ रुपये रहा है. कांस्‍टेंट करेंसी के टर्म में रेवेन्‍यू 13.5 फीसदी बढ़ा है. वहीं कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 10,846 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 9,769 करोड़ के मुकाबले 11 फीसदी अधिक है.

ऑपरेटिंग मार्जिन 0.5 फीसदी घटकर 24.5 फीसदी रह गया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़कर 10,846 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी की ऑर्डर बुक 7.8 बिलियन डॉलर की है और एलटीएम एट्रिशन रेट 21.3 फीसदी है. कंपनी ने 17 जनवरी, 2023 की रिकॉर्ड डेट के साथ 67 रुपये के स्‍पेशल डिविडेंड सहित 75 रुपये प्रति शेयर के कुल डिविडेंड की घोषणा की. इसका भुगतान 3 फरवरी, 2023 तक किया जाएगा.

Stock Market Tcs Stock Market Investment