/financial-express-hindi/media/media_files/yy57tp03SWS84cz7VbTj.jpg)
Tata Consultancy Services Stock Price : देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (TCS) के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज कारोबार में टीसीएस 3 फीसदी मजबूत होकर 4044 रुपये के भाव पर पहुंच गया. गुरूवार को कंपनी ने जून तिमाही के लिए नतीजे जारी किए थे, जो अनुमान के मुताबिक रहे हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट भी कंपनी के स्टॉक पर बुलिश नजर आ रहे हें. ज्यादातर ने स्टॉक पर रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों बढ़ा दिए हैं. टीसीएस का फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर करीब 9 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है. टीसीएस का शेयर इस साल 6 फीसदी और एक साल में 24 फीसदी बढ़ चुका है.
Reliance Jio IPO : साल 2025 में आ सकता है रिलायंस जियो का आईपीओ, वैल्युएशन पर जेफरीज ने क्या कहा
शेयर में 20% तक तेजी का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने TCS के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 4660 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. यह गुरूवार के बंद भाव 3902 रुपये की तुलना में 20 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि अपने बिग साइज, बड़े ऑर्डर बुक और लंबी अवधि के ऑर्डर और पोर्टफोलियो के एक्सपोजर को देखते हुए, टीसीएस मौजूदा मैक्रो एन्वायरमेंट का सामना करने के लिए अच्छी स्थिति में है. अपनी मजबूत मार्केट लीडरशिप पोजिशन और बेस्ट कैटेगरी के एग्जीक्यूशन के कारण, कंपनी अपनी इंडस्ट्री-लीडिंग मार्जिन को बनाए रखने और बेहतर रिटर्न रेश्यो प्रदर्शित करने में सक्षम रही है.
ब्रोकरेज हाउस B&K Securities ने भी TCS के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 4694 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. यह कल के बंद भाव की तुलना में करीब 20 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि FY24-26E में डॉलर के टर्म में रेवेन्यू में 7.7 फीसदी और PAT में 11.5 फीसदी CAGR के साथ टियर-I आईटी सेक्टर में TCS हमारी पहली पसंद है. हम FY25/26E के लिए 25.7 फीसदी और 25.9 फीसदी का EBIT मार्जिन देख रहे हैं, जबकि FY24 में यह 24.2 फीसदी और 1QFY25 में 24.7 फीसदी था. मौजूदा बाजार मूल्य पर, स्टॉक 142.9/156.5 रुपये FY25/26E EPS के 27/25 मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. ग्रोथ और मार्जिन दोनों को मात देने के लिए, ब्रोकरेज ने FY25/26E EPS अनुमानों को 3 फीसदी और 2 फीसदी तक अपग्रेड किया है.
इनके अलावा घरेलू ब्रोकरेज हाउस निर्मल बंग ने भी TCS के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 4592 रुपये टारगेट प्राइस रखा है जो करंट प्राइस से 17 फीसदी ज्यादा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने TCS के शेयर पर ADD रेटिंग दी है और 4330 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
निवेश के लिए ब्रोकरेज ने दिया मॉडल पोर्टफोलियो, लिस्ट में 8 लार्जकैप और 6 मिडकैप स्टॉक
ग्लोबल ब्रोकरेज का TCS पर व्यू
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने TCS पर रेटिंग अपग्रेड कर Buy कर दिया है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 4030 रुपये से बढ़ाकर 4615 रुपये कर दिया है.
ब्रोकरेज हाउस UBS ने TCS पर Buy रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस 4600 रुपये रखा है.
ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने TCS पर Buy रेटिंग बनाए रखी है और 4800 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने TCS के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट 4600 रुपये प्रति शेयर रखा है.
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी TCS के शेयर पर Buy रेटिंग बरकरार रखी है और 4007 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.
ब्रोकरेज हाउस Citi ने TCS पर Sell रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3645 रुपये दिया है.
मोदी के पीएम बनने के बाद इन म्यूचुअल फंड स्कीम ने किया कमाल, 920% तक रिटर्न, 6 गुना बढ़ी इंडस्ट्री
कैसे रहे तिमाही नतीजे
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस का फाइनेंशियल ईयर 2025 की जून तिमाही में मुनाफा (TCS Profit) सालाना आधार पर 8.7 फीसदी बढ़कर 12,040 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान अवधि में टीसीएस का मुनाफा 11,074 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि तिमाही आधार पर मुनाफा घटा है. कंपनी ने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का एलान किया है. जून तिमाही में टीसीएस का ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 5.4 फीसदी बढ़कर 62,613 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी का EBIT मार्जिन या ऑपरेटिंग मार्जिन Q1 के लिए 24.7 फीसदी तक सीमित हो गया, इसमें पिछली तिमाही के 26 फीसदी से 130 बेसिस प्वॉइंट की कमी आई है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)