scorecardresearch

UltraTech, India Cements Deal: अल्ट्राटेक सीमेंट को मिली इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण की मंजूरी, कंपटीशन कमीशन ने इस बड़ी डील पर लगाई मुहर

UltraTech, India Cements Acquisition: कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण की इजाजत दे दी है.

UltraTech, India Cements Acquisition: कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने देश की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण की इजाजत दे दी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
UltraTech India Cements acquisition, UltraTech Cement CCI approval, India Cements acquisition details

UltraTech, India Cements Deal: कंपटीशन कमीशन ने अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण की इजाजत दे दी है. (File Photo : Reuters)

CCI approval for Ultratech Cement's acquisition of India Cements: भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण की इजाजत मिल गई है. शुक्रवार को कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने इस डील पर मुहर लगा दी. यह डील दक्षिण भारत में अल्ट्राटेक की उपस्थिति को और मजबूत करेगी. इस अधिग्रहण के तहत अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स के 32.72% शेयर 3,954 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. इसके बाद अब 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी के लिए 3,142.35 करोड़ रुपये का ओपन ऑफर भी पेश किया है.

Also read : Best Return Debt Funds : एफडी को मात देने वाले बेस्ट डेट फंड, 1 साल में 11% से ज्यादा रिटर्न, SBI, HDFC जैसे टॉप AMC की स्कीम शामिल

Advertisment

दक्षिण भारत में और बढ़ेगा दबदबा

अल्ट्राटेक सीमेंट इस डील के पहले से ही भारत की सबसे बड़ी सीमेंट निर्माता कंपनी है. इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण के जरिये उसका दक्षिण भारत के तेजी से बढ़ते सीमेंट बाजार में भी दबदबा काफी बढ़ जाएगा. तमिलनाडु और आस-पास के क्षेत्रों में सीमेंट की मांग को देखते हुए, यह डील कंपनी की रणनीति का अहम हिस्सा है. अल्ट्राटेक की सीमेंट के उत्पादन की मौजूदा क्षमता 154.86 मिलियन टन प्रति वर्ष (MTPA) है, और इसका लक्ष्य इसे 200 MTPA तक पहुंचाना है. इंडिया सीमेंट्स के पास 14.45 MTPA की उत्पादन क्षमता है, जिसमें से 12.95 MTPA दक्षिण भारत में है. यह अल्ट्राटेक को इस क्षेत्र में बाजार की हिस्सेदारी बढ़ाने में मदद करेगा.

Also read : High Return Investment : इस स्कीम ने 5 साल में 3 गुना किए पैसे, लॉन्च से अब तक 4346% एब्सोल्यूट रिटर्न, 1 लाख के हो गए 44 लाख

CCI ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस डील को मंजूरी देने की घोषणा की. CCI ने कहा कि यह डील अल्ट्राटेक द्वारा इंडिया सीमेंट्स के 32.72% इक्विटी शेयर खरीदने की योजना के तहत की गई है. इसके अतिरिक्त, CCI ने अल्ट्राटेक को 26% हिस्सेदारी के लिए ओपन ऑफर लाने की भी मंजूरी दी है.

Also read : Mutual Fund Champions: लार्ज एंड मिड कैप फंड के 11 चैम्पियन, 1 साल में कराई 51% तक कमाई, क्या आपने किया है निवेश?

जून में खरीदे थे 23% शेयर 

इससे पहले जून 2024 में, अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स के 23% शेयर खरीदे थे. यह अधिग्रहण दो ब्लॉक डील्स के माध्यम से किया गया था, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 1,900 करोड़ रुपये थी. अब, इस नई डील के साथ, अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी में और बढ़ोतरी होगी.

Also read : Best Multi Cap Funds in 2024: मल्टी कैप के लिए शानदार रहा यह साल, टॉप 9 फंड्स ने दिया 30% से 38% तक रिटर्न, टॉपर बनी ये स्कीम

अल्ट्राटेक का ग्लोबल विज़न

अल्ट्राटेक सीमेंट भारत की सबसे बड़ी सीमेंट उत्पादक होने के साथ ही साथ दुनिया की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनियों में भी शामिल होने की योजना बना रही है. 200 MTPA की क्षमता का लक्ष्य इसकी इस महत्वाकांक्षा को दर्शाता है. इंडिया सीमेंट्स के अधिग्रहण के जरिए अल्ट्राटेक इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम बढ़ा चुकी है. अल्ट्राटेक और इंडिया सीमेंट्स के बीच यह डील भारतीय सीमेंट उद्योग के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकती है. 

Cement Ultratech Cement Cci India Cements