/financial-express-hindi/media/media_files/ezmJUoGXCS7omKxMRqHv.jpg)
Tech Mahindra Q2 Results : आईटी दिग्गज का मुनाफा घटा, लेकिन डील्स और रेवेन्यू में मजबूती. (File Photo : Reuters)
Tech Mahindra Q2 Results : आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी टेक महिंद्रा लिमिटेड ने सितंबर तिमाही (Q2FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी का नेट प्रॉफिट 4.44% घटकर 1,194.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह 1,250 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी के रेवेन्यू में सुधार देखने को मिला और यह बढ़कर 13,995 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों के लिए 15 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है.
रेवेन्यू बढ़ा, लेकिन मुनाफे पर दबाव
टेक महिंद्रा के मंगलवार को घोषित वित्तीय नतीजों के मुताबिक, टेक महिंद्रा का रेवेन्यू पिछले साल के 13,313 करोड़ रुपये से बढ़कर इस बार 13,995 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि, बढ़ते खर्च और विदेशी बाजारों में कमजोरी की वजह से नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज हुई. कंपनी का टैक्स के बाद मुनाफा पिछले तिमाही के 1,141 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा है, जो यह दर्शाता है कि धीरे-धीरे रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं.
Also read : Adani-Google Partnership: गूगल और अडानी मिलकर खोलेंगे देश का सबसे बड़ा AI डेटा सेंटर, पीएम मोदी ने जताई खुशी
अमेरिकी रेवेन्यू घटी, लेकिन डील्स में इजाफा
कंपनी के एमडी और सीईओ मोहित जोशी ने कहा, “अमेरिका में रेवेन्यू में करीब 2% की गिरावट आई है, जिसका मुख्य कारण अंतरराष्ट्रीय आर्थिक अनिश्चितता है.” उन्होंने बताया कि कम्युनिकेशन वर्टिकल में भी 2.5% की कमी देखी गई है, लेकिन मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 5.2% और बैंकिंग-फाइनेंशियल सर्विसेज में 6.5% की बढ़त दर्ज की गई है.
जोशी ने आगे कहा, “हमारी नई डील्स 816 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई हैं, जो पिछली तिमाही की तुलना में 57% की बढ़ोतरी है. यह हमारे क्लाइंट्स के भरोसे और विविध क्षेत्रों में विस्तार को दर्शाता है.”
प्रॉफिटेबिलिटी में लगातार सुधार
टेक महिंद्रा के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) रोहित आनंद ने बताया, “यह लगातार आठवां क्वार्टर है जब कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार हुआ है.” उन्होंने कहा कि इस तिमाही के बेहतर नतीजों की वजह प्रोडक्टिविटी में सुधार और करेंसी के अनुकूल रुझान रहे हैं.
कंपनी का प्री-टैक्स प्रॉफिट मार्जिन 12.1% तक पहुंच गया, जो साल-दर-साल आधार पर 2.54% की बढ़त दिखाता है. इससे यह साफ है कि कंपनी ऑपरेशनल एफिशिएंसी पर जोर दे रही है.
Also read : SBI, Tata, UTI समेत कई फंड हाउस ने सिल्वर ETF FoF में बंद किया नया निवेश, क्या है वजह, किन पर होगा असर
अंतरिम डिविडेंड और रिकॉर्ड डेट
टेक महिंद्रा के बोर्ड ने शेयरधारकों के लिए 15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (5 रुपये फेस वैल्यू) यानी 300% का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. कंपनी ने 21 अक्टूबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यानी इस तारीख तक कंपनी के शेयरधारक बनने वालों को डिविडेंड का लाभ मिलेगा. कंपनी यह राशि 12 नवंबर 2025 तक भुगतान कर देगी.
कंपनी के शेयर मंगलवार को बीएसई पर 1.19% की तेजी के साथ 1,468.15 रुपये पर बंद हुए, जबकि सेंसेक्स में 0.36% की गिरावट दर्ज की गई.
एम्प्लॉई बेस में मामूली कमी, हायरिंग जारी
सितंबर 2025 तक कंपनी के कर्मचारियों की संख्या घटकर 1.52 लाख रह गई, जो पिछले साल की तुलना में 1,559 की कमी दर्शाती है. इस पर मोहित जोशी ने कहा, “यह सिर्फ एक मामूली कमी है. हम उन जगहों पर हायरिंग जारी रखे हुए हैं जहां ग्रोथ की संभावना है.”
उन्होंने आगे बताया कि अमेरिका के एच1-बी वीजा नियमों के असर को लेकर कोई बड़ी चिंता नहीं है, क्योंकि कंपनी की अमेरिकी वर्कफोर्स में सिर्फ 1% ही एच1-बी वीजा धारक हैं. इसलिए इसका असर बहुत सीमित रहेगा.
Also read : बरसों से बंद बैंक खाते में पड़े हैं पैसे? UDGAM पोर्टल से करें चेक, ये है स्टेप-बाय-स्टेप तरीका
भविष्य के लिए क्या हैं उम्मीदें
जोशी ने कहा, “हम मानते हैं कि आने वाले महीनों में अंतरराष्ट्रीय आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे स्थिर होगी, लेकिन अभी यह स्थिति काफी नाजुक है. डिस्क्रेशनरी खर्च सीमित है. उम्मीद है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में ग्रोथ देखने को मिलेगी.”
कंपनी की मजबूत डील पाइपलाइन और सेक्टरल विविधता इसे आने वाले समय में बेहतर स्थिति में रख सकती है.