scorecardresearch

Titan Company : इस मल्टीबैगर स्टॉक में 25% मिल सकता है रिटर्न, म्यूचुअल फंड से लेकर विदेशी निवेशकों तक को है पसंद

Titan Company Stock Outlook : मल्टीबैगर स्टॉक में टॉप पोजीशन पर बैठे टाइटन कंपनी के शेयरों में बीते 1 साल में बहुत ही मामूली हलचल रही है, यहां तक कि इस साल यह शेयर निगेटिव जोन में है.

Titan Company Stock Outlook : मल्टीबैगर स्टॉक में टॉप पोजीशन पर बैठे टाइटन कंपनी के शेयरों में बीते 1 साल में बहुत ही मामूली हलचल रही है, यहां तक कि इस साल यह शेयर निगेटिव जोन में है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Titan Company, टाइटन कंपनी, टाइटन कंपनी स्टॉक प्राइस, Buy Titan Company, Titan Share Price Today, Rekha Jhunjhunwala, Rakesh Jhunjhunwala

Buy Titan Company : टाइटन कंपनी का FY25 में दूसरी तिमाही का प्रदर्शन ज्‍वैलरी बिजनेस में सुधार के कारण उम्मीदों से बेहतर रहा. (Pixabay)

Titan Company Stock Price : मल्टीबैगर स्टॉक में टॉप पोजीशन पर बैठे टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयरों में बीते 1 साल में बहुत ही मामूली हलचल रही है, यहां तक कि इस साल यह शेयर निगेटिव जोन में है. लेकिन बहुत जल्द स्टॉक पर यह दबाव खत्म होने वाला है. कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 की दूसरी तिमाही के लिए जो बिजनेस अपडेट जारी किए हैं, उससे कंपनी का आउटलुक एक बार फिर मजबूत होता दिख रहा है. ब्रोकरेज हाउस Antique ब्रोकिंग ने Titan Company में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 4485 रुपये रखा है. करंट प्राइस 3577 रुपये है, इस लिहाज से यह मल्टीबैगर स्टॉक 25% रिटर्न दे सकता है. 

Stocks to Buy : बाजार से चाहिए फटाफट मुनाफा? 1 महीने में 15 से 17% रिटर्न पाने का मौका, ब्रेकआउट के बाद तेजी के मूड में ये 3 स्टॉक

ज्‍वैलरी बिजनेस में सुधार

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस Antique ब्रोकिंग का कहना है कि टाइटन कंपनी का FY25 में दूसरी तिमाही का प्रदर्शन ज्‍वैलरी बिजनेस में सुधार के कारण उम्मीदों से बेहतर रहा. ज्‍वैलरी बिजनेस में 26 फीसदी की ग्रोथ के कारण स्टैंडअलोन रेवेन्‍यू 25 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है. पहली तिमाही में कमजोर प्रदर्शन के बाद, गोल्‍ड इंपोर्ट पर कस्‍टम ड्यूटी में कटौती (15% से 6%) के बाद कंज्‍यूमर डिमांड में बढ़ोतरी के कारण ज्‍वैलरी बिजनेस में सुधार देखा गया. ब्रोकरेज के अनुसार डिमांड में कुछ बढ़ोतरी को 1Q से दबी हुई मांग को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. प्राइस में अनिश्चितता के बीच सॉलिटेयर सेगमेंट में गिरावट के कारण बिक्री प्रभावित हुई (डबल डिजिट से कम ग्रोथ). 

SIP Champion : SBI की इस स्‍कीम ने 5000 रुपये की एसआईपी को बना दिया 3 करोड़, हर फेज में रिटर्न देने का सॉलिड रिकॉर्ड

उभरते बिजनेस में ग्रोथ

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हायर गोल्‍ड (प्‍लेन) सेल्‍स और स्‍टडेड ज्‍वैलरी का कम योगदान तिमाही के दौरान प्रॉफिटेबिलिटी को प्रभावित कर सकता है. सभी ब्रांड में एनालॉग और प्रीमियमाइजेशन में 25 फीसदी की ग्रोथ से घड़ियों और पहनने योग्य वस्तुओं के रेवेन्‍यू में 19 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. आईकेयर बिजनेस का प्रदर्शन नरम बना हुआ है. उभरते बिजनेस में 14 फीसदी की ग्रोथ हुई, तनीरा और सुगंध और फैशन सेग्‍मेंट में 11 फीसदी और 17 फीसदी की ग्रोथ हुई. कैरेटलेन का रेवेन्‍यू 28 फीसदी बढ़ा है. सभी ब्रांड में स्टोर का विस्तार मजबूत बना हुआ है. अलग अलग कैटेगरीज में अपने मजबूत ब्रांड प्रभुत्व, बेहतर एग्‍जीक्‍यूशन के साथ टाइटन कंपनी को प्रतिस्पर्धा से लड़ने और लंबी अवधि में मजबूत प्रदर्शन देने में सक्षम होना चाहिए. 

SIP Super Stars : 5 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली 10 इक्विटी स्कीम, 40 से 50% सालाना की दर से बढ़ रहा है पैसा

म्यूचुअल फंड से ​विदेशी निवेशकों तक की पसंद

टाइटन कंपनी का स्टॉक म्यूचुअल फंड, विदेशी निवेशकों से लेकर दिग्गज निवेशकों को भी पसंद है. ट्रेंडलाइन पर दिए गए डाटा के अनुसार इस स्टॉक में म्यूचुअल ुंड की हिस्सेदारी जून तिमाही में 5.63 फीसदी थी. जबकि विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 18.21 फीसदी और डीआईआई की हिस्सेदारी 10.9 फीसदी थी. भारत की दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का टाइटन कंपनी प्रमुख स्टॉक है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 47,311,470 स्टॉक शामिल हैं, यानी उनकी 5.3 फीसदी हिस्सेदारी टाइटन कंपनी में है. 

10 साल में 800% रिटर्न देने वाला स्टॉक

Titan Company का रिटर्न देखें तो यह टॉप मल्टीबैगर शेयरों में शामिल है. टाइटन कंपनइ ने बीते 5 साल में 190 फीसदी और 10 साल में 800 फीसदी रिटर्न दिया है. 10 साल में यह 398 रुपये से बढ़कर 3585 रुपये (लेटेस्ट प्राइस) तक पहुंच गया है.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Titan Company Stock Price Buy Titan Company Titan Company