/financial-express-hindi/media/media_files/2024/12/20/jKcPbJiDstRcGGeLKJA4.jpg)
ICICI Prudential Value Discovery Fund ने अपने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दिए हैं. (Image : Freepik)
High Return Investment in Equity Mutual Fund: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड (ICICI Prudential Value Discovery Fund) एक ऐसी म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो 20 साल से भी ज्यादा वक्त से अपने निवेशकों को लगातार शानदार रिटर्न दे रही है. इस स्कीम ने पिछले 5 साल में अपने इनवेस्टर्स के एकमुश्त निवेश को तीन गुने से ज्यादा कर दिखाया है. वहीं, अगर किसी निवेशक ने इस ओपन एंडेड इक्विटी फंड में लॉन्च वाले ही दिन यानी 16 अगस्त 2004 को 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो उसकी फंड वैल्यू अब तक 44 लाख रुपये से ज्यादा हो चुकी होगी. इस हिसाब से करीब 20 साल में इस स्कीम का एब्सोल्यूट रिटर्न 4346.80% निकलता है, जबकि औसत सालाना रिटर्न (CAGR) 20.5% रहा है. इस स्कीम ने SIP पर भी पिछले 5 साल में 27.04% की दर से एन्युलाइज्ड रिटर्न देकर निवेशकों के पैसों को लगभग डबल कर दिया है.
ICICI प्रू वैल्यू डिस्कवरी फंड का पिछला रिटर्न
ICICI प्रू वैल्यू डिस्कवरी फंड के लॉन्च से अब तक के रिटर्न के आंकड़ों के मुताबिक इस स्कीम के रेगुलर प्लान में 1 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश की मौजूदा फंड वैल्यू इस प्रकार है :
स्कीम में 1 लाख रुपये के लंप सम निवेश की वैल्यू
- 3 साल में : 1,87,399 रुपये (एब्सोल्यूट रिटर्न : 87.40%, CAGR: 23.24%)
- 5 साल में : 3,13,243 रुपये (एब्सोल्यूट रिटर्न : 213.24%, CAGR: 25.62%)
- 10 साल में : 4,25,572 रुपये (एब्सोल्यूट रिटर्न : 325.57%, CAGR: 15.57%)
- लॉन्च (16 अगस्त 2004) से अब तक : 44,46,800 रुपये (एब्सोल्यूट रिटर्न : 4346.80%, CAGR: 20.50%)
Also read : Mutual Fund Champions: लार्ज एंड मिड कैप फंड के 11 चैम्पियन, 1 साल में 51% तक रहा रिटर्न
ICICI प्रू वैल्यू डिस्कवरी फंड का SIP रिटर्न
ICICI प्रू वैल्यू डिस्कवरी फंड ने SIP के जरिये किए गए निवेश पर भी अच्छा खासा रिटर्न दिया है. इस स्कीम में एसआईपी निवेश पर मिलने वाले रिटर्न कैलकुलेशन यहां दिया जा रहा है.
स्कीम में 10 हजार रुपये मंथली SIP की वैल्यू
- 3 साल में फंड वैल्यू : 5,19,671.3 रुपये (5.2 लाख रुपये)
(कुल निवेश : 3.6 लाख रुपये, एन्युलाइज्ड रिटर्न: 25.31%)
- 5 साल में फंड वैल्यू : 11,69,871.70 रुपये (11.7 लाख रुपये)
(कुल निवेश : 6 लाख रुपये, एन्युलाइज्ड रिटर्न: 27.04%)
- 10 साल में फंड वैल्यू : 32,56,115.5 रुपये (32.56 लाख रुपये)
(कुल निवेश : 12 लाख रुपये, एन्युलाइज्ड रिटर्न: 18.95%)
ICICI प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड की खास बातें
ICICI प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड एक वैल्यू फंड है, जो वैल्यू इनवेस्टमेंट फिलॉसफी को फॉलो करता है. इसका मकसद उन शेयरों में निवेश करके बेहतर रिटर्न देना है, जो फंड मैनेजर की राय में फिलहाल अपने वाजिब मूल्य की तुलना में सस्ते मिल रहे हैं. लिहाजा इन स्टॉक्स में आगे चलकर बेहतर रिटर्न मिलने की गुंजाइश रहती है. सेबी के नियमों के तहत वैल्यू फंड के पोर्टफोलियो में इक्विटी निवेश कम से कम 65% होना जरूरी है. हालांकि ICICI प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड की इक्विटी होल्डिंग वास्तव में इससे अधिक ही है.
स्कीम का एसेट एलोकेशन
ताजा आंकड़ों के मुताबिक इस स्कीम की कुल इक्विटी होल्डिंग फिलहाल 84.36% है. 31 अक्टूबर के कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक इस स्कीम के पोर्टफोलियो में लार्ज कैप स्टॉक्स का हिस्सा 85.8% था, जबकि मिड कैप स्टॉक्स में 9.2% और स्मॉल कैप में 5.1% निवेश किया गया था. यानी स्कीम के इक्विटी पोर्टफोलियो में सबसे बड़ी हिस्सेदारी लार्ज कैप की है, जो इसे मजबूती देती है. लेकिन इक्विटी में ज्यादा निवेश और वैल्यू इनवेस्टिंग एप्रोच के साथ जुड़े जोखिम को देखते हुए इस स्कीम को रिस्कोमीटर पर वेरी हाई (Very High) रिस्क लेवल के तहत रखा गया है.
किन निवेशकों के लिए सही है ये स्कीम
ICICI प्रूडेंशियल वैल्यू डिस्कवरी फंड उन लोगों के लिए निवेश का सही विकल्प हो सकता है, जो मार्केट के मैक्रो ट्रेंड के बारे में अच्छी समझ रखते हैं और बेहतर रिटर्न के लिए ज्यादा रिस्क लेने को तैयार हैं. निवेशकों को इस बात के लिए भी तैयार रहना होगा कि वैल्यू इनवेस्टिंग एप्रोच की वजह से उनके निवेश पर शॉर्ट टर्म में नुकसान भी देखने को मिल सकता है, क्योंकि निवेश की यह फिलॉसफी लंबी अवधि में स्टॉक्स की वैल्यू अनलॉक होने का इंतजार करने पर टिकी हुई है. निवेश के एप्रोच के हिसाब से वैल्यू फंड काफी हद तक कॉन्ट्रा फंड जैसे ही होते हैं. इसलिए अगर आपके पोर्टफोलियो में कॉन्ट्रा फंड पहले से मौजूद हैं, तो वैल्यू फंड में निवेश का फैसला करने से पहले ओवरऑल रिस्क पर जरूर विचार कर लें. कुल मिलाकर यह स्कीम उन्हीं निवेशकों के लिए है, जो लंबी अवधि के लिए पैसे लगाने को तैयार हैं और ज्यादा रिस्क लेने की क्षमता रखते हैं.
(डिस्क्लेमर: यह लेख सिर्फ जानकारी के लिए है. किसी भी म्यूचुअल फंड का पिछला प्रदर्शन भविष्य में भी जारी रहने की गारंटी नहीं होती. निवेश से पहले इनवेस्टमेंट एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)